आज के हमारे इस लेख में आप सभी के समक्ष यूपी आवास योजना से जुड़ी निकाली गई आवास लिस्ट के विषय में चर्चा करेंगे.
पीएम आवास योजना केंद्र सरकार की एक कल्याणकारी योजना का नाम है, जिसके अंतर्गत गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को घर बनवाने हेतु सहायता राशि उपलब्ध कराई जाती है.
देश के सभी गरीब लोगों के पास खुद का घर हो, इसी सपने को साकार करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले आवास उत्तर प्रदेश के गरीब लोगों के लिए उम्मीद की एक किरण है. इस योजना को गरीबों तक पहुंचाने के लिए योगी सरकार एक बड़ी भूमिका अदा कर रही है.
यूपी सरकार के तरफ से हर वर्ष प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थी सूची जाती है.
इस योजना के तहत जितने भी यूपी के लाभार्थियों का नाम सूची में शामिल होता है उन्हें मकान की मरम्मत तथा निर्माण के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है.
यह प्रोत्साहन राशि लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है, इसलिए लाभार्थी का बैंक में खाता होना आवश्यक है, और आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना चाहिए.
जिन लोगों ने इस योजना में आवेदन किया है, वह यूपी आवास योजना लिस्ट में अपना देखकर यह सुनिश्चित कर सकते हैं की उन्हें लाभ की राशि मिलेगी या नहीं.
इस लेख के माध्यम से आपको यूपी आवास योजना सूची में अपना नाम चेक कैसे करना है तथा इससे जुड़ी संपूर्ण जानकारी आपको प्रदान किया जाएगा. अतः अंत तक इस लेख के साथ बने रहे.
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना क्या हैं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह योजना बीपीएल कार्ड धारक तथा गरीब लोग जिनके पास स्वयं का मकान नहीं है या वह झुग्गी, झोपडी में अपना जीवन यापन कर रहे है.
ऐसे लोगों को स्वयं का मकान बनवाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की गई है. ताकि आर्थिक रूप से गरीब लोगों का भी सामजिक एवं आर्थिक जीवन में सुधार हो सके. इसी कारन सरकार ने पीएम आवास को लेकर एक बड़ा एलान किया है, जिसे सुनकर लाभार्थी गदगद हो उठेंगे।
आज भी हमारे देश में बहुत सारे परिवार ऐसे हैं जो झोपड़ी या कच्चे मकान में रहते हैं और वह आर्थिक रूप से इतने कमजोर होते हैं कि वह खुद का मकान नहीं बना पाते हैं.
देश में जितने भी लोग कच्चे मकान में रहते हैं, उनका मकान अधिकतर बारिश की वजह से गिर जाती है, जिसकी वजह से जान और माल का काफी नुकसान होता है.
वर्ष 2015 में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की थी, इस योजना को दो भागों में बांटा गया है, एक ग्रामीण क्षेत्र और दूसरा शहरी क्षेत्र.
केंद्र सरकार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के गरीब परिवारों की मकान की समस्याओं को दूर करने के लिए पीएम आवास योजना की शुरुआत की है.
इस योजना के तहत सरकार गरीब लोगों को खुद का मकान बनाने के लिए आर्थिक सहयोग करती है, ताकि इस योजना के माध्यम से वह भी पक्का घर बना सकें.
पीएम आवास की शुरुआत ग्रामीण क्षेत्र से शुरू करते हुए केंद्र सरकार ने यह लक्ष्य तय किया है कि तकरीबन 1 करोड़ से भी अधिक लोगों को उनके पक्के मकान बनवाने में आर्थिक मदद की जाएगी.
आपको बता दें कि एक करोड़ पक्का मकान बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए 3 साल का लक्ष्य तय किया गया है, यानी 3 साल के अंदर-अंदर गरीबों के लिए पक्का मकान बनवाया जाएगा.
यूपी आवास योजना के लिए पात्रता
आवेदन कर्ता यूपी राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए.
आवास योजना में आवेदन करने से पहले मुख्यमंत्री लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक कर ले.
आपके पास आपका आधार नंबर होना चाहिए.
आपके पास आपके बचत बैंक खाते का विवरण होना चाहिए.
आपके पास अपनी घरेलू आय का वास्तविक विवरण भी होना आवश्यक है.
आवेदक के पास सभी दस्तावेज की कॉपी होनी चाहिए.
यूपी आवास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज:
जो भी व्यक्ति राज्य सरकार की इस यूपी आवास योजना में आवेदन करना चाहते हैं या इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो उनके पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होनी चाहिए.
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- निवास प्रमाण
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
- मोबाइल नंबर जो कि आधार कार्ड से लिंक हो
यूपी आवास योजना लिस्ट कैसे देखें?
यदि आपने भी यूपी आवास योजना के तहत आवेदन किया है और जानना चाहते हैं आपका नाम लिस्ट में शामिल है कि नहीं तो उसके लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें.
सर्वप्रथम यूपी आवास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट rhreporting.nic.in/netiay/Benificiary.aspx पर जाना होगा.
इसके पश्चात होम पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा, जहां पर आपको Stakeholders मेनू में IAY / PMAY Beneficiary का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर आप को क्लिक कर देना है.
लिंक पर क्लिक करने के पश्चात अगला पेज खुलेगा जिसमे आपको Advanced Search का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद अगले पेज में आपको राज्य, जिला, ब्लॉक, पंचायत, स्कीम नेम, वित्तीय वर्ष एवं अपना नाम दर्ज करके Search बटन पर क्लिक करें.
इसके पश्चात आपके समक्ष यूपी आवास योजना लिस्ट खुलकर आ जायेगी. आप चाहे तो लिस्ट को डाउनलोड एवं प्रिंट करके रख सकते हैं.
उत्तर प्रदेश ग्रामीण आवास योजना आवेदन:
यदि आप भी यूपी के निवासी है और इस योजना के पात्र है और इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो ध्यान पूर्वक आवेदन प्रक्रिया को पढ़े.
आपके जानकारी के लिए बता दूं फिलहाल इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की कोई आवश्यकता नहीं है.
हालांकि योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी उपलब्ध नहीं है आप कहीं से भी मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते है.
सरकार की यह योजना ग्राम पंचायत स्तर पर लागू की जाती है जैसे की केंद्र सरकार की प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना पूरे देश में ग्राम पंचायत स्तर पर ही लागू की जाती है.
इसी प्रकार उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना ग्राम पंचायत स्तर पर लागू की जाती है.
इसलिए अगर किसी पात्र लाभार्थी को इस योजना का लाभ अभी तक नहीं मिला है तो वह अपने ग्राम प्रधान से संपर्क कर सकता है और योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करवा सकता है.
अगर फिर भी उसे किसी प्रकार की समस्या है तो वह मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर संपर्क कर सकता है.