शादियों का सीजन प्रारंभ हो चुका है और ऐसे में खरीदारी ना हो ऐसा संभव थोड़ी ना हैं. शादियों के सीजन में सर्वाधिक खरीदारी की जाती है.
क्योंकि इस शादियों के सीजन में प्रत्येक व्यक्ति सुंदर और आकर्षक दिखना चाहता है. ऐसे में तरह-तरह के सौंदर्य उत्पादन तथा आकर्षक दिखने की वस्तुओं की खरीददारी की जाती है.
इन वस्तुओं में यदि सर्वाधिक खरीदे जाने वाली वस्तुओं की बात की जाए तो इनमें स्वर्ण आभूषण तथा चांदी है.
सोना चांदी के मूल्य में उतार-चढ़ाव लगा है
जब भी आभूषणों की बात आती है, तो इनमें ज्यादा तवज्जो सोने को ही दिया जाता है. क्योंकि यह न केवल मूल्यवान होती है, अपितु दिखने में भी आकर्षक और मनमोहक होती है.
किंतु जितना ज्यादा शौक से लोग इन्हें धारण करना पसंद करते हैं, उतना ही इन के मूल्यों में ऊंच-नीच देखने को मिलता है.
मूल्यों के इस उतार-चढ़ाव में आभूषणों की खरीदारी करना कोई मामूली बात नहीं है, खास अवसर को देखकर ही इसकी खरीदारी करनी चाहिए.
जिससे कि ज्यादा पैसे भी ना लगे और स्वर्ण भी सफलतापूर्वक खरीदा जा सके, क्योंकि इस शादियों के सीजन में आभूषणों को खरीदना बहुत ही ज्यादा आम बात है.
फिर शादियों की सीज़न आने वाली है, और नए साल के अपडेट के अनुसार सोना इस साल 61 हज़ार रूपए के पर जाएगी।
कितने रुपए की उतार चढ़ाव हुई है?
आज स्वर्ण तथा चांदी के मूल्य में उतार-चढ़ाव साफ तौर से देखा जा सकता है, स्वर्ण तथा चांदी के मूल्यों में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं. भारत में आज 22 कैरेट 10 ग्राम स्वर्ण का मूल्य ₹49600 है.
वहीं यदि कुछ बीते दिनों के रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए, तो यह ₹49400 के भाव पर ही टिके हुए थे. अर्थात दाम ज्यादा परिवर्तित नहीं हुए हैं. वहीं 22 कैरेट सोने का मूल्य ₹54100 प्रति 10 ग्राम के हिसाब से है.
बीते कुछ दिनों में 22 कैरेट स्वर्ण का मूल्य ₹54100 अर्थात स्थिर ही रहे हैं.
लखनऊ में 22 कैरेट तथा 24 कैरेट स्वर्ण का मूल्य
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वर्तमान में 22 कैरेट स्वर्ण प्रति 10 ग्राम ₹49,600 है. वही यदि बीते दिनों में नजर डाले तो यह मूल्य ₹49600 ही रहे थे.
आज स्वर्ण के मूल्य में परिवर्तन नहीं हुए हैं. राजधानी में आज का 24 कैरेट सोने का मूल्य प्रति 10 ग्राम 54,100 रुपए है, जो कल ₹54,100 ही थी. अर्थात यह मूल्य आज भी परिवर्तित नहीं हुए हैं.
लखनऊ में 1 किलो चांदी का मूल्य भी सुर्खियों का कारण बना हुआ है, क्योंकि इसके मूल्यों में भी कोई परिवर्तन नहीं देखा गया है.
आज एक किलो चांदी का मूल्य ₹65200 है, वहीं यह मूल्य पर ₹65,200 प्रति किलो के हिसाब से निर्धारित है.
अर्थात इनके भी मूल्यों में कोई परिवर्तन नहीं आई है. आपकी जानकारी के लिए हम आपको इस बात से अवगत करवा दे कि उपरोक्त सोने के मूल्य सांकेतिक है, तथा इससे जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क को सम्मिलित नहीं किया गया है.
यदि आप सटीक दरों के विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं. तो आप अपने नजदीकी किसी भी स्थानीय जौहरी से संपर्क कर सकते हैं.
किस प्रकार जाने सोने की शुद्धता?
ISO (Indian Standard Organization) के द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉलमार्क प्रदान किए जाते हैं.
24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट गोल्ड पर 958, 22 कैरेट गोल्ड 916, 21 कैरेट गोल्ड पर 875 तथा 18 कैरेट पर 750 लिखा हुआ होता है.
ज्यादातर सोना 22 कैरेट ही खरीदा जाता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी किया करते हैं. कैरेट में 24 कैरेट से ज्यादा नहीं होता है और जितना ज्यादा कैरेट होता है, सोना उतना ही ज्यादा शुद्ध होता है.
22 कैरेट और 24 कैरेट में क्या अंतर है?
22 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध गोल्ड होता है, अगर बात करें 22 कैरेट गोल्ड की तो इसमें 91% शुद्ध गोल्ड होता है. वही 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे कि तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर के जेवर तैयार करने योग्य सोने को ठोस बनाया जाता है.
क्योंकि शुद्ध सोने से आभूषण का निर्माण नहीं किया जा सकता है. 24 कैरेट गोल्ड को सोने की सर्वाधिक शुद्धतम अवस्था कहा जाता है, और यह सर्वाधिक मुलायम होते हैं और इससे आभूषणों का निर्माण करना संभव नहीं होता है.
इसी वजह से ज्यादातर लोगों के द्वारा केवल 22 कैरेट के गोल्ड के आभूषण ही बनाए जाते हैं. इसके पश्चात अन्य कैरेट से भी गोल्ड बनाए जा सकते हैं किंतु 24 कैरेट गोल्ड से आभूषण बनाना असंभव होता है.
मिस्ड कॉल से जाने मूल्य
22 कैरेट तथा 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे करके आसानी से इस बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
जैसे ही आप इस नंबर पर मिस्ड कॉल करेंगे आपको रेट का संपूर्ण विवरण एसएमएस के माध्यम से प्रदान कर दिया जाएगा.
एक जानकारी के अनुसार बहोत बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है की सोना 3540 तो चांदी 18151 रुपये सस्ता हुई हैं.
इसके अतिरिक्त लगातार अपडेट की जानकारी के लिए आप www.ibja.co या ibjarates.com पर आसानी से विजिट कर सकते हैं.
हॉल मार्क का खास ध्यान रखें
लोग सोना खरीदते समय उसकी अलग-अलग वैरायटी का ध्यान नहीं रखते हैं. किंतु ऐसा नहीं करना चाहिए ग्राहक को हॉलमार्क का निशान देखकर के ही स्वर्ण की खरीदारी करनी चाहिए.
हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी होती है. ब्यूरो ऑफ इंडिया स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. हॉल मार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के अंतर्गत संचालन नियम तथा रेगुलेशन का कार्य करती है.
आपके द्वारा खरीदे गए यदि स्वर्ण आभूषण में हॉल मार्क होता है, तो फिर आप जब इसे दोबारा से बेचेंगे तो फिर आपको वही मूल्य पुनः से प्राप्त हो जाएगा. जिस मूल्य पर आपने उसे स्वर्ण आभूषण को खरीदा था.
सोने की गुणवत्ता जाने
यदि बात की जाए स्वर्ण की तो इस का सर्वाधिक प्रयोग आभूषण बनाने हेतु ही किया जाता है, और अब आभूषण बनाने के लिए सोने की शुद्धता व्यवस्था का प्रयोग नहीं किया जा सकता है. क्योंकि वह बहुत ही ज्यादा मुलायम होती है.
सोने की शुद्धता अवस्था 24 कैरेट की होती है, और यह इतनी ज्यादा मुलायम होती है कि इसे चाकू से भी काटा जा सकता है.
इसके साथ ही साथ स्वर्ण को पीट-पीट के पतले चादरों के स्वरूप में भी परिवर्तित किया जा सकता है, और इसे पतले तार की शक्ल में भी परिवर्तित किया जा सकता है. इसी के परिणाम स्वरूप इससे आभूषण बनाने में और भी ज्यादा सहायता प्राप्त होती है.
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमने आप सभी लोगों के समक्ष सोने तथा चांदी के मूल्य से जुड़ी सारी आवश्यक जानकारियां प्रस्तुत कर दी है. हमें आशा है कि हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई यह सभी जानकारियां आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी.