दोस्तों केंद्र सरकार के द्वारा हमारे देश में रहने वाले सभी गरीब वर्ग के श्रमिक मजदूरों और कर्मचारियों को आर्थिक मदद और लाभ पहुचाने के लिए एक योजना निकाली गई है, जिसे हम ई श्रम कार्ड योजना कहते हैं। इस योजना के तहत हमारे देश के असंगठित क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मजदूरों का हर तरह से कल्याण हेतु कार्य किया जाएगा।
इसमें सरकार के द्वारा प्रत्येक श्रमिक को उसकी पहचान के तौर पर एक कार्ड दिया जाएगा।
जिसे हम श्रम कार्ड कहेंगे, इस कार्ड में श्रमिक से जुड़े कुछ जानकारी एवं उसकी फोटो और आधार कार्ड की तरह 12 अंको की एक यूनिवर्सल नंबर होगी। यह नंबर कभी चेंज नहीं होगा।
इस योजना के तहत जितने भी श्रमिक अपना श्रम कार्ड बनाएंगे उनका एक डेटाबेस तैयार होते जाएगा। जो सरकार के पास मौजूद रहेगा।
जिससे यह होगा कि श्रमिक को जीवन भर इसी कार्ड के जरिए भारत सरकार के द्वारा लाभ दिया जाएगा और यह कार्ड श्रमिक के लिए 60 वर्ष तक मान्य रहेगा।
दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं कि इस योजना के तहत श्रमिकों को कितने प्रकार के लाभ प्रदान किए जाएंगे तो आपसे निवेदन है कि आप इस लेख को अंत तक पूरा पढ़ें।
E Shram Card Yojana का पैसा
दोस्तों आपको बता दें कि दिसंबर महीने का श्रम भत्ता राशि श्रमिकों के बैंक खाते में सरकार के द्वारा भेजा जा चुका है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस महीने का पैसा श्रमिकों के बैंक खाते में आना शुरू हो चुका है.
जिसे आप चेक कर सकते हैं, इसकी पेमेंट चेक करने की सभी तरह के तरीके आपको इस लेख में मिल जाएंगे। यदि आप भी एक श्रम कार्ड धारी हैं और आपने इस योजना के तहत लाभ पाने के लिए आवेदन किया था.
तो आपको इस योजना के तहत लाभ जरूर मिलेगी। यदि आपने इस योजना के तहत आवेदन किया था और श्रम कार्ड की पेमेंट लिस्ट में आपका नाम नहीं है या फिर आपके बैंक अकाउंट में इसकी धनराशि नहीं आई है तो ऐसे में आप क्या करें।
इसकी पूरी जानकारी आपको हम इस लेख में देंगे बस आप हमारे साथ आखिर तक जुड़े रहे.
ई श्रम कार्ड योजना क्या है?
श्रम कार्ड योजना भारत सरकार के द्वारा निकाली गई ऐसी योजना है, जिसके तहत हमारे देश के सभी प्रवासी मजदूरों के लिए एक शर्म पोर्टल बनाया गया है और एक कार्ड प्रदान करती है. जिसका नाम सरकार ने ई श्रम कार्ड रखा है.
यह योजना हमारे देश के सभी असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए बनाई गई है.
इस योजना के तहत एक कार्ड बनाया गया है जिसमें मजदूर की एक फोटो और 12 अंको की एक यूनिवर्सल नंबर रहेगा।
यह बिल्कुल आधार कार्ड की तरह रहेगी। इस कार्ड को 15 वर्ष से अधिक एवं 60 वर्ष से कम उम्र वाले व्यक्ति बनवा सकते हैं और इतना साल तक उन्हें सरकार की ओर से कई तरह के लाभ प्राप्त होते रहेंगे।
E Shram Card Yojana 2023
श्रम कार्ड के तहत हमारे देश के सभी असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को जोड़ा जा रहा है, ताकि सरकार को श्रमिकों तक पहुंचने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी एवं जो लाभ दिया जाता है, सरकार की तरफ से श्रमिकों को वह बैंक खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर किए जाएंगे।
इससे यह फायदा होगा कि श्रमिकों को कोरोना काल में जितने भी तरह की दिक्कतों के सामना करनी पड़ा था। वैसे दिक्कतों से आइंदा हमारे देश के सभी मजदूरों को ना गुजरना पड़े।
इस चीज को ध्यान में रखकर सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया हैऔर इससे यह भी पता चल जाएगा कि हमारे देश में कितने ऐसे लोग हैं, जिन्हें वाकई में सरकार की मदद की आवश्यकता है.
ई श्रम कार्ड बनवाने हेतु पात्रता
ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए श्रमिक को असंगठित क्षेत्र के अंतर्गत आना आवश्यक है.
श्रम कार्ड बनाने वाला व्यक्ति का उम्र कम से कम 15 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।
श्रम कार्ड में आवेदन करने वाला व्यक्ति आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
यदि व्यक्ति किसी सरकारी पद में है या और किसी तरह उस को सरकारी लाभ मिल रही है, तब भी वह इस योजना का पात्र नहीं होगा।
श्रम कार्ड में आवेदन करने के लिए व्यक्ति को भारत देश का मूलनिवासी होना काफी जरूरी है.
ई श्रम कार्ड योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक हो
- जाति प्रमाण पत्र
- आवासीय प्रमाण पत्र
ई श्रम कार्ड के तहत मिलने वाले लाभ
दोस्तों श्रम कार्ड के तहत मिलने वाले लाभ के बारे में बताने से पहले आपको बता दें कि यह योजना जरूर केंद्र सरकार के द्वारा निकाली गई है, लेकिन यह योजना कारगर तब ही साबित होगा, जब इसे केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर सही श्रमिकों तक इसका लाभ पहुंचा पाएंगे।
केंद्र सरकार के बाद हमारे देश में हर एक राज्य के सरकार पर भी योजना का सफल तरीके से श्रमिकों तक लाभ पहुंचाना दोनों ही सरकारों की जिम्मेदारी होगी।
श्रम कार्ड के तहत हमारे देश के लाखों-करोड़ों श्रमिकों को हर महीने श्रम भत्ता राशि दिया जाता है.
यदि श्रमिकों की उम्र 60 वर्ष से अधिक हो जाती है तो उन्हें इस योजना के तहत 3000 रुपए की पेंशन दिया जाएगा।
इस योजना के तहत यदि कोई श्रमिक कि किसी दुर्घटना में काम करने के दौरान आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को बीमा के तौर पर ₹200000 तक की धनराशि दी जाएगी।
यदि श्रमिक दुर्घटना में केवल विकलांग होता है, तो उसे केवल ₹100000 ही दी जाएगी।
इस योजना के तहत श्रमिक को घर बनाने के लिए कम ब्याज दर पर लोन भी प्राप्त हो सकता है.
श्रम कार्ड धारकों के बच्चों के लिए इस योजना के तहत छात्रवृत्ति भी प्रदान किया जाएगा।
ई श्रम कार्ड योजना में इस तरह करें आवेदन
श्रम कार्ड में आवेदन करके इससे लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाना होगा।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आएगा जहां पर आपको” रजिस्टर ऑन ई श्रम कार्ड” की ऑप्शन को क्लिक करना है.
लॉगइन होने के बाद होम पेज पर आपको आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा।
जिसके बाद यदि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होगा तो उस पर आपको एक OTP प्राप्त होगी।
इस ओटीपी को आपको सबमिट करना होगा।
सबमिट करने के बाद आप रजिस्ट्रेशन होने वाले होम पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आप से जुड़े जितनी भी जानकारी मांगी जाएगी, उसको आपको सही सही भरनी होगी।
सभी तरह की जानकारी भरने के बाद श्रम कार्ड बनकर आपके सामने आ जाएगा जिसे आप डाउनलोड करके निकाल सकते हैं.