यदि किसी को खुश करना होता है तो फिर उसे उपहार देना सर्वोत्तम विकल्प होता है. किंतु यदि यह उपहार स्वर्ण आभूषण हो तब तो क्या ही कहना!
किंतु यदि आप इस समय अवधि में स्वर्ण तथा चांदी के मूल्य पर यदि गौर करें तो यह आसमान पर पहुंच चुके हैं.
इस कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को ही होने के साथ-साथ चांदी के मूल्य में भी वृद्धि साफ तौर से देखी जा सकती है.
यदि आप भी स्वर्ण तथा चांदी या फिर इसके जेवर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो फिर आपके लिए एक अत्यंत आवश्यक खबर आज के हमारे इस पोस्ट में है. पिछले कई दिनों में सोने तथा चांदी के मूल्यों में लगातार वृद्धि दृष्टिगोचर हुई है.
बुधवार को भी रहीं वृद्धि
सोना तथा चांदी के मूल्यों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. इस कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन अर्थात बुधवार को सोने के साथ-साथ चांदी के मूल्य में भी वृद्धि दर्ज की गई थी.
यदि आप भी सोना चांदी अथवा इन से बने आभूषणों की खरीदारी हेतु योजना बना रहे हैं, तो फिर आपके लिए बहुत ही ज्यादा आवश्यक सूचना इस पोस्ट में निहित है.
पिछले कई दिनों में सोने तथा चांदी के मूल्यों में लगातार वृद्धि देखी जा सकती है. बुधवार को सोने तथा चांदी के मूल्यों में वृद्धि हुई किंतु प्रश्न यह भी उठता है कि, आखिर उनके मूल्यों में कितने रुपए तक की वृद्धि हुई थी?
बुधवार को इतनी वृद्धि हुई
यदि बात करें कारोबारी दिवस बुधवार की तो इस दिन सोने की कीमतों में ₹432 की वृद्धि प्रति 10 ग्राम के ऊपर देखी गई थी. इस बढ़ोतरी के पश्चात सोने के मूल्य ₹54500 प्रति 10 ग्राम के ऊपर पहुंच चुके थे.
वहीं यदि बात की जाए चांदी की तो यह ₹68000 प्रति किलो के करीब पहुंच चुकी है. वैसे तो आज भी लोगों के पास स्वर्ण ₹1700 प्रति 10 ग्राम तथा ₹12000 प्रति किलो के हिसाब से बचाकर खरीदने का अवसर उपलब्ध है.
सर्राफा बाजार के जानकारों की यदि माने तो फिर अभी स्वर्ण तथा चांदी के मूल्यों में बढ़ोतरी का यह दौर चल रहा है. जो कि आने वाले दिनों में और भी ज्यादा प्रचंड रूप धारण कर सकता है.
बुधवार तथा मंगलवार की तुलना
इस कारोबारी दिवस के तीसरे दिन बुधवार को स्वर्ण के मूल्य में ₹432 की वृद्धि प्रति 10 ग्राम के ऊपर की गई थी. जिसके परिणाम स्वरूप 10 ग्राम स्वर्ण का मूल्य ₹54500 हो चुका था.
इसके अतिरिक्त यदि बात करें कारोबारी दिवस मंगलवार की तो इस दिन सोने के मूल्य में ₹105 की वृद्धि प्रति 10 ग्राम के दर से देखी गई थी. इस दिन सोने के मूल्य ₹54030 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच चुके थे.
यदि बात की जाए चांदी की तो बुधवार को सोने के साथ ही साथ चांदी के मूल्यों में भी वृद्धि देखी गई थी. चांदी ₹481 प्रति किलो की दर से महंगा हो करके ₹67642 प्रति किलो के स्तर पर जा पहुंचा था.
वहीं यदि बात की जाए पिछले कारोबारी दिवस मंगलवार की तो इस दिन चांदी के मूल्य में ₹140 की वृद्धि देखी गई थी. जिसके परिणाम स्वरुप 1 किलो चांदी का मूल्य ₹67161 हो गया था.
14 कैरेट सोने से 24 कैरेट सोने का मूल्य
इस बार बुधवार को 24 कैरेट वाले सोने में ₹356 की वृद्धि हो गई थी. जिसके चलते इसका मूल्य ₹54386 हो चुका था.
यदि बात करें 23 कैरट वाली सोने की तो इसमें ₹355 की वृद्धि देखी गई थी, जिसके चलते इसका मूल्य ₹54169 हो चुका था.
22 कैरेट वाले सोने के साथ भी परिस्थितियां इसी प्रकार से चलती रही, अर्थात इसके मूल्यों में ₹326 की वृद्धि हुई जिसके चलते इसका मूल्य ₹49817 हो चुका था.
18 कैरेट वाले सोने के मूल्य में ₹267 की वृद्धि देखी गई थी. जिसके चलते इसका मूल्य ₹40789 हो चुका था.
इसके अतिरिक्त यदि बात की जाए 14 कैरेट वाले सोने की तो इसके मूल्य में ₹208 की वृद्धि देखी गई है. जिसके चलते 10 ग्राम 14 कैरेट वाली सोने का मूल्य ₹31815 हो चुका था.
ऑल टाइम हाइक से सोने के मूल्य
अभी हाल फिलहाल तो सोने ने अपने और टाइम हाइक से करीब करीब ₹1814 प्रति 10 ग्राम सस्ता देखने को मिल रहा है.
आपको हम इसके अतिरिक्त यह भी बता दें कि सोने ने अगस्त 2022 में स्वयं का ऑल टाइम हाइक बना लिया था. उस समय में सोना ₹56200 प्रति 10 ग्राम के स्तर तक जा पहुंचा था.
इसके अतिरिक्त यदि बात की जाए चांदी की तो चांदी ने स्वयं के उच्चतम स्तर के लगभग लगभग 12338 रुपए प्रति किलो की दर से सस्ती बेची गई थी. चांदी का अब तक का सर्वाधिक उच्च स्तर ₹79980 प्रति किलो के है.
अधिक विलंब उचित नहीं
सर्राफा बाजार के जानकारों की यदि मानें तो वेडिंग सीजन में अभी काफी ज्यादा समय बचा हुआ है. ऐसे में आने वाले दिनों में स्वर्ण तथा चांदी के मूल्य में वृद्धि का दौर जाहिर तौर से जारी होगा.
इसके साथ ही साथ इन लोगों का यह भी कहना है, कि शीघ्र ही नए साल पर अर्थात 2023 में सोने के मूल्यों में इतनी ज्यादा वृद्धि हो जाएगी कि वह अपने उच्चतम स्तर के पास या फिर उसके बाद जा पहुंचेगा.
ऐसे में यदि आपके यहां भी शादी या फिर विवाह के शुभ अवसर आए हुए हैं. तो फिर आपको सोना खरीदना होगा तो फिर आप शीघ्रता शीघ्र ही से खरीद लें. जिससे कि आपको कुछ फायदा हो सके.
मिस कॉल देकर जाने रेट
मिस्ड कॉल के जरिए आप 22 कैरेट सोने का भाव तथा 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. बस आपको इसके लिए केवल 8955664433 में मिस कॉल देना होगा.
उसके पश्चात आपको कुछ समय प्रतीक्षा करनी है, तत्पश्चात एसएमएस के माध्यम से रेट से संबंधित सारी जानकारियां आपको प्रदान कर दी जाएगी.
इसके साथ ही साथ लगातार अपडेट की प्राप्ति हेतु यदि आप चाहे तो www.ibja.co या ibjarates.com का भी प्रयोग कर सकते हैं.
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमने आप सभी लोगों के समक्ष सोने तथा चांदी के मूल्यों से जुड़ी सारी आवश्यक जानकारियां उपलब्ध कराई है. हमें आशा है कि हमारे द्वारा प्रदान कराईं गई यह सभी जानकारियां आप को लाभान्वित करेंगी.