इस बढ़ती महंगाई के चलते लोगों का जीना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो चुका है. सभी लोग बस यही सोचते रहते हैं कि कब इस महंगाई का प्रकोप खत्म होगा? किंतु दुर्भाग्यवश ऐसे कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं.
किंतु इस बढ़ती महंगाई के दौरान ही यदि आप स्वयं का घर बनाने का संकल्प लेते हैं. तो फिर यह आपके लिए फायदे का सौदा सिद्ध हो सकता है, क्योंकि इस बढ़ती महंगाई के मध्य में ही सरिया और सीमेंट के मूल्य सस्ते हो चुके हैं.
जाहिर तौर से इस महंगाई के दौर में जहां प्रत्येक वस्तु महंगाई की ओर अपना रुख मोड़े हुए हैं. वहां पर सरिया और सीमेंट के मूल्यों में यह गिरावट नाटकीय परिवर्तन है.
घर बनाने का सुनहरा अवसर
यदि किसी भी कार्य को उसके अनुकूल परिस्थितियों में किया जाए तो फिर उस कार्य के सफल होने की संभावनाएं काफी गुना अधिक बढ़ जाती है.
यदि आप स्वयं का घर बनाना चाहते हैं, तो फिर इस कार्य हेतु सर्वाधिक अनुकूल परिस्थितियां उत्पन्न हो चुकी है.
अर्थात इस समय में जहां कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स में मुख्य रूप से सरिया और सीमेंट के मूल्य गिर चुके हैं, कि खरीददारी करके यदि आप स्वयं का घर बनाने का कार्य प्रारंभ कर देते हैं.
तो फिर इससे आपको फायदा ही प्राप्त होगा. कंस्ट्रक्शन मटेरियल के गिरते मूल्य निर्माण कार्य जैसे महंगे कार्य को तनिक मात्र ही सही किंतु कम करने में सहायता प्रदान कर रहे हैं.
इसके अतिरिक्त यदि आपने स्वयं के घर बनाने की तैयारीयां पहले से ही कि है, तो फिर यह तो सोने पर सुहागा के समान है.
क्या आप पहले से तैयार थे?
स्वयं का घर बनाना हर किस का सपना होता है, हालांकि धनी लोगों के लिए यह कोई कठिन कार्य नहीं है.
वे जब चाहे जहां चाहे स्वयं का घर बनवा सकते हैं, किंतु यदि बात की जाए मध्यवर्गीय परिवारों तथा निम्न वर्गीय परिवार के लोगों की तो उनके संदर्भ में स्थिति ऐसी नहीं है.
यह लोग अपने संपूर्ण जीवन में थोड़ा-थोड़ा करके पैसों की बचत करते हैं, उसके पश्चात यह छोटी-छोटी बचत ही एक जमा पूंजी का रूप धारण कर लेती है. जिसका प्रयोग ज्यादातर लोग स्वयं का घर बनाने हेतु ही करते हैं.
आपने भी यह कार्य कर रखा है, तो फिर आपके इस जमा पूंजी को प्रयोग करने की सर्वाधिक अनुकूल परिस्थितियां आ चुकी है. यदि आपने पैसे जमा नहीं किए हैं, तो फिर चिंतित होने की भी कोई आवश्यकता नहीं है.
आप अपने नजदीकी किसी भी बैंक में जाकर के होम लोन प्राप्ति हेतु अप्लाई कर सकते हैं. प्रत्येक बैंक के द्वारा लोगों को होम लोन की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. जिसके प्रयोग से वह अपना स्वयं का घर प्राप्त कर सके.
विभिन्न शहरों में सरिया का मूल्य
हमने नीचे में कुछ राज्यों तथा वहां के शहरों में बिकने वाले सरिया के मूल्यों की तुलना की है. अर्थात अक्टूबर के महीने में सरिया के क्या मूल्य थे? तथा दिसंबर के महीना में सरीया के क्या मूल्य है? इसका विवरण नीचे में उल्लेखित किया गया है.
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में अक्टूबर के महीने में 1 टन सरिया का मूल्य ₹50000 निर्धारित था. लेकिन वर्तमान के महीने में यह मूल्य केवल ₹47000 प्रति टन के स्तर पर रुका हुआ है.
उड़ीसा के राउरकेला में अक्टूबर के महीने में एक टन सरिया ₹51100 में उपलब्ध था. लेकिन वर्तमान में यह मूल्य केवल ₹45000 प्रति टन तय किया गया है.
महाराष्ट्र के नागपुर में भी अक्टूबर के महीने में सरिया का मूल्य ₹51900 निर्धारित था, लेकिन अभी यह मूल्य केवल ₹47800 प्रति टन ही तय किया गया है.
तेलंगना के हैदराबाद शहर की यदि बात की जाए, तो यहां पर अक्टूबर के महीने में 1 टन सरिया का मूल्य ₹52000 तय किया गया था, किंतु इस महीने यह ₹1500 की गिरावट के साथ ₹50500 के स्तर पर आ पहुंचा है.
राजस्थान के जयपुर में अक्टूबर के महीने में सरिया का मूल्य ₹53100 प्रति टन के हिसाब से तय किया गया था, लेकिन इस महीने यह मूल्य केवल ₹50000 प्रति टन तक सीमित है.
गुजरात के भावनगर में भी सरिया का मूल्य ₹54500 प्रति टन के हिसाब से अक्टूबर के महीने में तय किया गया था. लेकिन वर्तमान में यह मूल्य केवल ₹52500 ही है.
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद कि यदि बात करें तो यहां पर अक्टूबर के महीने में 1 टन सरिया का मूल्य ₹52200 तय किया गया था. किंतु इस महीने यह मूल्य केवल ₹49500 प्रति टन तक ही रहा.
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में भी सरिया का मूल्य अक्टूबर में ₹54200 तय किया गया था, लेकिन दिसंबर के महीने में यह मूल्य ₹52800 के स्तर को छूती है.
देश के क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे ज्यादा छोटे राज्य गोवा में अक्टूबर के महीने में सरिया का मूल्य ₹53500 प्रति टन निर्धारित किया गया था. लेकिन वर्तमान में यह मूल्य केवल ₹51300 प्रति टन के स्तर पर अटकी हुई है.
तमिलनाडु के चेन्नई शहर में भी अक्टूबर के महीने में एक टन सरिया का मूल्य ₹54500 तय किया गया था, लेकिन अब यह कीमत ₹52200 तक ही सीमित है.
देश की राजधानी नई दिल्ली में अक्टूबर में ₹53300 प्रति टन के हिसाब से सरिया का मूल्य निर्धारित किया गया था, लेकिन वर्तमान में यह मूल्य केवल ₹51400 निर्धारित है.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अक्टूबर में 1 टन सरिया का मूल्य ₹55100 निर्धारित है. लेकिन इस महीने में सरिया का मूल्य ₹52800 प्रति टन के हिसाब से निर्धारित किया गया है.
उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में अक्टूबर में 1 टन सरिया के लिए लोगों को ₹55200 देने पड़ रहे थे. किंतु अभी उन्हें ₹53000 प्रति टन के हिसाब से देने पड़ रहे हैं.
महाराष्ट्र के जालना में अक्टूबर में सरिया का मूल्य ₹54000 प्रति टन के हिसाब से निर्धारित किया गया था. किंतु दिसंबर के इस महीने में सरिया का मूल्य ₹51,700 प्रति टन तक ही सीमित है.
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमने आप सभी लोगों के समक्ष सरिया और सीमेंट के मूल्यों से जुड़ी सारी आवश्यक जानकारियां उल्लेखित की है. हमें आशा है कि हमारे द्वारा प्रदान कि गई यह सभी जानकारियां आपको कंस्ट्रक्शन कार्य के समय लाभान्वित करेगी.