यदि आप उत्तर प्रदेश राज्य के रहने वाले हैं और इस वर्ष अर्थात साल 2023 में बोर्ड की परीक्षा देने वाले हैं, तो फिर आपको इससे संबंधित जानकारियों की प्राप्ति आज के इस पोस्ट के माध्यम से हो जाएगी.
बोर्ड एग्जाम सभी छात्रों के लिए काफी ज्यादा अहमियत रखता हैं. छात्र इस के लिए साल भर अथक प्रयत्न करते हैं, और अच्छे अंक प्राप्त करने की कोशिश करते हैं.
लेकिन यदि इन्हीं अंको में थोड़ी बहुत उच्च नीच हो गई, तो फिर इस का प्रभाव सभी छात्रों में काफी ज्यादा गहन देखने को मिलता है. यदि आप एक छात्र है तो फिर निश्चित रूप से यह बात आपके लिए भी अति आवश्यक होगी.
सावधान रहें, कट सकते हैं 20 अंक
उत्तर प्रदेश में होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए सरकार ने एग्जाम से पूर्व ही सभी छात्रों को एक सूचना दे दी है. जिसको सभी छात्रों को पेपर से पहले जान लेना चाहिए.
उत्तर प्रदेश में ली जाने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल के छात्रों के लिए एक एडवाइज को जारी किया गया है. ऐसे में हम आप को इस बात से अवगत करवा दे, कि यदि आप ओएमआर शीट में एक गलती करते हैं तो फिर आप के 20 अंक कट सकते हैं.
ऐसे में सभी छात्रों को विशेष ध्यान देना है, कि क्या करें तथा कैसे करें? जिससे की बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने में सहायता प्राप्त हो सके.
बदले पैटर्न में होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा इस साल परिवर्तित किए गए पैटर्न पर ली जाएगी. पहली बार सभी छात्र छात्राओं को परंपरागत वस्तु उत्तर पुस्तिका के समान ही ओएमआर शीट भी प्रदान की जाएगी. जो कि 70 अंकों के प्रश्न पत्र में से 50 अंक के उत्तर वर्णनात्मक प्रकार के होंगे.
20 अंक के प्रश्न बहु वैकल्पिक होंगे. जिसका जवाब ओएमआर शीट पर देना पड़ेगा. यदि ओएमआर शीट भरने में एक गलती भी हुई, तो फिर 20 अंक काट लिए जाएंगे. क्योंकि ओएमआर का मूल्यांकन स्कैनिंग मशीन तथा कंप्यूटर से होता है.
ऐसे में ओएमआर शीट पर एक विकल्प पर गोल घेरा करने के पश्चात गलत होने पर ओएमआर का मूल्यांकन ही नहीं किया जा पाएगा.
10वीं के छात्र-छात्राओं की सहूलियत को मध्य नजर रखते हुए यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने मंगलवार को बोर्ड की वेबसाइट पर ओएमआर शीट पर नमूना तथा उसे भरने के लिए एडवाइस को जारी कर दिया है.
कंट्रोल रूम में होंगी प्रायोगिक परीक्षा
प्रायोगिक परीक्षा भी कंट्रोल रूम की निगरानी में होगी. ऐसे में हम आपको इस बात से अवगत करवा दे कि कंट्रोल रूम से निगरानी कि जाएगी. जिसको 21 जनवरी से प्रारंभ किया जा चुका है.
उत्तर प्रदेश बोर्ड की इंटरमीडिएट प्रयोग परीक्षा की निगरानी पहले से ही तो की ही जाएगी. यही नहीं प्रयोग परीक्षा की सूची बनाए रखने के लिए प्रथम बार सेक्टर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती होगी.
यूपी बोर्ड के प्रयागराज क्षेत्र में कार्यालय के अपर सचिव विभा मिश्रा ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को भी पत्र लिखकर कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दे दिए हैं.
कमरे में लगे हुए कैमरे डीएसपी को क्रियाशील होने के प्रमाण देने पड़ेंगे. इन उपकरणों को क्रियाशील संबंधित पत्र 20 जनवरी तक उपलब्ध करवा दिए गए हैं.
यूपी बोर्ड पेपर में परिवर्तन
यूपी बोर्ड 2023 में होने वाली परीक्षा से सभी छात्र छात्राओं को सावधान रहना पड़ेगा. तो ऐसे में हम आपको बता दें कि लगभग-लगभग 3116485 विद्यार्थी इस बार की यूपी बोर्ड परीक्षा देंगे.
ओएमआर शीट में गोल घेरे में रंग भरने के लिए काले या फिर नीले बॉल पेन का ही प्रयोग करना होगा, और गोल घेरे को सावधानीपूर्वक भरना होगा. इससे संबंधित और भी दिशा-निर्देश होते हैं.
जो कि सभी विद्यार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व परीक्षा भवन में पढ़ने के लिए 15 मिनट प्रदान किए जाते हैं. यह सभी दिशा निर्देश ओएमआर शीट में ही प्रदान किए जाते हैं.
सभी छात्रों को बेहद सावधानी पूर्व दिशा निर्देशों को पढ़ना होता है और उसके अनुरूप ओएमआर शीट के जरिए आंसर देना होता है.
कटिंग ओवर राइटिंग हैं निषेध
सभी छात्रों को इस बात का ध्यान देना है की आंसर शीट में बिल्कुल भी कटिंग ओवरराइटिंग नहीं करनी है. ओएमआर पर सीट पर व्हाइटनर का प्रयोग बिल्कुल भी नहीं करना है. इसके अतिरिक्त उसे खुर्चे भी नहीं अन्यथा उस उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा.
उत्तर को केवल एक ही पूरे गोले में गहरा तथा पूरा निशान लगा देना पड़ेगा. उत्तर के लिए दिए गए सभी गोलों में से सही गोले पर निशान लगाना है.
उत्तर पर अन्य कहीं कोई निशान नहीं होना चाहिए, प्रश्न पत्र मार्ग से जिनके अंतर्गत प्रश्न पत्र के ऊपर अंकित प्रश्न पत्र संख्या के साथ ब्रैकेट में अंक उसका मार्कशीट और अंग्रेजी के 2 बड़े अक्षर में दिए होंगे.
उसे पूर्ण शुद्धता के साथ अंकित करना पड़ेगा तथा उससे संबंधित गोले को भरना भी होगा. तो ऐसे में हम आपको बता दें कि वर्ष 2023 की विषय परीक्षा में प्रत्येक विषय के प्रश्न पत्र में 20 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे.
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने आप सभी लोगों के समक्ष उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा से जुड़ी नई अपडेट के विषय में जानकारी प्रदान की है. हमने बताया है कि परीक्षा देते समय किन किन बातों का ख्याल रखना है.