UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड के 58 लाख छात्रों का इंतजार खत्म, इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड

उत्तर प्रदेश के तमाम छात्र-छात्राओं की प्रतीक्षा अब समाप्त होने वाली है. क्योंकि अब इस बात की जानकारी प्रदान की जा चुकी है कि यूपी बोर्ड परीक्षाएं कब से कब तक जारी रहेगी?

इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश बोर्ड में इस बार की परीक्षा एक नए पैटर्न में ली जाएगी. जिसके विषय में भी जान लेना काफी ज्यादा आवश्यक है. जिससे कि अधिक से अधिक अंक अर्जित करने में छात्रों को सहायता प्राप्त हो सके.

यूपी बोर्ड परीक्षाओं में इस बार नकल कर पाना काफी ज्यादा कठिन होने वाला है. क्योंकि बोर्ड के साथ-साथ प्रशासन ने इस बार की परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए काफी ज्यादा बंदोबस्त कर रखा है.

इस बार की परीक्षा कितने छात्र देंगे?

इस बार की यूपी बोर्ड परीक्षा में तगड़ा कॉन्पिटिशन होने वाला है. क्योंकि इस बार की परीक्षा काफी सारे छात्र देने वाले हैं. ऐसे में यदि आप भी इस राज्य से बोर्ड परीक्षाएं देने वाले हैं, तो फिर आपको इस बात का अंदाजा होना चाहिए.

यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार लगभग-लगभग 5800000 छात्र बैठने वाले हैं. इस आंकड़े में 10वीं तथा 12वीं दोनों ही परीक्षार्थियों का समावेश है. इसका भी आपको ख्याल रखना है.

परीक्षा भवन में परीक्षा देते समय विद्यार्थियों को किसी प्रकार से कोई असुविधा ना हो इस वजह से संपूर्ण प्रदेश में कुल 8752 परीक्षा केंद्रों की नियुक्ति की गई है.

कब प्रारंभ की जाएगी परीक्षा?

आपकी जानकारी हेतु हम इस बात से आपको अवगत करवा दे कि इस बार की बोर्ड परीक्षाओं को 16 फरवरी 2023 से प्रारंभ किया जाएगा. हालांकि इस डेट को परीक्षा ली जाएगी या फिर नहीं? इसको लेकर के काफी ज्यादा अफवाहें भी फैली थी.

आखिर में बोर्ड की ओर से स्पष्ट घोषणा की गई कि 16 फरवरी 2023 से ही परीक्षाएं प्रारंभ की जाएगी. इसके अतिरिक्त हम आप को इस बात से अवगत करवाना चाहेंगे, की 10वीं की बोर्ड परीक्षा 3 मार्च को खत्म होगी.

तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी 2023 से प्रारंभ होगी तथा इन की समाप्ति 4 मार्च 2023 को होगी. किंतु-किस दिवस में कौन सी परीक्षा ली जाएगी? इस विषय में भी जानकारी होनी भी आवश्यक है.

एडमिट कार्ड जारी किया जा चुका है

जैसा कि इस बारे में सभी जानते ही हैं कि इस बार की बोर्ड परीक्षाओं को प्रारंभ होने में केवल कुछ दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में इस विषय में भी जानकारी प्रत्येक छात्र को होनी चाहिए कि एडमिट कार्ड को जारी किया जा चुका है.

हम आपको बता दें कि एडमिट कार्ड को जारी तो किया जा चुका है, लेकिन इसका वितरण आपके स्कूल के द्वारा किया जाएगा. अर्थात एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए प्रिंसिपल की आईडी लगती है. जिस वजह से इसे कोई अन्य डाउनलोड नहीं कर सकता है.

किंतु किसी कारणवश यदि आईडी भी प्राप्त हो गए और एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर लिया जाए, तो फिर ऐसे में एडमिट कार्ड में प्रिंसिपल की सिग्नेचर और मोहर होना अनिवार्य है. तभी परीक्षा भवन में विद्यार्थी को प्रवेश करने की अनुमति होगी.

इसके अतिरिक्त एक अन्य आवश्यक बात यह भी है कि परीक्षा प्रारंभ होने के कुछ दिवस पूर्व ही एडमिट कार्ड को जारी किया जाता है. जैसे कि छात्र इस विषय में जानकारी प्राप्त कर सके कि क्या एडमिट कार्ड में कोई त्रुटि तो नहीं रह गई है?

नए पैटर्न में होगी परीक्षा

इस बार की परीक्षा नए पैटर्न में ली जाएगी, अर्थात अन्य तरीके जिससे पहले बोर्ड परीक्षा ली जाती थी. अब इसमें थोड़ा सा परिवर्तन होने वाला है, इस बार की बोर्ड परीक्षा में 20 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे.

पूछे जाने वाले इस 20 बहु वैकल्पिक प्रश्न के उत्तर विद्यार्थियों को ओएमआर शीट में देने होंगे. उसमें यदि किसी प्रकार से कोई त्रुटि हो जाती है, तो छात्र के 20 अंक हाथ से जा सकते हैं.

किंतु 20 अंक के ही केवल बहु वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके अतिरिक्त विशेष अंक को अर्जित करने के लिए विद्यार्थी को थ्योरी पेपर में बेहद ही अच्छे से प्रदर्शन करना होगा.

पासिंग मार्क्स कितने हैं

यदि आप इस वर्ष यूपी बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं, तो फिर आपको इस बारे में जानकारी होनी चाहिए कि आखिर बोर्ड के द्वारा पासिंग मार्क्स कितने निर्धारित किए गए?

तो हम आपको बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में यदि आप पास होना चाहते हैं, तो आपको किसी भी विषय में कम से कम 33% अंक लाने होंगे. तभी आपको उस विषय में पास माना जाएगा.

उदाहरण के लिए यदि कोई विषय 70 अंकों का है, तो फिर उसमें आपको पास होने के लिए कम से कम 23 अंक लाने होंगे. किंतु एक अन्य आवश्यक बात का स्मरण रहे कि इस अंक में प्रैक्टिकल के नंबर नहीं जोड़े जाएंगे.

नकल करना पड़ेगा भरी

इस बार की बोर्ड परीक्षा में यदि आप नकल करके पास होने की इच्छा रखते हैं, तो फिर आप को इस इच्छा को तुरंत ही त्याग देना चाहिए. क्योंकि इस बार की बोर्ड परीक्षा में नकल करके पास होना काफी ज्यादा कठिन सिद्ध होने वाला है.

यूपी बोर्ड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की सरकार भी इस बार की बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन बनाने की योजना में है. इस बार यदि कोई छात्र-छात्रा नकल करते पाया जाते है, तो उसके खिलाफ तो कड़े कदम उठाए ही जाएंगे.

यदि इस चोरी में शिक्षक अथवा कोई अन्य कर्मचारी पाया जाता है, तो फिर उसके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी. इसके साथ ही साथ कुर्की का भी सहारा लिया जाएगा.

इतना सब इसलिए किया जा रहा है, जिससे कि मेधावी छात्र-छात्राओं को परीक्षा में किसी प्रकार से कोई समस्या ना हो और वह अपना बेहतर प्रदर्शन कर सके. इसके अतिरिक्त नकलची छात्रों को यह समझ आ सके कि इस बार की परीक्षा में नकल कर पाना संभव नहीं है.

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में हमने आप सभी लोगों के समक्ष युपी बोर्ड परीक्षा से संबंधित जानकारियां उल्लेखित की है. हमें आशा है कि हमारे द्वारा प्रदान की गई यह सभी जानकारियां आपको आपकी परीक्षा में सहायता प्रदान करेगी. 

Leave a Comment