Gold Ka Price: सोने की कीमतों में गिरावट, चांदी भी मंदी, जानें ताज़ा भाव

यदि किसी व्यक्ति के पास पर्याप्त मात्रा में धन एकत्रित है, तो फिर उससे वह अपने सारी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकता है.

किंतु यदि वह भविष्य का सोच के उस धन को रख देता है, तो फिर उसके मूल्य समय के साथ घटते जाते हैं.

वहीं यदि किसी व्यक्ति के पास स्वर्ण आभूषण उपलब्ध है और वह उसे संजोकर रखता है, तो फिर भविष्य में उसके मूल्य बढ़ जाएंगे. यह बात बहुत सारे लोग भली-भांति जानते हैं.

जिसके परिणाम स्वरूप स्वर्ण आभूषणों की खरीदारी लोग बढ़-चढ़कर कर करते हैं. यदि आपकी मानसिकता भी ऐसी है, तो फिर आपके लिए भी निसंदेह रूप से स्वर्ण तथा चांदी के मूल्य मायने रखते होंगे.

जाने संपूर्ण बात

लगातार वृद्धि के पश्चात आज सोने और चांदी के मूल्यों में गिरावट देखकर सोने और चांदी के खरीददार बड़े ही  प्रसन्न हो चुके हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का मूल्य आज ₹54000 से भी नीचे जा चुका है. 

वहीं यदि बात की जाए चांदी की तो इसके मूल्यों में भी गिरावट देखी गई है. चांदी के मूल्य ₹66100 प्रति किलोग्राम पर पहुंचा है, यदि आप भी स्वर्ण आभूषण या फिर स्वर्ण खरीद करके इसमें पैसे निवेश करने की सोच रहे हैं. 

तो फिर यह समयावधि आपके लिए बहुत ही ज्यादा शुभ सिद्ध होने वाली है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगले वर्ष तक सोने के मूल्य ₹61000 के लेवल तक को छू सकते हैं. इस प्रकार से यह समयावधि स्वर्ण आभूषणों की खरीदारी हेतु सर्वाधिक अनुकूल है.

कितना सस्ता हुआ सोना और चांदी?

कमोडिटी एक्सचेंज पर प्रातः 10:00 बजे स्वर्ण का मूल्य 0.03% की गिरावट के साथ ₹53,993 प्रति 10 ग्राम के लेबर पर आ पहुंचा है.

वही यदि बात की जाए चांदी की तो इसके मूल्यों में 0.19% की गिरावट के साथ ही यह ₹66,144 प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ पहुंचा है.

यदि आप स्वर्ण तथा चांदी की खरीदारी करने के विषय में सोच रहे हैं, तो फिर आप को शीघ्र अता शीघ्र यह शुभ कार्य कर लेना चाहिए. क्योंकि एक्सपोर्ट्स ने बताया है कि अगले वर्ष इन के मूल्यों में वृद्धि हो सकती है.

2023 में सोने के मूल्य बढ़ जाएंगे

जैसा कि हमने बताया कि अभी यह समयावधि ही सर्वाधिक शुभ है, क्योंकि अगले वर्ष अर्थात 2023 में सोने के मूल्य में तेजी देखने को मिलेगी.

आपको बता दें कि अगले वर्ष सोने का मूल्य ₹60,000 से लेकर के ₹61,000 प्रति 10 ग्राम के स्तर को छू लेगा. 

इस वजह से उस समय में यदि आप स्वर्ण आभूषणों की खरीदारी करेंगे. तो फिर आपको अधिक पैसों का भुगतान करना पड़ेगा, जो कि निसंदेह रूप से आपके लिए हानि का कारण बन सकता है.

अमेरिका के बाजारों में हुई तेजी

इंटरनेशनल मार्केट कि यदि बात की जाए तो यहां पर स्वर्ण के मूल्य में तेजी साफ तौर से देखी जा सकती है. अमेरिकी बाजारों में स्वर्ण का मूल्य 0.6% की वृद्धि के साथ $1,782.7 प्रति ओस के लेवल पर आ पहुंचा है.

चांदी भी इस दौड़ में पीछे नहीं है, 1.89% की वृद्धि के साथ यह ही यह 22.16 के लेवल पर आ पहुंची है.

एप से चेक करें शुद्धता

यदि आप भी स्वर्ण की खरीदारी करने के विषय में योजना बना रहे हैं, तो उससे पहले आपको हॉल मार्किंग जरूर से जरूर चेक कर लेनी है. इसके अतिरिक्त आप सोने की शुद्धता के विषय में ऐप के माध्यम से भी पता लगा सकते हैं.

BIS Care app के माध्यम से आप इस बात का पता लगा सकते हैं, कि आप असली सोना खरीद रहे हैं या फिर नकली.

इसके अतिरिक्त आप संबंधित शिकायत भी इस एप्लीकेशन के जरिए कर सकते हैं. इस एप्लीकेशन को गवर्नमेंट के द्वारा लांच किया गया है, इस वजह से यह पूरी तरह से सेव है.

यदि आपको कोई भी शिकायत करनी है, तो आप इस एप्लीकेशन का प्रयोग आसानी से कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त स्वर्ण तथा चांदी की शुद्धता जांचने के लिए भी इसका प्रयोग किया जा सकता है. 

कैरेट के विषय में जाने 

कैरेट एक प्रकार से पैमाना होता है, जिससे स्वर्ण की शुद्धता मापी जाती है. अर्थात जितना अधिक कैरेट होता है. उतना अधिक शुद्ध स्वर्ण को माना जाता है, सबसे अधिक शुद्धतम सोने की अवस्था 24 कैरेट की होती है.

इससे स्वर्ण‌ आभूषणों का निर्माण नहीं किया जा सकता है. क्योंकि यह अत्याधिक मुलायम होते हैं, इससे सोने के आभूषण बनाना संभव नहीं होता है. यह इतने अधिक मुलायम होते हैं कि इसे चाकू से भी काटा जा सकता है.

इस वजह से जब भी स्वर्ण आभूषण बनाए जाते हैं, तो 22 कैरेट या फिर उस से कम के कैरेट के माध्यम से ही इसे बनाया जाता है. 24 कैरेट सोना मैं 99.9% प्योर गोल्ड होता है.

इसके अतिरिक्त 22 कैरेट वाले गोल्ड में 91% प्योर गोल्ड वही 9% अन्य धातु जैसे कि तांबा, प्लेटिनम, टिन इत्यादि का मिश्रण होता है. 

हॉल मार्किंग की महत्ता 

आपने कभी ना कभी स्वर्ण आभूषणों की खरीदारी की है या फिर उन्हें बेचा है तो फिर आपने कभी ना कभी हॉलमार्क का नाम जरूर सुना होगा. यह एक जरिया होता है जिससे की सोने की शुद्धता का पता चल पाता है.

प्रत्येक स्वर्ण आभूषण का हॉलमार्क होता है, इससे स्वर्ण आभूषण खरीदते समय ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी ना हो इसकी गारंटी दी जाती है. इसके अतिरिक्त यह सोने की शुद्धता का प्रतीक भी होता है.

हॉल मार्क वाले स्वर्ण आभूषणों को यदि आप पुनः से बेचते हैं, तो फिर आपको वही मूल्य पुनः से प्राप्त हो जाएगा. जिस मूल्य में आपने इसे खरीदा था. स्वर्ण आभूषण में हॉल मार्क का होना बेहद ही ज्यादा आवश्यक होता है.

लोगों के द्वारा जब भी स्वर्ण आभूषण खरीदा जाता है, तो फिर इस स्थिति में उसमें हॉल मार्क को देखा जाता है. यदि आप भी सोना खरीदते हैं तो फिर अपनी स्वर्ण आभूषण में हॉलमार्क को अवश्य देख ले.

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आप सभी लोगों के समक्ष स्वर्ण तथा चांदी के मूल्य से संबंधित सारी आवश्यक जानकारियां उल्लेखित कि हैं. हमें आशा है कि हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई यह सभी जानकारियां आपके लिए लाभकारी सिद्ध हुई होंगी. 

Leave a Comment