UP Board Important Question: कक्षा 10वीं 12वीं के लिए बोर्ड के गेस किया हुआ पेपर, ये सारे आएंगे प्रश्न

प्रत्येक व्यक्ति को पता है कि कुछ समय में उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षा प्रारंभ होने वाली है. यदि इस बार आप भी बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं, तो फिर आवश्यक है कि आप इससे संबंधित छोटी से छोटी जानकारी पर ध्यान केंद्रित करें.

इस पोस्ट में हम आप सभी लोगों के समक्ष कुछ विषयों के इंपोर्टेंट क्वेश्चन साझा करने वाले हैं. जो कि आपके परीक्षा में आपको सहायता प्रदान कर सकते हैं.

इस बार की बोर्ड परीक्षाएं काफी ज्यादा शख्त तरीके से ली जाएगी. जिससे कि इस परीक्षा को नकल विहीन बनाया जा सके. ऐसे में यदि आप इस योजना में है कि आप नकल करके इस परीक्षा को पास कर लेंगे. तो ऐसा नहीं होने वाला है.

आपको बेहतरीन तरीके से तैयारी करके ही परीक्षा भवन में प्रवेश करना है. किंतु हमने जिन प्रश्नों के विषय में नीचे में जानकारी प्रदान की है, संभवतः वह आपकी परीक्षा के लिए सहायक सिद्ध हो सकते हैं.

कब शुरू होगी परीक्षा?

आज के इस पोस्ट में हम आपको इस विषय में जानकारी प्रदान करेंगे की इस बार की बोर्ड परीक्षाएं कब से प्रारंभ होने वाली है?

आपको हम बता दें कि इस महीने की 16 तारीख अर्थात 16 फरवरी 2023 से यूपी बोर्ड परीक्षा प्रारंभ हो जाएंगी.

इस परीक्षा को लेकर के अभी कुछ समय पूर्व काफी सारी अफवाहें भी फैल रही थी. जिनमें मुख्य थी कि इस बार की बोर्ड परीक्षा 16 फरवरी 2023 से नहीं ली जाएगी. इस खबर के परिणाम स्वरुप काफी सारे छात्र हताश हो चुके थे.

किंतु हम आप को इस बात से अवगत करवा दें कि इस बार की बोर्ड परीक्षाएं निर्धारित समयावधि पर ही ली जाएगी और यह जो अफवाह फैल रही है. इनमें किसी भी छात्र को ध्यान केंद्र नहीं करना चाहिए.

हिंदी विषय के आवश्यक प्रश्न

हमने कुछ आवश्यक प्रश्नों की श्रृंखला तैयार की है. जिस से प्रश्न पूछे जाने की काफी ज्यादा प्रबल संभावनाएं है.

यदि आप निम्न प्रश्नों के उत्तर बेहद सरलतापूर्वक दे पाते हैं. तो फिर आपको इस बार की परीक्षा में परेशान होने की आवश्यकता नहीं पड़ने वाली है.

क्योंकि निम्न बताए गए प्रश्नों के उत्तर यदी आप दे देते हैं, बिना किसी सहायता के तो फिर आपको यह समझना चाहिए कि आपकी तैयारी बेहतरीन तरीके से हो चुकी है.

  1. हजारी प्रसाद द्विवेदी किस निबंधकार के रूप में प्रसिद्ध हुए?
  2. तितली किसका उपन्यास है ?
  3. लहरों के राजहंस किसका नाटक है ?
  4. निराला की साहित्य साधना किसकी जीवनी है ?
  5.  मैला आंचल किसका उपन्यास है ?
  6. तुम चंदन हम पानी किसका उपन्यास है?
  7. मधुबाला किसका उपन्यास है ?
  8. द्विवेदी युग के किन्ही दो लेखको और उनकी कृतियों के बारे में लिखिए ?
  9. तुलसीदास, बिहारी लाल एवं सुमित्रानन्दन पन्त में सें किन्ही दो का जीवन परिचय लिखिए?

विषय विज्ञान के अति आवश्यक प्रश्न 

हमने विज्ञान विषय के कुछ आवश्यक प्रश्नों के विषय में नीचे में जानकारी प्रदान कर रखी है. आशा है कि आप इनके उत्तर देने हेतु सक्षम होंगे.

  1. मानव नेत्र द्वारा किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब कहा बनता है?
  2. विद्युत धारा उत्पन्न करने की युक्ति क्या है ?
  3. मिश्र धातु से आप क्या समझते है किन्ही दो मिश्र धातुओं के नाम लिखिए ?
  4. समजात अंगो को उदाहरण सहित समझाइए ?
  5. DNA और RNA में अंतर बताइये ?
  6. नालिका विहीन ग्रंथि से आप क्या समझते हैं?
  7. निकट दृष्टि दोष और दूर दृष्टि दोष में अंतर बताइये ?
  8. पादप हार्मौन्स क्या होते है ?
  9. किण्वन विधि क्या है? उदाहरण सहित समझाइए ?

सामाजिक विज्ञान के कुछ जरूरी सवाल 

हमने सामाजिक विज्ञान से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों का उल्लेख प्रदान किया है. यदि आप इन्हें हल करने हेतु सक्षम है, तो फिर इस बार की परीक्षा में आपको अच्छे अंक लाने से कोई नहीं रोक सकता है.

  1. जर्मनी के एकीकरण में मुख्य भूमिका किसकी थी ?
  2. इटली के एकीकरण का नेतृत्व किसने किया था ?
  3. महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन कब आरंभ किया था ?
  4. लाल मिट्टी कहां पाई जाती है?
  5. रबी की किन्ही तीन फसलों के नाम बताइए ?
  6. गैर परंपरागत ऊर्जा से आप क्या समझते है ? उदाहरण सहित समझाइए ?
  7. लोकतांत्रिक गणराज्य से आप क्या समझते है ?
  8. प्रति व्यक्ति आय से क्या तात्पर्य है

पासिंग मार्क्स कितने निर्धारित किए गए हैं?

यदि आप भी इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं, तो फिर आपको इस विषय में भी जानकारी होनी चाहिए कि आखिर इस बार के पासिंग मार्क्स कितने निर्धारित किए गए हैं?

यदि इस बार आप यूपी बोर्ड परीक्षा पास करना चाहते हैं, तो फिर आपको किसी भी विषय में कम से कम 33% अंक हर हाल में लाने होंगे. तभी आपको उस विषय में पास माना जाएगा.

उदाहरण के लिए यदि कोई परीक्षा 70 अंकों की हो रही है. तो फिर आपको इस परीक्षा को पास करने के लिए कम से कम 23 अंक तो हर हाल में लाने होंगे. तभी आपको इस विषय में पास माना जाएगा.

इसके अतिरिक्त हम आपको बता दें कि इस पासिंग मार्क्स के 23 नंबर में प्रैक्टिकल के नंबर नहीं जोड़े जाएंगे.

नए पैटर्न में होगी इस बार की परीक्षा

यह बात प्रत्येक छात्र को पता है, जो इस बार की यूपी बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं, कि इस बार की बोर्ड परीक्षा नए पैटर्न पर ली जाएगी. जिसमें 20 अंक के बहु वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे.

इस 20 प्रश्नों के उत्तर को छात्रों को ओएमआर शीट में देना होगा और ओएमआर शीट में किसी भी प्रकार की कोई गलती की गुंजाइश नहीं होती है.

अगर आप किसी भी प्रकार से कोई त्रुटि इसमें करते हैं, तो फिर आप के 20 अंक तो आपके हाथ से जा ही सकते हैं. लेकिन यदि कोई त्रुटि गंभीर रहीं तो फिर आप का रिजल्ट भी पेंडिंग पड़ सकता है.

इस वजह से परीक्षा भवन में प्रवेश करने के पश्चात जो समय आपको दिशा निर्देश पढ़ने के लिए दिया जाएगा. आपको उस समयावधि में केवल दिशा निर्देश को पढ़ना है और उसे समझना है.

किंतु एक विशेष बात का स्मरण रहे कि 20 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न केवल ओएमआर शीट में पूछे जाएंगे, तथा शेष अंक अर्जित करने के लिए आपको थ्योरी पेपर को बेहतरीन ढंग से देना होगा.

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में हमने आप सभी लोगों के समक्ष यूपी बोर्ड एग्जाम से संबंधित काफी सारी आवश्यक जानकारियां उल्लेखित की है. हमने कुछ आवश्यक प्रश्नों के विषय में भी आपको बताया है, आशा है कि यह सभी प्रश्न आपकी परीक्षा में सहायक सिद्ध होंगे.

Leave a Comment