क्या आप उन ई श्रम कार्ड धारकों में से है, जिन्हें श्रम कार्ड की एक भी किश्त राशि अब तक नहीं मिल पाई हैl तो खुश हो जाइए, क्योंकि सरकार के द्वारा उन ई श्रम कार्ड धारकों के खाते में डायरेक्ट ₹2000 की राशि जमा की जा रही है.
अगर आप अपने इस ₹2000 की राशि को चेक करना चाहते हैं तो हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ेंI क्योंकि यहां आपको चेक करने के आसान एवं सही तरीके बताने वाले हैं.
E Shram Card Payment Status 2023
बीते वर्ष 2022 में सरकार श्रम कार्ड धारकों के खाते में 1000 -1000 रुपए की राशि ट्रांसफर की हैl आप को बता दें कि यह राशि उन श्रम कार्ड धारकों को दिया गया था.
इस नए साल 2023 में सरकार असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले वे श्रमिक जो श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. उनके खाते में 2000-2000 रुपए ट्रांसफर कर रही है. आपको बता दें कि यह पैसा मजदूरों को अतिरिक्त नहीं दिया जा रहा हैl
इन श्रम कार्ड धारकों के खातें में 2000 हजार रुपये जमा होना शुरू, यहां चेंक करें अपना पेमेंट
लेबर डिपार्टमेंट के अनुसार, बीते वर्ष 2022 में जिन जिन श्रमिकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. ई श्रम कार्ड के लिए और उन्हें अब तक एक भी किश्त की राशि नहीं मिल पाई हैl
तो उन श्रमिकों के शिकायत पर सरकार ने फैसला लिया है कि उन श्रमिकों के खाते में ₹2000 पैसे भेजेगी। ई श्रम कार्ड की राशि एकमुश्त उनके खाते में भेज दिए जाएंगे और यह कार्य शुरू भी कर दिया गया है.
आप उन श्रमिकों में से हैं, तो अभी के अभी अपना पेमेंट स्टेटस चेक करेंl हम आपको पेमेंट स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया को बताने जा रहे हैं तो उसे फॉलो करें और जाने आपके खाते में ₹2000 की राशि आई है या नहीं।
E Shram Card 2000 rupees Payment Status Check 2023
- ₹2000 की राशि का payment status चेक करने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Umang application डाउनलोड करना होगा।
- अब इस एप्लीकेशन को लॉग-इन कर ले google/ Facebook/ mobile number से।
- Login हो जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज open हो जाएगा। जिसे आप ऊपर की तरफ scroll करें।
- Scroll करने के बाद एक ऑप्शन दिखेगा pfms उसे click कर ले.
- अब आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जाएगा। जिसमें सबसे ऊपर लिखा होगा public financial management system government of India.
- अब यहां नीचे आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे जिसमें आपको पहला ऑप्शन 1. know your payment status मिलेगा उसे click कर ले।
- उसे क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। जिसमें आपको अपने सारे details भरने है।
- As a example:- Bank Account number, name and mobile number, address, email address डालकर submit कर दे।
- आप जैसे ही submit करेंगे। वैसे ही आपके सामने एक अगला पेज खुल जाएगा। यहां आप जान सकते हैं, कि आपके खाते में ₹2000 की राशि आए हैं कि नहीं।