हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपकी परेशानी को दूर करने वाले हैं। क्या जानना चाहते हैं वह परेशानी क्या है? क्या आप ई श्रम कार्ड बनवा चुके हैं और उसे pdf file में डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं या फिर आप pdf file से अपने फोन के गैलरी में डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं, तो फिर थोड़ा धीरज रखें और इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
E श्रमिक कार्ड 2023 पैसा इन श्रमिक को मिलेगा यहाँ से देखे लिस्ट
आपके इस समस्या का समाधान यहां इस आर्टिकल में होने वाला है। E Shram Card को pdf मे Download कर फोन मे Download कैसे करेंगे? इसकी पूरी जानकारी हम मिलने वाली हैं।
E Shram Card को Download करना क्यों जरुरी है?
E Shram Card को Download करना जरूरी है क्योंकि यह श्रमिकों का पहचान पत्र के रूप में कार्य करता है।
असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिक सरकारी योजनाओं का लाभ पाना चाहते हैं तो उनके पास श्रम कार्ड का होना जरूरी है।
इसलिए अगर आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए हैं तो आपको श्रम कार्ड को पीडीएफ मैं डाउनलोड करना होगा।
उसके बाद ही आप अपने फोन के गैलरी में डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकाल कर लेमिनेशन करवा सकते है और अपने पास रख सकते हैं।
E Shram Card pdf Download कैसे करें?
श्रम कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको E Sharam.gov.in इस लिंक पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने सरकार की आधिकारिक वेबसाइट खुल जाएगी जिसमें आप को register on eshram पर क्लिक करना है।
अगला पेज खुलेगा जिसमें आपको आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना है। फिर captcha code डाले और फिर send otp pe click करें।
Otp डाल कर submit पे क्लिक करें। अब आपके सामने न्यू पेज खुल जाएगा।
इसमें aadhar number डाल कर ओटीपी के ऑप्शन को सिलेक्ट करके कैप्चा कोड डालकर सबमिट पर क्लिक कर दें।
अब otp verify किया जाएगा। अगला पेज खुलेगा जिसमें आपके E Shram Card के सारे detail सामने आ जाएँगे । तो आप चेक करले कि सब कुछ सही है।
अब आपको update E-kyc information पे क्लिक करना है।
अब आपको download UAN card पे क्लिक करना है। आपके सामने E Shram Card open हो जाएगा।
वहां Download का ऑप्शन दिखेगा। तो उसे Download करले।
आपका Download तो हो गया लेकिन आप सोचेंगे कि कहाँ है phone मे तो नहीं दिख रहा है।
तो आपको chrome browser के दाहिने तरह के कोने मे तीन बिंदु दिख रहे होंगे उसे क्लिक करेंगे तो आपको download वाला ऑप्शन दिखेगा तो उसे क्लिक करेंगे। तो pdf मे ई श्रम कार्ड दिखेगा।
अब इस pdf को अपने फोन मे कैसे डाउनलोड करेंगे।
इसके लिए आप अपने फोन के file manager मे जाइये वहां आपको दिखेगा pdf uan download इसे क्लिक करेंगे और करने के बढ़ फिर से Download करले तो
आपके फोन मे आ जाएगा।
इसे printout निकाल कर इसका lamination करवाले।
निष्कर्ष
दोस्तों अगर आप नया ई श्रम कार्ड के लिए अभी-अभी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए हैं और आप श्रम कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप हमारे बताए हुए स्टेप्स को जरूर फॉलो करें।
आज के इस आर्टिकल मे आप E श्रमिक कार्ड को कैसे डाउनलोड करेंगे इसकी पूरी जानकारी हम यहां डिटेल से बताएं हैं उम्मीद करते हैं हमारा आर्टिकल आपको पसंद आएगा।