यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 को प्रारंभ होने में अब केवल 15 दिन ही बचे हुए हैं. ऐसे में सभी छात्र छात्राओं को इस विषय में भी जानकारी होनी चाहिए कि वह किस प्रकार से अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.
10वीं तथा 12वीं के सभी छात्र छात्राओं के लिए एडमिट कार्ड बेहद ज्यादा आवश्यक है. बगैर एडमिट कार्ड के परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश करने तक की अनुमति नहीं होती है.
ऐसे में जब आप अपना एडमिट कार्ड यदि घर में भूल जाएंगे, तो फिर आपको परीक्षा भवन में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इस वजह से आपको इस बात का भी खास ख्याल रखना है.
कब से शुरू होगी परीक्षा?
इस बार की परीक्षा ना केवल छात्रों के लिए एक चुनौती है, अपितु प्रदेश की सरकार के लिए भी एक चुनौती है. क्योंकि इस बार की परीक्षा को नकल विहीन बनाने का संकल्प उत्तर प्रदेश की सरकार ने लिया है.
दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी 2023 से प्रारंभ होंगी और 3 मार्च 2023 में समाप्त हो जाएगी. वहीं 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी 2023 से प्रारंभ होगी, तथा 4 मार्च 2023 में समाप्त हो जाएंगी.
एडमिट कार्ड से जुड़ी अपडेट
यूपी बोर्ड के 10वीं तथा 12वीं के छात्र छात्राओं की परीक्षाएं अब कुछ दिनों में प्रारंभ होने वाली है. ऐसे में परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड को लेकर के अब अधिक प्रतीक्षा करने की आवश्यकता नहीं है.
परीक्षा पत्र को ले करके इस मंगलवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से एक अहम जानकारी प्रदान की गई है. छात्रों के पास ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की अब सुविधा उपलब्ध हो चुकी है.
आपकी जानकारी हेतु हम आपको बता दें कि आप ऑनलाइन माध्यम से यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड परीक्षाओं को लेकर के यूपीएमएसपी के माध्यम से तैयारियां बड़े जोरों शोरों से की जा रही है.
जिससे यह परीक्षा को नकल विहीन बनाया जा सके. अब प्रवेश पत्र को लेकर भी कुछ अपडेट सभी छात्रों के समक्ष प्रस्तुत की जा रही है. इसी मंगलवार से स्कूलों को एडमिट कार्ड भिजवा दिया जाएगा.
परीक्षा को बनाया जाएगा नकल विहीन
इस बार की बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन बनाया जाएगा. इसके अतिरिक्त बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए काफी ज्यादा बंदोबस्त किया जाने वाला है.
इसको लेकर के खास प्रतीक्षा की जा रही है कि आखिर सरकार इस बार की परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए क्या करेगी?
इसके अतिरिक्त हम आपको इस बात की भी जानकारी प्रदान कर दें कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जी भी नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर के यूपीएमएसपी को निर्देश प्रदान कर चुके हैं.
आपको इस बात से भी परिचित करवाना चाहेंगे कि परीक्षा के दौरान कैलकुलेटर, मोबाइल फोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज को ले जाने की इजाजत बिल्कुल भी नहीं है.
केंद्रों पर परीक्षार्थियों की गहन तलाशी भी ली जाएगी. जिससे कि किसी भी प्रकार की चीटिंग चिट भीतर ले जाई जा ना सके.
कितने दिनों तक चलेगी परीक्षा?
माध्यमिक शिक्षा परिषद के माध्यम से जारी की गई डेट शीट के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत इस महीने की 16 तारीख अर्थात 16 फरवरी 2023 से होने वाली है. जोकि 4 मार्च 2023 तक चलेगी.
17 दिनों तक चलने वाली इस परीक्षा को लेकर के छात्र अपनी तैयारी में जी-जान से लगे हुए हैं. जिससे कि वह बेहतर अंक लाकर के अपने साथ-साथ अपने अभिभावकों का भी गौरव बढ़ा सके.
किंतु 17 दिनों तक चलने वाली इस परीक्षा में लगातार परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है. एक परीक्षा तथा दूसरे परीक्षा के मध्य में कुछ दिनों का अंतराल होगा.
जिससे छात्र छात्राओं को पुनः से रिवीजन करने की थोड़ी सी मोहलत मिल सकें. इसके साथ ही साथ निरंतर परीक्षा देने से होने वाली थकान से भी बचा जा सके.
कितने छात्र देंगे इस बार की परीक्षा?
12वीं के छात्रों को मिला करके इस बार अर्थात साल 2023 में लगभग 5800000 छात्र-छात्राएं परीक्षा देने वाले हैं. आपको बता दें कि हाई स्कूल में कुल 3116485 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.
जिसमें 1698023 छात्र तथा 1418462 छात्राएं स्वयं का पंजीकरण करवा चुके हैं. वहीं यदि बात की जाए 12वीं की तो 12वीं में 27.5 लाख परीक्षार्थियों ने पंजीकरण करवा लिया है.
बोर्ड परीक्षा में छात्रों को किसी प्रकार से कोई आपत्ति ना हो इस वजह से प्रदेश में कुल 75 जिलों के लिए 8752 केंद्रों को बनाया गया है.
किंतु एक बात का खास खयाल रहे की परीक्षा केंद्र उन्हीं विद्यालयों में नियुक्त किया जाएगा. जहां पर सीसीटीवी कैमरा पहले से ही उपलब्ध होंगे.
यदि निर्धारित परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी कैमरा उपलब्ध नहीं है, तो फिर इस स्थिति में उस विद्यालय को परीक्षा केंद्र नियुक्त ना करके किसी अन्य नजदीकी विद्यालय को परीक्षा केंद्र बना दिया जाएगा. जहां पर सीसीटीवी कैमरा उपलब्ध होंगे.
पासिंग मार्क्स कितने हैं?
हम आपको बता दें कि यदि आप यूपी बोर्ड परीक्षा में पास होना चाहते हैं, तो फिर आपको किसी भी विषय में कम से कम 33% अंक लाने होंगे. तत्पश्चात ही आपको उस विषय में पास माना जाएगा.
उदाहरण के लिए यदि कोई परीक्षा 70 अंकों की हो रही है, तो फिर इस परीक्षा में पास होने के लिए परीक्षार्थी को कम से कम 23 अंक हर हाल में लाने होंगे. तभी उसे इस परीक्षा में पास माना जाएगा.
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमने आप सभी लोगों के समक्ष यूपी बोर्ड परीक्षा से संबंधित काफी सारी आवश्यक जानकारियां उल्लेखित की है. हमें आशा है कि हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई यह सभी जानकारियां आपके लिए हितकारी सिद्ध होंगी.