UP Board Exam: योगी सरकार का बड़ा फैसला, नकल करने पर लगेगा NSA, निरीक्षक भी नहीं बचेंगे 

उत्तर प्रदेश में रहने वाले सभी छात्र छात्राओं के लिए एक अत्यंत आवश्यक और महत्वपूर्ण समय प्रारंभ होने वाला है. जिसे हम सभी लोग बोर्ड परीक्षा के नाम से जानते हैं.

बोर्ड एग्जाम सभी छात्र छात्राओं के लिए काफी ज्यादा अहमियत रखती है. इससे छात्रों को इस बात की प्रेरणा मिलती है, कि उन्हें भविष्य में अपने लक्ष्य को किस प्रकार से निर्धारित करना है?

यदि आप भी उत्तर प्रदेश राज्य के छात्र हैं और इस वर्ष अर्थात साल 2023 में 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा देने वाले हैं.

तो फिर आवश्यक है कि आप इससे संबंधित आवश्यक अपडेट पहले प्राप्त कर ले, जो कि इस पोस्ट में कराई गई है.

उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा 2023

महानिर्देशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद के अनुसार शिक्षा अधिकारियों के साथ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की तैयारी की समीक्षा की जा चुकी है.

उसके साथ ही साथ निर्देश जारी किए गए हैं, कि उत्तर प्रदेश को नकल विहीन बनाने हेतु परीक्षा के पश्चात कॉपियों की रैंडम चेकिंग भी की जाएगी.

बोर्ड परीक्षाओं में अक्सर ऐसे छात्र होते हैं, जो कि दूसरों की नकल कर परीक्षा में सफल होते हैं. सभी मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए यह एक चिंता का विषय इन दिनों बन चुका है.

इसी के निवारण हेतु उत्तर प्रदेश की सरकार क्रियाशील हो चुकी है. आपको हम बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी से प्रारंभ होंगी.

इसके अतिरिक्त सभी छात्रों का इस विषय में भी जान लेना अति आवश्यक है, कि यूपी में हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2023 में यदि कोई नकल करते हुए पकड़ा जाता है. तो फिर उसे राष्ट्र सुरक्षा अधिनियम 1980 (NSA) उस पर लगा दि जाएगी.

शिक्षक भी नहीं बचेंगे

यदि छात्र नकल करते हुए पकड़े जाते हैं, तो फिर उनके खिलाफ तो सख्त रवैया रखा ही जाएगा. किंतु यदि इसमें किसी शिक्षक का हाथ रहा तो फिर उनके खिलाफ ढिलाई नहीं बरती जाएगी.

इस बार उन सभी स्कूलों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है, जिनके खिलाफ एसटीएफ ने रिपोर्ट दे दी थी.

परीक्षा पेपर भी डबल लॉक में रखे जाएंगे. जिसका अलग स्टॉक रूम भी बनाया जाएगा. स्टॉक रूम की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा भी लगाए जाएंगे.

जिससे कि पेपर लीक होने की संभावनाओं को काफी हद तक कम किया जा सके, और छात्रों का बिना किसी पक्षपात के परीक्षा लिया जा सके.

नकल किए जाने पर छात्र अब बर्खास्त नहीं किए जाएंगे, यूपी सरकार उन पर NSA लगा देगी. नकल में सम्मिलित पाए जाने के पश्चात परीक्षा केंद्र के व्यवस्थापक कक्ष निरक्षक के खिलाफ FIR भी दर्ज की जाएगी. साथ ही साथ उनके खिलाफ कुर्की की कार्यवाही भी की जाएगी.

सीसीटीवी की होगी निगरानी

10वीं तथा 12वीं के छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं प्रारंभ हो चुकी है. पहली बार हर पेज पर बार कोड की व्यवस्था भी लागू की जा रही है. 3.30 करोड़ कॉपियों पर बारकोड का प्रयोग किया जाने वाला है.

बोर्ड परीक्षा के प्रारंभिक प्रैक्टिकल परीक्षाएं पहले चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडल में ली जाएगी.

जो कि 28 जनवरी तक चलेगी. जिन भी विद्यालयों में सीसीटीवी की सुविधा उपलब्ध नहीं होंगी, वहां पर पंजीकृत छात्र छात्राओं के लिए सीसीटीवी सुविधा वाले नजदीकी विद्यालय को प्रेक्टिकल परीक्षा केंद्र के रूप में नियुक्त कर दिया जाएगा.

यूपी सरकार ने कहा है कि इस बार 20 नंबर छात्रों के हट जाएंगे जिसे जानकारी 58 लाख छात्र परेशान हो गए.

प्रारंभ होगी परीक्षा

यदि आप उत्तर प्रदेश 10वीं अथवा बारहवीं बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं, तो आवश्यक है कि आप इस विषय में जान ले की 16 फरवरी से यूपी बोर्ड एग्जाम प्रारंभ होने को है.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद UPMSP उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं अथवा 12वीं परीक्षा 2023 की डेट शीट जारी की जा चुकी है. उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 16 फरवरी 2023 से प्रारंभ कर दी जाएगी तथा 4 मार्च तक चलेगी.

हाई स्कूल की 13 दिनों में परीक्षा ली जाएगी. वही यदि बात की जाए इंटरमीडिएट की तो इनकी परीक्षा 14 दिनों तक चलेगी. होली से पूर्व ही यूपी बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी.

58 लाख से ज्यादा छात्र देंगे एग्जाम

इस वर्ष अर्थात साल 2023 में उत्तर प्रदेश बोर्ड के हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 5867329 रजिस्ट्रेशन है. इसमें हाई स्कूल के छात्रों की संख्या 3116458 है.

वहीं यदि बात की जाए इंटरमीडिएट के छात्रों की तो इनकी संख्या 2750871 है. देश के उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 10वीं तथा 12वीं परीक्षा में 8752 परीक्षा केंद्र को निर्मित किया है.

आशा जताई जा रही है कि बोर्ड परीक्षा बेहतरीन तरीके से ली जाएगी. जिसमें नकलची छात्रों को नकल करने का अवसर प्राप्त नहीं होगा और मेधावी छात्र छात्राओं को अच्छा प्रदर्शन करने हेतु स्पष्ट मार्ग प्राप्त होगा.

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने आप सभी लोगों के समक्ष उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा से जुड़े नई अपडेट प्रदान की है. हमें आशा है कि हमारे द्वारा प्रदान की गई यह सभी जानकारियां आपको फायदा प्रदान करने हेतु सहायक सिद्ध होंगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top