UP Board Result 2023: कब जारी करेगा यूपी बोर्ड एग्‍जाम का रिजल्‍ट, यहां देखें अपडेट

up board result 2023

यदि आप भी यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणामों की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं, तो फिर आज के हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के पश्चात आपको इस संदर्भ में अधिक से अधिक जानकारी की प्राप्ति हो जाएगी। उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित करवाई जा चुकी है।

किंतु इस परीक्षा को लेकर भी काफी ज्यादा सुर्खियों छाई हुई थी। इस बार की परीक्षा एक नए पैटर्न में ली गई थी। जिस प्रकार से यूपी बोर्ड परीक्षाएं तिथियों के चलते सुर्खियों में थी। वह अब परीक्षा परिणामों के चलते भी काफी ज्यादा लोगों का आकर्षित कर अपनी ओर खींच रही है।

किस तिथि को आयोजित कराई गई परीक्षाएं?

यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर के काफी ज्यादा चर्चाएं हो रही थी कि आखिर यह परीक्षा किस तिथि में आयोजित करवाई जाएगी? क्योंकि यूपी बोर्ड के द्वारा जिस तिथि का निर्धारण किया गया था। उस स्थिति में परीक्षा नहीं होगी। इसको लेकर के मीडिया में काफी सारी खबरें बड़ी तेजी से फैल रही थी।

किंतु इन सभी समस्याओं तथा अफवाहों पर विराम लगाते हुए, बोर्ड ने एक आधिकारिक घोषणा की और कहा कि यूपी बोर्ड परीक्षाएं निर्धारित समयावधि में ही ली जाएगी। इसके परिणाम स्वरूप यूपी बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी 2023 से प्रारंभ हुई तथा यह परीक्षाएं 4 मार्च 2023 तक जारी रही। इसी दौरान 10वीं तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित करवाई जा चुकी थी।

यूपी बोर्ड परीक्षाओं में 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी 2023 को शुरू हुए तथा यह 3 मार्च 2023 को खत्म हो गई। किंतु 12वीं की बोर्ड परीक्षा 16 फरवरी 2023 को प्रारंभ हुई और यह 4 मार्च 2023 तक जारी रही।

पासिंग मार्क्स के विषय में भी जाने

यदि आप इस बार की यूपी बोर्ड परीक्षा पास करना चाहते हैं, तो फिर आपको पासिंग मार्क्स के विषय में भी जानकारी होनी चाहिए। तो हम आपको यह जानकारी प्रदान करने हेतु हाजिर हो चुके हैं, तो आपको चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है।

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में पास करने के लिए आवश्यक है कि परीक्षार्थी किसी भी विषय में 33% अंक लाए। अर्थात उदाहरण के लिए यदि यूपी बोर्ड में 7 विषयों की परीक्षा ली गई है, तो प्रत्येक विषय में परीक्षार्थी को 33% लाने होंगे। 

अर्थात यदि कोई विशेष 70 अंकों का है, तो फिर उस विषय में पास करने हेतु परीक्षार्थी को 23 अंक हर हाल में लाने पड़ेंगे। किंतु एक विशेष बात का स्मरण रहे कि इस अंक में प्रैक्टिकल के नंबर नहीं जोड़े गए हैं।

छात्रों को होगा संतोष

सामान्यतः जब यूपी बोर्ड परीक्षा आयोजित कराई जाती है, तो परीक्षा समाप्त होने के 40 दिनों के पश्चात परिणामों को जारी कर दिया जाता है। ऐसे में काफी सारे छात्र चिंतित होते हैं कि कहीं उनकी उत्तर पुस्तिकाएं हड़बड़ी में ना जांची गई हो।

यदि आपके भी मन में यही प्रश्न है, तो फिर आपको निम्न बताई गई बातों को जरूर जाना चाहिए। जिससे कि आपका यह भय कोसों दूर चला जाए।

जिस कक्ष में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य होगा। उस कक्ष के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी जाती है।

उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन केंद्र में प्रवेश करने से पूर्व सभी शिक्षकों को अपने मोबाइल फोन तथा सारे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज कक्ष के बाहर ही रख देने होते हैं।

जिस कक्ष में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य हो रहा है। उस कमरे में सीसीटीवी कैमरा लगे हुए हैं। जिससे कि संबंधित अधिकारी अपने दफ्तर में बैठे ही इसकी सुनिश्चित प्राप्त कर सके कि परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं सही ढंग से जांच की जा रही है अथवा नहीं?

उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होगा और यह संध्या 5:00 तक जारी रहेगी। इस दौरान परीक्षक केंद्र को नहीं छोड़ सकते हैं।

किंतु संध्या 5:00 बजे के पश्चात भी परीक्षक परीक्षा केंद्र में एक क्षण के लिए नहीं रुक सकते हैं।

उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के पश्चात सारी उत्तर पुस्तिका एक स्थान पर रखी जाती है। तत्पश्चात सारी उत्तर पुस्तिकाओं की रैंडम चेकिंग संबंधित अधिकारी के द्वारा की जाएगी।

कब जारी होंगे परिणाम?

यूपी बोर्ड के प्रत्येक छात्र को प्रतिक्षा हैं, तो केवल और केवल इस कि की कब यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी किया जाए? तो आपके इस प्रतीक्षा में विराम लगाते हुए हम आपको यह कहना चाहेंगे कि यूपी बोर्ड के द्वारा शीघ्र ही परिणामों को जारी कर दिया जाएगा।

अर्थात यूपी बोर्ड परीक्षाएं समाप्त हो चुकी है। किंतु 12 मार्च से लेकर के 17 मार्च तक शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्य जारी था। 18 मार्च से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य प्रारंभ हो चुका है।

जबसे मूल्यांकन कार्य प्रारंभ हुआ तब से लेकर अब तक ऐसे कहा जा रहा है, कि लगभग डेढ़ करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य हो चुका है। अनुमान लगाया जा रहा है कि परीक्षाओं की 3.19 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य भी शीघ्र हो जाएगा।

प्रदेश में कुल 258 मूल्यांकन केंद्रों पर 1.4 लाख से भी अधिक शिक्षक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य कर रहे हैं। यह सारी गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हो रही है।

कब जारी किया जाएगा रिजल्ट?

यदि मीडिया रिपोर्टों की माने तो अभी काफी हद तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य संपन्न हो चुका है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य समाप्त हो जाएगा।

तत्पश्चात रिजल्ट को जारी कर दिया जाएगा। अर्थात यदि साफ-साफ कहा जाए, तो अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य समाप्त होने के पश्चात ही परीक्षा परिणामों को जारी कर दिया जाएगा।

इच्छुक उम्मीदवार अपने परिणामों को ऑफिशल वेबसाइट upmsp.up.nic.in पर जारी कर दिए जाने के बाद चेक कर सकते हैं। छात्रों को अपने एग्जाम रोल नंबर तथा रोल कोड की सहायता से वेबसाइट में लॉग इन करना है। 

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में हमने आप सभी लोगों के समक्ष यूपी बोर्ड परीक्षा परिणामों से संबंधित सारी आवश्यक जानकारियां इस पोस्ट में उल्लेखित कर दी है। हमें आशा है कि हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई यह सारी जानकारियां आपके लिए हितकारी सिद्ध होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top