UP Board Exam: यूपी बोर्ड में सम्मिलित होने जा रहे 58 लाख छात्रों के लिए अपडेट

उत्तर प्रदेश राज्य के सभी छात्र छात्राओं के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण दौर आने वाला है. सभी छात्रों को इस समय का बेसब्री से इंतजार था, उत्तर प्रदेश में 10वीं तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ होने को है.

यूपी बोर्ड एग्जाम 2023 के अगले महीने अर्थात फरवरी में ही प्रारंभ हो जाएंगी. इस समयावधि में सभी छात्रों के लिए अलग-अलग परिस्थितियां उत्पन्न होगी। क्योंकि जो छात्र मेघावी हैं, उनके लिए तो परीक्षाएं काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने के साथ-साथ मजेदार भी होंगी.

किंतु जिन्होंने परीक्षा की कोई भी तैयारी नहीं की है, उनके लिए यह समय काफी ज्यादा कष्ट भरा सिद्ध हो सकता है. ऐसे में इस परिस्थिति में अक्सर भोंदू छात्र दूसरों की नकल कर के परीक्षा पास करते हैं.

अब ऐसा नहीं होगा 

जैसा कि इस बारे में सभी जानते ही हैं कि उत्तर प्रदेश में 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी से प्रारंभ होने वाली है. इस बार उत्तर प्रदेश में परीक्षा नकल विहीन सुनिश्चित करने के लिए जोरों शोरों से तैयारियां की है.

परीक्षा के समय यदि कोई छात्र अथवा परीक्षक नकल करते हुए पाया जाता है, या फिर नकल करने में सहायता प्रदान करते हुए पाया जाता है. तो फिर उस पर कार्यवाही की जाएगी.

परीक्षा में अक्सर कुछ छात्रों तथा कुछ शिक्षकों की सहायता से नकल के परिणाम स्वरुप मेघावी छात्र-छात्राओं को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ऐसे में वह अपना प्रदर्शन बेहतर ढंग से नहीं दे पाते हैं, जिसका प्रभाव उनके आने वाले भविष्य पर भी देखने को मिलता है.

यूपी बोर्ड में सामाजिक विज्ञान में चित्र बनाने पर छात्रों को मिलेगा 10 नंबर इसके लिए बस आपको ऐसे तैयारी करना पड़ेगा.

कितने छात्र देंगे परीक्षा?

यूपी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थियों की संख्या इस बार 58 लाख का आंकड़ा छू रही है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा हाई स्कूल, इंटरमीडिएट जिसमें कला, वाणिज्य तथा विज्ञान वर्ग सम्मिलित है, वर्ष 2023 में लगभग 5800000 से भी अधिक छात्रों ने स्वयं का रजिस्ट्रेशन कराया है.

यूपीएमएसपी के माध्यम से घोषित कार्यक्रम के मुताबिक हाई स्कूल अर्थात कक्षा दसवीं की परीक्षा 3 मार्च तक जारी रहेगी तथा इसमें 31.16 परीक्षार्थी सम्मिलित होने वाले हैं.

इसी प्रकार से इंटरमीडिएट अर्थात कक्षा 12वीं की परीक्षा 4 मार्च तक संचालित की जाएगी तथा इसमें कुल 27.5 लाख छात्र-छात्राओं ने एग्जाम देने की तैयारी की है.

नकल रोकने की हो रही है तैयारियां 

जब भी कोई परीक्षा ली जाती है, तो फिर इसमें सभी मेघावी छात्र-छात्रा अक्सर एक ही परेशानी का सामना करते हैं और वह है नकल करने वाले छात्र.

यूपी बोर्ड ने भी परीक्षा में स्टूडेंट्स की बहुत बड़ी संख्या को मद्दे नजर रखते हुए, इसमें किसी भी प्रकार की कोई अनियमितता ना हो अर्थात किसी भी प्रकार से कोई नकल ना हो. इसके लिए बड़े ही व्यापक स्तर पर प्रतिबंध करवा कर रखा गया हैं.

2023 की परीक्षा को नकल विहीन बनाए जाने की प्रबल संभावनाएं जताई जा रही है. क्योंकि इस कार्य हेतु सरकार बहुत ही ज्यादा प्रयास कर रही है, इसको लेकर के जनवरी को बैठक भी हुई थी.

यूपी बोर्ड में इस बार नकल करने वाले छात्रों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, अगर आप इस कार्रवाई से बचना चाहते हैं तो यह काम जरूर करें.

भूल से भी ना करें नकल 

परीक्षा के दौरान यदि कोई छात्र अथवा शिक्षक नकल करते हुए पाया जाता है, तो फिर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत उनके ऊपर कार्यवाही की जाएगी.

परीक्षा केंद्र के व्यवस्थापक कक्ष निरीक्षक या कोई अन्य व्यक्ति यदि इसमें लिप्त पाया जाता है. तो फिर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी.

केवल यह यहीं पर ही समाप्त नहीं होता है. यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल करते हुए यदि कोई पाया जाता है, तो फिर उनकी संपत्ति की कुर्की भी की जाएगी. इस बार 8752 परीक्षा केंद्र यूपी में बनाए गए हैं.

आवश्यक बात यह भी है कि यह वह केंद्र है, जिनके खिलाफ एसटीएफ ने रिपोर्ट नहीं दिया है. केंद्र के माध्यम से निर्धारित जिला प्रशासन तथा विशेष समिति की सिफारिश के आधार पर ही किया गया है.

डबल लॉक में होंगे क्वेश्चन पेपर्स

यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र पर क्वेश्चन पेपर को प्रिंसिपल ऑफिस में नहीं रखा जाएगा. अपितु उनका एक अलग ही स्टोररूम होगा. जहां पर सारे क्वेश्चन पेपर्स को रखे जाएंगे जो कि डबल लॉक किए हुए होंगे.

यूपी बोर्ड हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट के परीक्षा के दौरान निगरानी के लिए इस बार सीसीटीवी की भी व्यवस्था की जाने वाली है. साथ ही साथ वॉयस रिकॉर्डर भी करवा दिए जाएंगे.

किंतु यदि विद्यालय में सीसीटीवी की सुविधा नहीं होगी, वहां पर परीक्षा केंद्र को नहीं बनाया जाएगा अपितु उनके पास से किसी अन्य सीसीटीवी वाले स्कूल में ही परीक्षा केंद्र नियुक्त किया जाएगा.

छात्रों के लिए प्रेरणा

सभी बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए पूर्व वर्ष के टॉपर्स प्रेरणा के स्रोत होते हैं. अक्सर छात्र टॉपर्स की बराबरी करने के लिए ही अथक प्रयत्न करते हैं.

यदि बात की जाए टॉपर्स की तो टॉपर्स अपने पोजीशन को बनाए रखने के लिए भी पढ़ाई में खुद को झोंक देते हैं. आज हम आप सभी लोगों के समक्ष साल 2022 के यूपी बोर्ड 10वीं के टॉपर के विषय में बताने वाले हैं.

जिन्होंने दसवीं में अच्छे अंक प्राप्त करके न केवल स्वयं के नाम को उजागर किया है, अपितु अपने प्रदेश में अपने अभिभावकों का भी नाम रोशन किया है.

प्रिंस पटेल ने 2022 की दसवीं परीक्षा में 97.67% अंक लाकर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इसके पश्चात संस्कृति ठाकुर ने दूसरे स्थान को अपने नाम कर लिया है, और उन्होंने 97.50% अंक अर्जित किए हैं.

इसके अतिरिक्त किरण कुशवाहा भी दूसरे स्थान पर है, क्योंकि इन्होंने भी 97.50% अंक अर्जित किए हैं. तीसरे स्थान में अनिकेत शर्मा आते हैं, जिन्होंने 97.33% अर्जित किए हैं.

यूपी बोर्ड में पासिंग मार्क्स कितने हैं?

यदि आप इस वर्ष यूपी बोर्ड में दसवीं अथवा 12वीं की परीक्षा देने वाले हैं, तो फिर आपको इस बारे में भी पता होना चाहिए कि आखिर पासिंग मार्क्स कितने निर्धारित किए गए हैं?

तो हम आपको बता दें कि यदि आप यूपी बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं, तो फिर आपको किसी भी विषय के थ्योरी पेपर में कम से कम 33% लाने ही होंगे. स्मरण रहे कि इस 33% में प्रैक्टिकल के नंबर नहीं जोड़े जाएंगे.

सरल शब्दों में कहा जाए तो यदि परीक्षा 70 अंकों की होगी, तो फिर आपको हर हाल में कम से कम 23 अंक तो लाने ही होंगे. तत्पश्चात ही आपको उस पेपर में पास माना जाएगा.

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में हमने आप सभी लोगों के समक्ष यूपी बोर्ड परीक्षा से संबंधित बहुत सारी आवश्यक जानकारियां उल्लेखित की है. हमने यह भी बताया है कि उत्तर प्रदेश को लेकर के कौन सी नई अपडेट निकल कर के आ रही है, तथा कितने छात्र परीक्षा को इस वर्ष देने वाले हैं?

Leave a Comment