Cement & Sariya New Rate: घर बनाने का अच्छा मौका जाने नए दाम

यदि आपके द्वारा भी बचाए गए पैसे खुद के घर बनाने के लिए पर्याप्त नहीं है, तो फिर आज का हमारा यह पोस्ट आपके लिए है. जिसे पढ़ने के पश्चात आपकी यह चिंता कोसों दूर हो जाएगी.

आज के इस पोस्ट में हम आप सभी लोगों को इस बारे में जानकारी प्रदान करेंगे कि आप किस प्रकार से कम पैसों में अपना खूबसूरत और मजबूत घर बना सकते हैं.

इसके साथ ही साथ हम इस बात की भी जानकारी आप तक पहुंचाएंगे की, वर्तमान में सरिया और सीमेंट के क्या मूल्य चल रहे हैं?

बहुत खर्च आता है

अब यह बात किसी से छिपी नहीं है, कि इस महंगाई भरे दौर में हर एक वस्तु बहुत ही ज्यादा महंगी हो चुकी है. ऐसे में यदि कोई व्यक्ति स्वयं के घर बनाने का अथवा किसी का विवाह करवाने का संकल्प लेता है तो यह कोई मामूली बात नहीं है.

यदि आप भी स्वयं का घर बनाना चाहते हैं तो फिर आपके लिए कुछ विशेष बातों का ख्याल रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी है. सर्वप्रथम तो यह कार्य बिल्कुल भी सरल नहीं है.

इस कार्य को पूर्ण करने हेतु बहुत सारे पैसों की आवश्यकता पड़ती है. यदि आप खुद का पैसा बचाना चाहते हैं तो आप अभी घर बनाना शुरू कर सकते है, क्यूँकि सरिया और सीमेंट रिकार्डतोड़ सस्ता हुवा हैं.

बहुत सारे ऐसे लोग भी मौजूद है, जो संपूर्ण जीवन पैसों की बचत करते हैं, और इसे एक जमा पूंजी के रूप में परिवर्तित कर देते हैं, और इसका निवेश वह घर बनाने में कर देते हैं. लेकिन कभी-कभी यह भी काफी नहीं होता है. बैंक से होम लोन भी लेने पड़ते हैं.

लेकिन इस बात की भी कोई गारंटी नहीं है कि इतना सब करने के बाद भी घर बनाना संभव हो पाएगा, बहुत सारे लोग तो अपने दोस्त और रिश्तेदारों से कर्ज तक लेते हैं. इतना सब करने के पश्चात कहीं जाकर के घर का निर्माण हो पाता है.

सुनहरा अवसर आ चुका है

यदि हम बताएं कि आपका यह सपना अब कम पैसों में ही पूरा हो सकता है, तो यह बिल्कुल भी अनुचित नहीं होगा. क्योंकि वर्तमान में सरिया और सीमेंट के मूल्यों में काफी गिरावट देखी गई है.

इसका प्रयोग करके आप कम पैसों में ही कंस्ट्रक्शन मैटेरियल को खरीद करके अपने आशियाने को बनाने का काम शुरू कर सकते हैं. इसके साथ ही साथ आप कुछ टिप्स और ट्रिक्स के प्रयोग से भी पैसों की बचत कर सकते हैं.

आपको हम कुछ उपाय नीचे में भी बताएंगे जिसके प्रयोग से आप अपना घर कम पैसों में और बेहतर ढंग से बना सकते हैं, तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है.

कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स के मूल्य में गिरावट क्यों आई?

अब सभी लोगों के मन मस्तिष्क में यह प्रश्न स्वाभाविक रूप से उठ रहा होगा कि, जहां पर इस महंगाई भरे दौर में छोटी से छोटी वस्तु भी इतनी महंगी हो चुकी है. वँहा पर कंस्ट्रक्शन मैटेरियल जैसे इतने भारी भरकम सामान सस्ते कैसे हो सकते हैं?

तो हम आपको इसका उत्तर प्रदान करते हुए बता दे कि अभी हाल फिलहाल में ही बरसात की समयावधि समाप्त हुई है, और सर्दियों का समय शुरू हुआ है.

बरसात के समय में देश के बहुत सारे क्षेत्रों में भारी वर्षा हो रही थी. वर्षा में निर्माण कार्य को कर पाना बहुत ही ज्यादा कठिन था, इस वजह से इसकी रफ्तार बहुत ही ज्यादा धीमी हो गई थी.

जिसका प्रभाव कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स की डिमांड पर पड़ा. इसी कारन सरिया और सीमेंट का भाव औंधे मुँह गिरा है. जिसे आप यँहा देख सकते हैं.

अब जब कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स के डिमांड ही कम हो चुके हैं तो इसके मूल्य का कम होना स्वाभाविक है.

एक अन्य कारण यह भी है कि इसी समय में बहुत सारे बड़े-बड़े त्यौहार भी आ रहे थे जैसे कि दिवाली छठ पूजा इत्यादि. जो कि लोगों को स्वयं में अस्त व्यस्त रखने हेतु जिम्मेदार थे.

तो लोगों के पास कंस्ट्रक्शन कार्य करने हेतु पर्याप्त समय नहीं था. इस वजह से कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स के मूल्यों में गिरावट देखी गई.

Kamdhenu Saria Price

8mm Kamdhenu Saria Price Rs. 79

10mm Kamdhenu Saria Price Rs. 79

12mm Kamdhenu Saria Price Rs. 77

16mm Kamdhenu Saria Price Rs. 78

20mm Kamdhenu Saria Price Rs. 78

25mm Kamdhenu Saria Price Rs. 78

Today Tata Saria Price

Tata Saria Price 8mm Today Rs. 104

Tata Saria Price 10mm Today Rs. 104

Tata Saria Price 12mm Today Rs. 101

Tata Saria Price 16mm Today Rs. 102

Tata Saria Price 20mm Today Rs. 102

Tata Saria Price 25mm Today Rs. 102

थोड़ी अन्य जानकारियां भी आवश्यक है

ज्यादातर लोगों के द्वारा अक्सर घर बनाने के लिए परहेज किया जाता है, क्योंकि उनके पास पर्याप्त धन नहीं होते हैं, लेकिन अब ऐसे परहेज करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है.

क्योंकि सरिया सीमेंट के साथ ही साथ अन्य कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स के मूल्यों में भी साफ तौर से कमी देखी जा सकती है. अभी हाल फिलहाल में मोरंग बालू के मूल्य ₹65000 से लेकर के ₹70000 के हिसाब से चल रहा है.

इसके अलावा यदि बात की जाए भाड़े की तो उसका दर भी बढ़ता ही चला जा रहा है, जो इसके मूल्य में परिवर्तन करने हेतु जिम्मेदार है.

सीमेंट के मूल्य जाने

हमने नीचे में कुछ ब्रांडेड सीमेंट कंपनियों के नाम उल्लेखित किए हैं, इसके साथ ही साथ हमने उनके ब्रांड ग्रेट तथा मूल्यों का भी उल्लेख प्रदान किया है.

Ultratech Cement 53 Grade OPC Rs. 430

Ambuja Cement 53 Grade OPC Rs. 420

ACC Cement 53 Grade OPC Rs. 385

Birla Cement 53 Grade OPC Rs. 440

JK Lakshmi Cement 53 Grade OPC Rs. 390

Dalmia Cement 53 Grade OPC Rs. 450

Jaypee Cement 53 Grade OPC Rs. 380

Shree Cement 53 Grade OPC Rs. 330

Banger Cement 53 Grade OPC Rs. 340

Coromandel Cement 53 Grade OPC Rs. 430

Priya Cement 53 Grade OPC Rs. 400

Ramco Cement 53 Grade OPC Rs. 430

Sanghi Cement 53 Grade OPC Rs. 400

Hathi Cement 53 Grade OPC Rs. 350

इस प्रकार बचाए पैसे

यदि आप चाहते हैं कि कंस्ट्रक्शन जैसे महंगा कार्य में भी आप पैसों की बचत करें, तो यह पूरी तरह से संभव है. इसके लिए आपको कुछ विशेष बातों का ख्याल रखना है.

जैसे कि घर बनाने से पूर्व एक संतोषजनक प्रारूप तैयार कर ले. जिससे आपको इस बात का अनुमान हो जायेगा की आप कितने रुपए खर्च करेंगे?

यदि आप यह कार्य नहीं करते हैं, तो फिर आपको शायद पैसों की कमी होने के कारण कंस्ट्रक्शन कार्य को बीच में ही रोकना पड़ सकता है.

जिसके परिणाम स्वरुप जब दोबारा से आपका कंस्ट्रक्शन कार्य प्रारंभ करेंगे तो फिर आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे.

इसके साथ ही साथ जो मैटेरियल्स खराब हो जाएंगे उसका नुकसान भी अलग ही होगा, जिसे आप को दोबारा से खरीदना पड़ सकता है, क्योंकि उसका उपयोग नहीं किया गया था.

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में हमने सरिया और सीमेंट से जुड़ी सारी आवश्यक जानकारियां आप सभी लोगों के समक्ष प्रस्तुत की है. हमें आशा है कि हमारा यह प्रयास आपको बहुत ज्यादा पसंद आया होगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top