Petrol Rate Today: इन कारणों से ₹10 सस्ता होगा पेट्रोल, जानें पूरा मामला

पेट्रोल के मूल्यों में फिर से बदलाव देखने को मिल रहा है, देश के कमोडिटी जानकारों की मानें तो जनवरी के प्रारंभ में ही पेट्रोल और डीजल के मूल्य कम होनी प्रारंभ हो सकती हैं.

इसके साथ ही साथ सरकार टैक्स में भी कटौती कर सकती है, जिसका प्रभाव Petrol Diesel के मूल्यों पर देखने को मिलेगा.

यदि आप भी इस से संबंधित ज्यादा से ज्यादा जानकारी एकत्रित करना चाहते हैं, तो हमारे इस पोस्ट के साथ आखिर तक जुड़े रहे. 

पेट्रोल और डीजल के मूल्य में दिखीं राहत

नए साल पर देश के लोगों को पेट्रोल तथा डीजल के मूल्यों में बहुत बड़ी राहत प्राप्त होती नजर आ रही है.

देश के कमोडिटी जानकारों की मानें तो उन्होंने यह बताया है कि जनवरी के प्रारंभ में पेट्रोल तथा डीजल के मूल्य कम होने प्रारंभ हो सकते हैं.

इसके साथ ही साथ सरकार टैक्स में भी कटौती कर सकती है. इसके प्रभाव से संपूर्ण देश में फ्यूल के दामों में लगभग ₹10 प्रति लीटर के हिसाब से कमी देखने को मिल सकती है.

यदि इसके कारण की बात की जाए तो इसका कारण क्रूड ऑयल के दाम का 9 महीने में 45% तक गिर जाना है, क्योंकि यह साल खत्म होने तक 50% का आंकड़ा भी छू सकता है.

जिसके परिणाम स्वरुप क्रूड ऑयल के मूल्यों में दबाव देखने को मिल सकता है, जो कि आने वाले दिनों में जारी रह सकता है. इसीलिए आप गाड़ी में तेल भरने से पहले यँहा जरूर देखे पेट्रोल का ताज़ा रेट.

साल के निचले स्तर पर आ गया क्रूड ऑयल 

विदेशी बाजारों में क्रूड ऑयल के मूल्यों में पुनः से गिरावट देखने को प्राप्त हुई है. बुधवार को बंद हुए बाजारों में ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत में ढाई प्रतिशत से भी अधिक की गिरावट देखने को मिली है.

जिसके परिणाम स्वरूप इसके मूल्य $77.17 प्रति बैरल पर पहुंच चुके हैं. वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो डब्ल्यूटीओ के मूल्य में भी बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है.

$72.01 प्रति बैरल पर यह आ चुका है, जानकारों की यदि माने तो क्रूड ऑयल का यह लेवल 1 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है. आने वाले दिनों में इसमें और भी गिरावट देखने को संभवतः मिल सकती है. 

9 महीने में 45% सस्ता हो गया क्रूड ऑयल

7 मार्च को इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के मूल्य रिकॉर्ड हाई पर पहुंच चुके थे. उसके पश्चात से इसमें 45% तक की गिरावट देखने को मिल चुकी है.

ब्रेंट क्रूड ऑयल के मूल्य 7 मार्च को $139.13 प्रति बैरल पर थे. उसके पश्चात अब $77.17 प्रति बैरल पर आ चुके हैं. इसी दौरान इसमें 44.53 % की गिरावट देखने को मिल चुकी है.

वहीं दूसरी और डब्ल्यूटीओ क्रूड ऑयल के मूल्यों में 9 महीने के दौरान 44.82% की गिरावट देखने को मिली है. 8 मार्च को डब्ल्यूटीओ के मूल्य $130.50 प्रति बैरल पर था.

50% तक गिर सकते हैं मूल्य

कमोडिटी एक्सपर्ट का मानना है कि कच्चे तेल के मूल्यों में और भी गिरावट संभवतः आ सकती है, मार्च के हाई में ब्रेंट क्रूड तथा डब्ल्यूटीओ 50% तक नीचे आ सकते हैं.

जानकारों की यदि मानें तो आने वाले दिनों में ब्रेंट क्रूड ऑयल के मूल्य $70 से लेकर के $72 प्रति बैरल पर देखने को मिल सकता है. इसके अलावा डब्ल्यूटीओ के मूल्य $65 प्रति बैरल तक गिर सकते हैं.

क्या कारण बन रहे हैं?

केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजयस केडिया के मुताबिक दुनिया भर में मंदी का प्रभाव देखने को मिल रहा है.

तथा संकेत इस बात के लिए प्राप्त हो रहे हैं, कि अमेरिकी फेड ब्याज दरों में आक्रामक रूप से 75 आधार अंकों की वृद्धि हो सकती है.

वहीं दूसरी तरफ ईरान जैसे देशों से आर्थिक प्रतिबंधों को हटाया जा चुका है. तो और सादा ऑयल की सप्लाई मार्केट में बढ़ रही है, इन्हीं सभी कारणों के परिणाम स्वरुप क्रूड ऑयल के मूल्यों में गिरावट देखने को मिल सकती है.

₹10 तक सस्ता हो सकता है क्रूड ऑयल

आईआईएफएल के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा है, कि आम लोगों को दो तरीकों से पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में राहत प्राप्त हो सकती है. पहला केंद्र तथा राज्य सरकारें टैक्स में कटौती कर सकते हैं.

मई के महीने में केंद्र तथा राज्य सरकारों ने ऐसा ही किया था. उसके पश्चात से पेट्रोल तथा डीजल के दाम बढ़े हुए हैं, दूसरा तरीका यह है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों को घटाएं जो कि काफी अहम भी है.

ओएमसीज ने पेट्रोल तथा डीजल के मूल्यों में अप्रैल के पश्चात से कोई भी परिवर्तन नहीं किए हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि नए वर्ष में पेट्रोल तथा डीजल के मूल्यों में ₹10 की गिरावट देखने को मिल सकती हैं.

भारत में सबसे महंगा डीजल पेट्रोल

राजस्थान के गंगानगर तथा हनुमानगढ़ जिलों में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल और डीजल बेचा जा रहा है. गंगानगर में पेट्रोल का मूल्य ₹113.48 प्रति लीटर है तथा डीजल ₹98.24 प्रति लीटर है.

यदि बात की जाए हनुमानगढ़ जिले की तो यहां पर पेट्रोल का मूल्य ₹112.54 वहीं डीजल का मूल्य ₹97.39 प्रति लीटर निर्धारित किया गया है.  

भारत में सबसे ज्यादा सस्ता पेट्रोल

देश में सबसे ज्यादा सस्ता पेट्रोल तथा डीजल पोर्ट ब्लेयर में मिल रहा है, यहां पेट्रोल का मूल्य ₹84.10 प्रति लीटर तथा डीजल के मूल्य ₹79.74 प्रति लीटर है. 

भारत में पेट्रोल और डीजल महंगी क्यों है?

उत्पाद शुल्क, डीलर कमीशन तथा अन्य शुल्क को जोड़ने के पश्चात पेट्रोल और डीजल के मूल्य लगभग 2 गुना हो जाता है.

विदेशी मुद्रा दलों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के मूल्य के आधार पर प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में परिवर्तन होता रहता है.

दिल्ली में पेट्रोल का मूल्य ₹96.72 तथा डीजल का मूल्य ₹89.62 प्रति लीटर है.

मुंबई में पेट्रोल का मूल्य ₹106.31 तथा डीजल का मूल्य ₹94.27 लीटर के हिसाब से चल रहा है.

कोलकाता में पेट्रोल का मूल्य ₹106.03 तथा डीजल का मूल्य ₹92.76 निर्धारित है.

चेन्नई में पेट्रोल का मूल्य ₹102.63 का डीजल का मूल्य ₹94.24 है.

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में हमने आप सभी लोगों के समक्ष पेट्रोल के मूल्यों से जुड़ी सारी आवश्यक जानकारियां प्रस्तुत किहै. हमें आशा है कि हमारा यह प्रयास आपको लाभ प्रदान करेगा.

Leave a Comment