आज के आर्टिकल में आप सभी के समक्ष प्रधानमंत्री जनधन योजना के विषय में विचार विमर्श करेंगे. सभी जनधन खाता धारकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है.
यदि आपका भी खाता पीएम जनधन योजना के तहत खुला हुआ है तो आसानी से ₹10000 तक का लाभ ले सकते हैं.
प्रधानमंत्री जन-धन योजना की घोषणा प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त 2014 को लाल किले से की थी जिसका शुभारम्भ 28 अगस्त 2014 को पूरे देश में किया गया.
यदि लोग बड़ी संख्या में वित्तीय सेवाओं से वंचित रहेंगे तो यह हमारे देश के विकास में बाधा बनेगा.
लोगो को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए इस योजना की आवश्यकता थी ताकि सभी लोग इससे होने वाले लाभ और विकास का हिस्सा बन सकें.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा हर व्यक्ति को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत की गई जिसके तहत जनधन खाते खोलने की प्रक्रिया भी शुरू हुई.
प्रधानमंत्री जन धन योजना का मकसद ऐसे लोगों को बैंक की व्यवस्था से जोड़ना था जिनका पहले से कोई बैंक खाता नहीं खुला हुआ था.
इस योजना के तहत खोले जाने वाले खाते को जीरो बैलेंस से मेंटेन भी किया जा सकता है, साथ ही इस पर दुर्घटना बीमा, ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी, चेक बुक समेत एटीएम कार्ड की भी सुविधा दी जाती है.
अब तक जितने भी जनधन खाते खोले गए हैं उसमें से 53% खाता केवल महिलाओं का है जबकि इन खोले गए कुल खातों में से 59% खाता ग्रामीण और कस्बाई इलाकों के हैं.
प्रधानमंत्री जन-धन योजना क्या है?
प्रधानमंत्री जन-धन योजना वित्तीय समावेशन के लिए एक राष्ट्रीय मिशन है, जिसका उद्देश्य बैंकिंग/बचत, जमा खाता, ऋण, बीमा, पेंशन इत्यादि वित्तीय सेवाओं का लाभ सभी तक पहुँचाना है.
भारत के कोने-कोने तक बैंकिंग सुविधाओं को पहुंचाने में जनधन अकाउंट्स एक बड़ी भूमिका निभा रही है.
जनधन अकाउंट्स को लेकर लोगों के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए सरकार खाताधारकों को फ्री इंश्योरेंस, 10 हजार रुपये तक की ओवरड्रॉफ्ट समेत कई दूसरी सुविधाएं दे रही हैं.
जिसका लाभ देश के कई जरूरतमंद लोग उठा रहे हैं. और तो और मोदी सरकार के एक नए स्कीम के तहत आपको इस योजना के अंतरगर्त मोदी सरकार आपकी घर बैठे कमाई कराएगी।
अगर आंकड़ों की बात करें तो इस योजना के पहले साल में मार्च 2015 तक 14.72 करोड़ अकाउंट खुले थे.
आज इनकी संख्या बढ़कर 44.17 करोड़ हो गई है. इस तरह बीते सात वर्षों में जनधन खातों में तीन गुना ज्यादा इजाफा देखने को मिली है.
क्या है ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी?
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि अगर आपके पास बैंक खाते में जीरो बैलेंस है तब भी आप ₹10000 तक का निकासी जनधन खाते से कर सकते हैं.
ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी का इस्तेमाल कोई भी खाताधारक कर सकता है, परंतु इसके लिए आपके अपने शाखा के बैंक मैनेजर से बात करनी होगी.
अगर बैंक आपको इजाजत देता है तो आप आसानी से ₹10000 की निकासी कर सकते हैं. ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी पर आपको रोजाना के हिसाब से ब्याज चुकाने होंगे.
आपको बता दें कि ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी भी एक प्रकार का लोन ही है. पहले पीएम जनधन खाता में 5,000 रुपये की ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी जनधन खाता धारकों को उपलब्ध कराई जाती थी.
जिसे वर्तमान में बढ़ाकर 10,000 रुपए तक कर दिया गया है. यदि आप चाहते हैं कि आपको मिले ₹10000 तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा तो उसके लिए आपका जनधन खाता कम से कम 6 महीना पुराना होनी चाहिए.
यदि आपका खाता 6 महीने पुरानी नहीं हैं तो ऐसी स्थिति में आपको केवल 2000 रुपए तक की ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी मिलेगी.
जनधन खाते में मिलती है यह सुविधाएं
जीरो बैलेंस अकाउंट की मिलती है सुविधा. जनधन योजना के तहत 10 साल से कम उम्र के बच्चे का खाता भी खुलवाया जा सकता है.
इस योजना के तहत हर व्यक्ति को मिलता रूपे डेबिट कार्ड एटीएम कार्ड पर 2 लाख रुपए का बीमा कवर मिलता है.
इस योजना के तहत 30,000 रुपए का लाइफ इंश्योरेंस कवर और जमा राशि पर ब्याज मिलता है. आपको 10,000 रुपए ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है.
भारत में कहीं भी पैसे आसानी से भेजने की सुविधा. इस अकाउंट को किसी भी बैंक में खोला जा सकता है.
जनधन खाता धारकों के खाते में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत ₹500 समय-समय पर जाता है.
प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
यदि आधार कार्ड/आधार नंबर उपलब्ध है तो किसी अन्य दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं है.
यदि आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है तो उस स्थिति में मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाईसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट तथा नरेगा कार्ड जैसे सरकारी रूप से वैध दस्तावेज में से किसी एक की आवश्यकता होगी.
यदि किसी व्यक्ति के पास कोई भी वैलिड सरकारी दस्तावेज नहीं हैं, लेकिन इसे बैंक द्वारा ‘कम जोखिम’ की श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है तो केंद्र/राज्य सरकार के विभाग द्वारा जारी किए गए पहचान पत्र जिसमे आवेदक की तस्वीर लगी हो तो दस्तावेज को जमा करके बैंक खाता खुलवा सकता है.
यदि आपके पास कोई दस्तावेज नहीं है तो व्यक्ति की सत्यापित तस्वीर के साथ राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी किया गया पत्र के माध्यम से आप बैंक खाता खुलवा सकते हैं.
प्रधानमंत्री जन धन योजना अकाउंट कैसे खोलें?
यदि आप में से किसी का बैंक में खाता नहीं खुला हुआ है तो आसानी से प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत अकाउंट खुलवा सकते हैं.
प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत अकाउंट खुलवाने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को आप को फॉलो करना होगा:
सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा जहाँ जनधन योजना के अंतर्गत अकाउंट खोले जा रहे हो.
बैंक में जाने के बाद आपको बैंक संचालक से योजना से संबंधित जानकारी की हासिल करनी होगी.
सभी जानकारी प्राप्त करने के बाद आपको बैंक कर्मचारी के द्वारा अकाउंट खोलने के लिए फॉर्म दिया जाएगा.
फॉर्म लेने के बाद अब आपको फॉर्म में पूछी गयी पर्सनल डीटेल्स को भर देनी है. सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको फॉर्म के साथ मांगी गई दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अटैच करके फॉर्म को बैंक में जमा कर देना है.
इसके पश्चात बैंक अधिकारी सारी दस्तावेजों को वेरीफाई करने के बाद अकाउंट ओपन कर दिया जाएगा.
अकाउंट खुल जाने के बाद आपको बैंक से पासबुक मिलेगी. पासबुक मिल जाने के बाद आप बैंक संबंधित सभी लेन देन की प्रकिया को पूर्ण कर सकते है.