PM Mudra Loan: खुद का बिजनेस, बिना गारंटी मिल जाएगा 10 लाख रूपए लोन

अगर आप भी लोन लेना चाहते हैं तो फिर आपके लिए पीएम मुद्रा लोन योजना सर्वोत्तम सिद्ध होगा. किंतु इस से लोन प्राप्त करने हेतु यह सर्वप्रथम बेहद ज्यादा आवश्यक है कि आप इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी का विवरण अपने पास एकत्रित कर ले.

आज यह पोस्ट में हम आप सभी लोगों के साथ पीएम मुद्रा लोन योजना से संबंधित हर एक बात विस्तार पूर्वक साझा करने वाले हैं.

हम जानने का प्रयास करेंगे कि यह लोन किन्हें दिया जाएगा? इसके साथ ही साथ इस लोन में कितने प्रतिशत तक का ब्याज देना पड़ता है?

पीएम मुद्रा लोन योजना क्या है?

पीएम मुद्र लोन योजना सरकार के द्वारा लाई गई एक योजना है. इस योजना के अंतर्गत सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर में वृद्धि करने के लिए लोन उपलब्ध करवाती है.

छोटे दुकानदार, फल, फूड प्रोसेसिंग यूनिट जैसे छोटे उद्योग के लिए इस योजना के तहत लोन लोग आसानी से ले सकते हैं.

पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत लोन ले करके अपने बिजनेस को भी शुरू कर सकते हैं, किंतु इस स्थिति में व्यक्ति के द्वारा प्रारंभ किए जाने वाला व्यवसाय प्रारूप संतोष पूर्ण होना चाहिए।

तभी उसे इस योजना के तहत लोन प्रदान किया जाएगा. यदि आप पीएम मुद्रा लोन के लिए यंहा से ऑनलाइन अप्लाई करते है तो आप को तुरंत मिलेगा 5 लाख रूपए।

युवाओं में प्रोत्साहन बढ़ेगा

हमारे देश में युवाओं में स्टार्टअप बिजनेस तथा स्वरोजगार के प्रति प्रोत्साहन के लिए भी यह योजना सहायक सिद्ध होगी. सरकार इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में नॉन-कॉरपोरेट, छोटे उद्यमों को प्रारंभ करने के लिए तथा विस्तार के लिए 1000000 रुपए तक का लोन प्रदान कर रही है.

इस योजना के अंतर्गत 7 साल में सरकार ने 20.9 लाख करोड़ रुपए लोन के स्वरूप में बांट दिए हैं. यह जानकारी एक RTI में सामने आई है.

जब देश के युवाओं के द्वारा स्टार्टअप बिजनेस प्रारंभ किए जाएंगे तो फिर ऐसे में देश में रोजगार के अवसर में भी वृद्धि देखने को मिलेगी.

बैंकों की तुलना में कम NPA

इसकी सर्वोत्तम बात तो यही है कि साल में इस स्कीम के अंतर्गत लोन केवल 3.38% ही कुल NPA रहा है. बैंकिंग सेक्टर में होने वाले कुल NPA की दर  5.97% है. इस योजना के अंतर्गत 1000000 रुपए तक का लोन बेहद सरलता पूर्वक प्राप्त किया जा सकता है.

और इसकी एक अन्य सर्वोत्तम बात तो यह है कि इसमें ब्याज दर भी बहुत ही ज्यादा कम है. यदि आप समय पर लोन चुकता कर देते हैं तो आपको इसमें किसी भी तरह से कोई इंटरेस्ट नहीं देना होगा.

कितने प्रकार के लोन हैं?

मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत प्राप्त होने वाले लोन को मुख्य रूप से तीन वर्गों में विभाजित किया गया है, आवेदन कर्ता अपने आवश्यकता तथा सहजता अनुसार इन तीन लोन में से किसी एक का चयन कर सकता है. इन लोन का विवरण हमने नीचे में विस्तारपूर्वक उल्लेखित किया है-

शिशु लोन – यदि कोई व्यक्ति शिशु लोन प्राप्ति हेतु आवेदन करता है, तो फिर उसे ₹50000 तक का लोन प्राप्त हो सकता है. इस लोन को प्राप्त करने हेतु किसी भी तरह से कोई भी गारंटर प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है.

किशोर लोन – आवेदन कर्ता यदि किशोर लोन प्राप्ति हेतु अप्लाई करता है, तो फिर उसे इस लोन के तहत ₹50000 से लेकर के ₹500000 तक का लोन बिना किसी गारंटर के प्रदान कर दिया जाता है.

तरुण लोन – यदि बात की जाए तरुण लोन की तो यह लोन इस योजना के तहत प्रदान किया जाने वाला सबसे बड़ा लोन है, और इसमें व्यक्ति ₹500000 से लेकर के ₹1000000 तक का लोन प्राप्त कर सकता है.

कितने प्रतिशत का ब्याज देना पड़ेगा?

यदि आप भी इस योजना के तहत प्राप्त होने वाले लोन के ऊपर लिए जाने वाले ब्याज के विषय में जानना चाहते हैं, तो फिर हम आपको बता दें कि यह पूरी तरह से उस बैंक पर निर्भर करता है, जिस बैंक में आपने लोन प्राप्ति हेतु अप्लाई किया है.

केंद्र सरकार की ओर से कुछ बैंकों को सूचीबद्ध किया गया है. सभी इच्छुक व्यक्ति इन बैंकों में से किसी एक बैंक में जाकर के आसानी से अप्लाई कर सकते हैं. और अप्लाई करते समय यदि आप केंद्र सरकार के नए स्किम में 4500 रुपये देते है तो आप को तुरंत 10 लाख का लोन प्राप्त हो सकता है.

सामान्य रूप से इस योजना के तहत ब्याज दर 9% से लेकर के 12% तक निर्धारित किया गया है. किंतु यह पूर्णता उसी बैंक पर निर्भर करता है जिस बैंक से आपने लोन प्राप्ति हेतु अप्लाई किया है, कि वह कितने प्रतिशत तक का ब्याज आपसे लेगा. 

इस लोन से जुड़ी कुछ अन्य आवश्यक बातें

पीएम मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत छोटे दुकानदार, फल, फूड प्रोसेसिंग यूनिट जैसे छोटे छोटे उद्योग के लिए लोन की सुविधा प्रदान की जाती है. इस योजना के अंतर्गत लोन के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने बहुत ही ज्यादा जरूरी है.

जिसमें मुख्य रुप से आधार कार्ड, पैन कार्ड, रजिस्ट्रेशन प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो तथा बिजनस सर्टिफिकेट सम्मिलित है. यदि आप मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो फिर आपने किसी भी नजदीकी बैंक में जाना होगा.

किंतु स्मरण रहे कि आप उन्हीं बैंक ब्रांच में जाए जिन्हें केंद्र सरकार के द्वारा सूचीबद्ध किया गया है. कई बैंकों ने मुद्रा लोन योजना के आवेदन के लिए तो ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध करवा दी है.

यदि आप चाहे तो आप www.mudra.org.in के प्रयोग से इसमें विजिट करके ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

क्या कोई प्रोसेसिंग चार्ज देना पड़ेगा?

यदि बात की जाए प्रोसेसिंग चार्ज की तो मुख्य रूप से अक्सर लोन प्राप्ति हेतु प्रोसेसिंग चार्ज देना होता है, लेकिन आप पीएम मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत यदि लोन चाहते हैं, और अप्लाई करते हैं तो आपको किसी भी तरह से कोई भी प्रोसेस चार्ज नहीं देना होगा.

यदि आप इस योजना के तहत अप्लाई कर रहे हैं, और आपसे किसी भी तरह से कोई भी प्रोसेसिंग चार्ज लिया जा रहा है. तो फिर आपको यह बिल्कुल भी नहीं देना है.

अभी हाल फिलहाल में ही सोशल मीडिया पर एक लेटर भी बहुत ही तेजी से सुर्खियों में आया था. जिसमें ₹4500 प्रदान करने के पश्चात इस योजना के तहत ₹1000000 का लोन प्रदान करने की बात कही गई थी, लेकिन यह पूरी तरह से झूठ था.

निष्कर्ष 

आपके पोस्ट में हमने आप सभी लोगों के समक्ष पीएम मुद्रा लोन योजना से संबंधित सारी आवश्यक जानकारियां प्रस्तुत कर की है, हमें आशा है कि हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई यह सभी जानकारियां लोन प्राप्त हेतु सहायता प्रदान करेगी.

Leave a Comment