UP Board Exam News: अगर परीक्षा में चीटिंग की तो छात्रों को मिलेगी ये सजा

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा अभी कुछ दिनों में ही प्रारंभ होने वाली है. ऐसे में प्रत्येक छात्र काफी ज्यादा उत्साहित हैं, किंतु परीक्षा को लेकर के इस उत्साह के ऊपर केवल और केवल मेधावी छात्र-छात्राओं का ही अधिकार है.

अन्य छात्र जो कि इस भ्रम में है कि वे नकल करके इस परीक्षा को पास कर लेंगे, तो फिर उन्हें हम बता दें कि आप अपने इस कार्य हेतु कदापि सफल नहीं हो सकेंगे. क्योंकि इस बार बोर्ड परीक्षाओं में नकल करना पूर्णता निषेध है.

इस वजह से यदि आप नकल करते हुए पकड़े जाते हैं, या फिर कोई भी शिक्षक नकल करवाने में सहायता प्रदान करते हुए पाया जाता है. तो फिर उनके खिलाफ सख्त रवैया रखा जाएगा.

कब से शुरू हो रही है परीक्षा?

यूपी बोर्ड परीक्षाओं को अभी प्रारंभ होने में अधिक समय शेष नहीं है. अगले महीने अर्थात फरवरी में ही परीक्षाएं प्रारंभ हो जाएगी. बोर्ड की ओर से एक निश्चित तिथि की भी घोषणा की जा चुकी है. जब परीक्षाओं को प्रारंभ किया जाएगा.

यूपी बोर्ड ने 10वीं तथा 12वीं की परीक्षाओं को 16 फरवरी 2023 मे प्रारंभ करने की घोषणा कर दी है. यदि आप भी इस वर्ष इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं. तो फिर कुछ जरूरी बातों से रूबरू होना आपके लिए काफी ज्यादा आवश्यक है.

किंतु इससे पूर्व आपका इस विषय में भी जान लेना आवश्यक है, कि अभी हाल फिलहाल में इंटरनेट पर एक फेक न्यूज़ बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रही थी. जिसमें यह कहा जा रहा था कि यूपी बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी से नहीं ली जाएंगी.

तो हम आपको इस बात की जानकारी प्रदान कर दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने वाला है. बोर्ड की ओर से ऑफिशियल घोषणा भी की जा चुकी है. अतः आप को इस प्रकार के किसी भी फेक न्यूज़ पर ध्यान नहीं देना चाहिए.

भूल से भी ना करें नकल

बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में हमेशा गड़बड़ी कुछ छात्र तथा कुछ शिक्षकों के कारण ही होती है. जो कि नकल करने अथवा करवाने में सहायता प्रदान करते हैं. ऐसे में उन मेधावी छात्र-छात्राओं को जो कि संपूर्ण वर्ष मेहनत करते हैं, उन्हें काफी ज्यादा परेशानी होती है.

किंतु इस वर्ष में ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है. परीक्षाओं में नकल करना अब प्रत्येक छात्र के लिए काफी ज्यादा कठिन होने वाला है.

वास्तविकता में सभी छात्रों के लिए यूपी बोर्ड 10वीं तथा 12वीं की वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होने के पश्चात नकल करते हुए पकड़े जाते हैं. तो फिर उस विद्यार्थी पर NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम-1980) लग जाएगा.

इसके अतिरिक्त जो भी शिक्षक किसी विद्यार्थी को नकल करवाने में यदि सहायता प्रदान करते हुए पाया जाता है, तो फिर उस शिक्षक या फिर अन्य उम्मीदवार की संपत्ति को भी जब्त कर लिया जाएगा.

सरकार ने की है तमाम तैयारियां

बोर्ड परीक्षाओं में नकल होने के चलते बहुत सारी दिक्कतों का सामना छात्रों को करना पड़ता है. इसके अतिरिक्त परीक्षकों को भी इस के चलते बहुत ही अधिक कष्ट उठाना पड़ता है.

कक्षा 10वीं तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के शुरू होने के साथ ही साथ यूपी राज्य एवं बिहार राज्य सरकार द्वारा हर साल नकल रोकने के लिए अलग-अलग प्रकार की तैयारियां की जाती है.

बिल्कुल उसी प्रकार से इस वर्ष भी यूपी बोर्ड परीक्षाओं के अंतर्गत पंजीकृत सभी विद्यार्थियों को नकल से रोकने के लिए यूपी राज्य सरकार के द्वारा काफी सारी तैयारियां की गई हैं.

जाने महानिर्देशक ने क्या कहा?

मीडिया रिपोर्टों की यदि माने तो उनके मुताबिक महानिर्देशक स्कूली शिक्षा विजय किरण आनंद के अनुसार नकल रोकने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं.

अब यूपी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने के पश्चात किसी भी विद्यार्थी को नकल करते पकड़े जाने पर उस विद्यार्थी को बर्खास्त नहीं किया जाएगा.

नकल करते हुए पकड़े जाने पर सभी विद्यार्थियों पर अब NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम-1980 ) लगा दिया जाएगा. इसके साथ ही साथ जो भी शिक्षक इस कांड में संलिप्त पाए जाएंगे. तो फिर उस पर भी एफआईआर दर्ज की जाएगा. 

नवीनतम पैटर्न में ली जाइए परीक्षा

इस बार की बोर्ड परीक्षा यूपी में एक नवीनतम पैटर्न में ली जाएगी. जिसमें 20 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसका उत्तर छात्रों को ओएमआर शीट में प्रदान करना होगा.

ऐसे में यदि आप इस विषय में नहीं जानते हैं कि आखिर ओएमआर शीट क्या होता है? तो हम आपको बता दें कि यह एक प्रकार का आंसर शीट होता है. जिसमें चार विकल्प होते हैं, तथा प्रश्नों के नंबर होते हैं, किंतु उत्तर आप को इसमें भरने होंगे.

क्योंकि यह बहुविकल्पी प्रश्न उत्तर है, इस वजह से आपको 4 विकल्पों में से किसी एक सही विकल्प का चयन करके उसके गोल घेरे में रंग भर देना है. यह रंग आपको बॉल पेन से भरना है. स्मरण रहे कि इसमें आप भूल से भी जेल पेन का प्रयोग ना करें. 

इसके अतिरिक्त और भी बहुत सारी आवश्यक दिशानिर्देश भी है. जिसका आपको ख्याल रखना है, हालांकि परीक्षा प्रारंभ होने के कुछ समय पूर्व ही आपको इन सभी दिशा निर्देशों को पढ़ने का अवसर प्रदान कर दिया जाएगा.

कैसे होती है ओएमआर शीट की जांच?

ज्यादातर लोगों को इस विषय में नहीं पता है, कि ओएमआर सीट की जांच कोई शिक्षक नहीं करते हैं. इसकी जांच कंप्यूटर मशीन के द्वारा होती है.

ऐसे में यदि आप हल्की सी भी गलती करते हैं, तो फिर आपके हाथ से 20 अंक जा सकते हैं. इसके अतिरिक्त यदि गलती और भी अधिक संदिग्ध रही, तो फिर आप का रिजल्ट भी पेंडिंग हो सकता है.

इस वजह से परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व जो समय आपको दिशा निर्देश को पढ़ने हेतु दिया जाएगा. उसका सदुपयोग करें और होने वाली इस गलती से बचने का प्रयास करें.

ओएमआर शीट में उत्तर देने के पश्चात आपको थ्योरी में भी एग्जाम देना होगा. स्मरण रहे कि केवल 20 अंक के बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसका उत्तर आप को ओएमआर शीट में देना है, बाकी शेष आपको आंसर शीट में खुद ही लिखना है.

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में हमने आप सभी लोगों के समक्ष उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा से संबंधित काफी सारी जरूरी जानकारियां उल्लेखित की है. हमें आशा है कि हमारे द्वारा प्रदान की गई यह सभी जानकारी आपको पसंद आई होंगी.

Leave a Comment