आज के हमारे आर्टिकल में किसान क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में बताएंगे कि किस तरह से आप इसके वास्ते आवेदन कर सकते हैं तथा इस योजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे.
केंद्र सरकार ने किसानों को लोन प्रदान करने के लिए पूरे देश भर में किसान क्रेडिट कार्ड योजना लागू की है.
यदि आप भी एक किसान हैं और पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ ले रहे हैं तो आप किसान क्रेडिट कार्ड के पूरा हकदार हैं.
देश का कोई भी किसान आसानी से किसान क्रेडिट कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करके किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकता है.
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि केंद्र सरकार इस योजना की शुरुआत इसलिए की है ताकि किसानों को लोन के लिए इधर-उधर भटकना ना पड़े.
अक्सर यह देखने को मिलता है कि अगर किसी किसान को लोन नहीं मिला तो वह बाजार से बहुत ही ज्यादा ब्याज दर पर लोन उठा लेते हैं और इस वजह से कर्ज तले दबते चले जाते हैं.
यह सारी समस्याओं को देखते हुए केंद्र सरकार ने कृषि कार्य को बढ़ावा देने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को लोन उपलब्ध कराती है, ताकि वह अपना आय को दुगनी कर सके.
अगर आप भी किसान क्रेडिट कार्ड योजना ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है?
किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा जी के द्वारा अगस्त 1998 में शुरू की गई थी. ताकि किसान को इसका सीधा लाभ पहुंच सके.
इस योजना के तहत किसानों को बैंकों से कर्ज बहुत ही कम ब्याज दर में उपलब्ध कराया जाता है. जिसकी वजह से किसान आसानी से कर्ज ले सकता है.
किसानों को इस योजना के तहत 50 हजार से लेकर 3 लाख तक का कर्ज दिया जाता है जिसके ब्याज दर छहः माह तक 4% तथा एक साल के लिए 7% परसेंट होती है जो किसानों के लिए बहुत ही अच्छी है.
इस किसान क्रेडिट कार्ड की वजह से किसान अपनी फसल का बीमा भी करवा सकते हैं. यदि किसी भी कारण से फसल नष्ट होती है, तो इसके लिए मुआवजा भी दिया जाता है.
जैसे बाढ़ की स्थिति में फसल का नष्ट हो जाना या सूखा पड़ने पर फसल का नष्ट हो जाना आदि सुविधाओं में यह किसान क्रेडिट कार्ड बहुत ही ज्यादा काम आता है. इसकी वजह से किसान लाभ उठा सकता है.
इसी से जुड़ी योजना जिसे हम पीएम किसान योजना कहते हैं, उसके दिसंबर के अपडेट के अनुसार सभी किसानो को मिलेंगे 4-4 हज़ार रुपए की किस्त, इसकी पूरी जानकारी आप यँहा देख सकते हैं.
किसान क्रेडिट कार्ड का उद्देश्य
यह बात तो हम सभी जानते ही हैं कि हमारे भारत देश में किसानों की स्थिति आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है.
किसानों को हमेशा खेती करने के लिए पैसों की आवश्यकता पड़ती है तथा साथ ही साथ अपने परिवारिक जरूरतें भी पूरा करने के लिए धनराशि की आवश्यकता पड़ते रहती है.
अक्सर इन सब चीजों को पूरा करने के लिए किसानों को बैंक से कर्ज ना मिलने पर इधर उधर से कर्ज लेना पड़ता है, वह भी महंगी ब्याज दर पर और इस तरह से कर्ज में डूब जाते हैं.
इन्हीं सब चीजों के कारण आए दिन सुनने को मिलता था कि किसान ने आत्महत्या कर ली. लेकिन जब से केंद्र सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना लेकर आई है तब से उन्हें इस योजना के तहत काफी मदद मिल रही है.
केंद्र सरकार का एक ही उद्देश्य है की किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसान कृषि के क्षेत्र में अच्छा करें और अपनी आय को दोगुना करें ताकि इससे किसानों का भी विकास हो और देश का भी.
इस योजना की सबसे बड़ी खास बात यह है कि किसानों को बिना किसी गारंटी के लोन प्रदान किया जाता है.
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानों को 160000 रुपए तक का लोन बहुत ही कम ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाता है.
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत कृषि, मत्स्य पालन और पशुपालन के क्षेत्र में भी किसानों को लोन मुहैया कराया जाता है.
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ऋण बिना किसी गारंटी के किसानों को 4% ब्याज दर पर प्रदान किया जाता है.
किसान क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं
यदि आपने भी पीएम किसान योजना के तहत लाभ ले रहे हैं तो आसानी से किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लोन ले सकते हैं.
पीएम किसान के तहत यह खबर निकल कर आयी है की किसानो को मिलने वाली 13वीं किस्त से पहले एक बड़ा बदलाव हुवा है. इस बड़ी बदलाव की पूरी जानकारी आप यँहा देख सकते हैं.
इस योजना के तहत किसानों को बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराया जाता है.
यदि किसी किसान का क्रेडिट कार्ड बंद पड़ा हुआ है, तो आसानी से उसे दोबारा चालू करवा सकते हैं.
सम्मान्य तौर पर किसान क्रेडिट कार्ड की वैधता 5 वर्षों की होती है. इसके बाद आपको जिसके लिए फिर से अप्लाई करना होगा.
किसान क्रेडिट कार्ड के के तहत किसानों को 160000 रुपए तक का लोन उपलब्ध कराया जाता है और अगर समय पर लोन चूका दे तो 4 प्रतिशत ब्याज दर से ही लोन चुकता करना पड़ता है.
किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे
किसानों को बहुत ही आसानी से बैंकों से केसीसी के द्वारा लोन मिल जाता है.
आसानी से सिर्फ कुछ दस्तावेज दिखाकर बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं.
यदि इस योजना के तहत समय पर लोन चुकता कर देते हैं तो आपको सब्सिडरी भी प्रदान की जाएगी.
किसान क्रेडिट कार्ड आने से किसानों को लोन के लिए इधर-उधर भटकना की आवश्यकता नहीं पड़ती है.
किसान क्रेडिट कार्ड के बनने से किसान अपनी खेती समय पर पूरी कर पाते हैं.
किसान क्रेडिट कार्ड के तहत किसानों के खाते में डायरेक्ट लोन के पैसे ट्रांसफर की जाती है इसमें बिचौलियों का कोई काम नहीं है.
सभी केसीसी धारकों को निशुल्क एटीएम (डेबिट कार्ड) दिया जाता है.
कृषि आय के आधार पर ही आपको अधिक से अधिक ऋण दिया जाएगा.
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज
यदि आप चाहते हैं किसान क्रेडिट कार्ड योजना का आवेदन करना तो उससे पहले आपको कुछ जरूरी दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी.
आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए.
आवेदन कर्ता के पास जमीन की कॉपी होनी चाहिए.
आवेदक के पास पहचान पत्र के रूप में पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड इत्यादि होनी चाहिए.
आवेदन कर्ता के पास मोबाइल नंबर होनी चाहिए जो कि आधार कार्ड से लिंक हो.
आवेदक के पास पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए.
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
इस योजना के तहत देश के जो किसान अपना क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते है वह आसानी से हमारे द्वारा नीचे प्रदान किए गए प्रक्रिया को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं.
सबसे पहले आपको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
इसके पश्चात आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा जहां पर केसीसी फार्म का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक कर देना है.
क्लिक करते ही Apply Now का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है.
अब आपके समक्ष आवेदन फॉर्म खुल कर आएगा, जहां पर आपको आप से जुड़ी संपूर्ण जानकारी को अच्छी तरीके से भर देना है.
इसके पश्चात आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी अपलोड कर देनी है और सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है.
इस प्रकार से आपका किसान क्रेडिट कार्ड योजना का आवेदन प्रक्रिया पूरा हो जाएगी.