e-Shram Card: यदि आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले बाशिंदे हैं,और आपने अपनी श्रम कार्ड 31 दिसंबर 2022 से पहले बना चुके हैं. तो आपको यह पता होगा कि भारत सरकार द्वारा बनाए जाने वाले ही ई-श्रम कार्ड जो असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों के हित में बनाया गया है इसकी पहली किस्त उत्तर प्रदेश में 5 जनवरी 2022 को ही प्रदान की गई थी| पहले किसका नाम प्रदेश के लगभग 24 लाख श्रमिकों को मिला था| लेकिन आज हम यूपी सरकार द्वारा दूसरी किस्त कब दी जाएगी इसकी जानकारी प्रदान करेंगे| आपको यह बता दें की दूसरी किस्त 31 मार्च 2022 तक कार्ड धारियों के बैंक खातों में जमा होने की पूरी -पूरी संभावना है.
दोस्तों आइए हम आपको बताते हैं कि भारत सरकार द्धारा जारी इस e-Shram Card को देश का हर 16 से लेकर 59 वर्षीय श्रमिक जिसके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड व बैंक खाता पासबुक है बनवा सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है। आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ें ताकि आप को ई-श्रम कार्ड से जुड़ी हर एक जानकारी मिल पाए.
दूसरी किस्त का लाभ लेने के लिए जल्द से जल्द सुधारे यह गलतियां
e-Shram Card: सरकार द्वारा दी जाने वाली दूसरी किस्त का लाभ उठाने के लिए हम आपको यह बताना चाहते हैं कि अगर आपके इ श्रम कार्ड में यह गलतियां हैं तो आपको नहीं मिलेगी ₹1000 अगर आपने अभी तक अपने बैंक पासबुक को आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाया है इसकी वजह से ई श्रम कार्ड की दूसरी किस्त कार्यक्रम रुक सकता है और अपने बैंक आधार से जुड़े सभी दस्तावेज मैं होने वाली गलतियों को सुधारें और अपने बैंक खाते का E kyc करवा ले ताकि आपके खाते में आने वाला पैसा किसी भी प्रकार से ना रुके|
ई श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें ?
अगर आपने केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित रोजगार मंत्रालय की वेबसाइट eshram.gov.in से बनने वाले श्रम कार्ड पर बरजिस्ट्रेशन अगर आपने किया है तो आपके खाते में पहली किस्त आ चुकी होगी और दूसरी किस्त प्राप्त हुई है या नहीं यह जानने के लिए देखें नीचे|
- आप की बैंक खाते से जिस भी मोबाइल का नंबर लिंक होगा उस पर आने वाले मैसेजओं को देखें|
- आप बैंक द्वारा जाकर चेक कर सकते हैं कि आपके खाते में धनराशि आई है कि नहीं|
- ऑनलाइन सुविधाएं जैसे Google Pay ,Patym के जरिए भी आप अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं|
आप अपने खाते में पैसे आए हैं कि नहीं यह जानने के लिए आपके बैंक द्वारा दी गई टोल फ्री नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं|
क्यों नहीं आई अभी तक दूसरी किस्त
दोस्तों जैसे कि आप सभी को पता है उत्तर प्रदेश में चुनाव का माहौल चल रहा था जिसके कारण ई-श्रम कार्ड की दूसरी किस्त के लिए देरी हो रही है. लेकिन अब चुनाव का सिलसिला पूरी तरीके से खत्म हो चुका है और वादों के अनुसार लोगों के हाथों में अगली किस्त का पैसा ट्रांसफर बहुत जल्दी किया जाएगा.
कुछ महत्वपूर्ण पोस्ट पढ़ें:-
- Free Laptop IInd List जारी इन छात्रों को मिलेगा लैपटॉप टैबलेट
- UP Board Exam 2022: बोर्ड परीक्षा के छात्र डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड
- E-Shram Card: मार्च में आने वाली है अगली क़िस्त के 1000 रूपये, जल्दी करें आवेदन
- E Shram Card Payment List: ई-श्रम कार्ड से पैसा इन लोगों को मिलेगा, यहां देखे लिस्ट
e-shram card: कार्ड धारकों को जल्द मिलने वाली है ₹1000 के साथ-साथ अन्य लाभ भी
e-Shram Card: हमारे भारत देश में ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जो असंगठित क्षेत्रों में मजदूरी करते हैं और उनमें से भी बहुत सारे लोगों को रोजगार भी नहीं मिलता जिससे उनकी रोजमर्रा की जिंदगी बहुत ही कठिन होती होगी. इसी को मद्दे नजर रखते हुए सरकारों ने एक बड़ी कदम उठाई है. श्रम कार्ड योजना के तहत ऐसे लोगों की और जिन लोगों का आर्थिक स्थिति खराब है. चाहे वो रोजगार को लेकर हो यह हमारे देश में लगातार दो साल से कोरोना के महामारी की वजह से, इन सभी वजह से बहुत से लोग मारी मैं अपनी जिंदगी गुजर रहे हैं|
कई लोगों की नौकरी चली गई और इधर उधर नौकरी करने वाले लोग करोना के महामारी की वजह से अपने अपने घर लौट गए जिससे उन्हें खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा, श्रम कार्ड योजना का उद्देश्य है कि सरकार द्वारा लोगों की खातों में पैसे भेजे जाएं जिससे उनकी निजी जिंदगी में मदद हो सके|
e-Shram Card Overview
विभाग का नाम | श्रम व रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार |
आर्टिकल का नाम | e-Shram Card |
योजना का प्रकार | सरकारी योजना |
कौन आवेदन कर सकता है | देश के असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिक आवेदन कर सकते है |
योजना का लाभ | 3000 रुपयो का मासिक पेंशन मिलेगा और अन्य सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा |
योजना में आवेदन का माध्यम | जन सेवा केद्र की मदद से आवेदन करेंस्वयं से ऑनलाइन जाकर आवेदन करें |
Official Website | Click Here |
Helpdesk No | 14434 |
ई-श्रम कार्ड दूसरी किस्त कब मिलेगी
e-Shram Card: दोस्तों आपको तो पता होगा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने ई श्रम पोर्टल से लगभग 1.5 करोड़ लोगों की खातों में 1000 रुपए पैसे डाल चुकी है| और जितने भी श्रमिकों को पहली किस्त का लाभ नहीं मिल पाया था उनके साथ साथ नए कार्ड धारकों को भी दूसरी किस्त के तहत लगभग 2.31 करोड़ लोगों क्या अकाउंट में जल्द ही पैसे भेज सकती हैं इसीलिए अगर आपके श्रम कार्ड से जुड़े किसी भी तरह की त्रुटि हो तो उसे सुधार ले वरना आपकी अकाउंट में आने वाला ₹1000 रुक सकती है| अभी तक इससे जुड़े संबंधों में सरकार ने किसी भी तरह की घोषणा नहीं की है लेकिन उम्मीद है कि 31 मार्च 2022 तक सभी मजदूरों के खातों में बकाया राशि और जिन्हें भी एक भी किश्त नहीं मिली है वैसे लोगों के खातों में धनराशि डाल दी जाएगी|
ई श्रम कार्ड धारकों को क्या-क्या लाभ मिलेगा?
जिन जिन भी श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन श्रम कार्ड के माध्यम से हो चुका है उनको भोजन सहायता योजना, निर्माण कामगार योजना, चिकित्सा सुविधा योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना मात्र यूहित लाभ योजना, बालिका मदद योजना, पेंशन योजना ,मेधावी छात्र पुरस्कार योजना ,सौर ऊर्जा सहायता योजना आदि भिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ मिल सकती है|
योगी सरकार यूपी में ई श्राम कार्ड पोर्टल से लगातार लाभ देंगे
e-Shram Card: उत्तर प्रदेश सरकार ने असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों को हर महीने ₹500 देने की बातें की है| और योगी सरकार ने सुरक्षा बीमा योजना के तहत कामगारों को किसी भी तरह की हानी या बीमा के तहत ₹200000 तक का मदद मिलेगी और इसी को लेकर उत्तर प्रदेश में श्रम कार्ड के द्वारा दी जाने वाली दूसरी किस्त की खूब चर्चा और इंतजार हो रही है| और किसी भी तरह की जानकारी पाने के लिए ई श्रम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाकर देख सकते हैं|
ई-श्रम कार्ड की रजिस्ट्रेशन
आइए हम आपको बताते हैं अगर आप ई-श्रम कार्ड को अप्लाई करना चाहते हैं तो आप ई-श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करा सकते हैं. ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए आपको बैंक अकाउंट नंबर, आधार नंबर और आधार से लिंक मोबाइल नंबर की जरूरत पढ़ती है. यहां रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले E-SHRAM की अधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाएं. यहां आपको होम पेज पर ‘Register on e-SHRAM’ का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक कर दें. इसके बाद आपका जो मोबाइल नंबर आधार से लिंक हैं उसे भर दें. वहीं कैप्चा कोड भरके सेंड ओटीपी पर क्लिक कर दें.
ई-श्रम कार्ड बनाने में लगने वाले दस्तावेज निम्नलिखित हैं:-
- बैंक पासबुक
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- आपका मोबाइल नंबर आपके अपने आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए क्योंकि वेरिफिकेशन के लिए उसी पर ओटीपी आएगी.
- यदि आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आप अपने अंगुलियों के फिंगरप्रिंट से आप अपना इ श्रम कार्ड बनवा सकते हैं.
कुछ महत्वपूर्ण पोस्ट पढ़ें:-
- Free Laptop Tablet List 75 जिले के कॉलेजों में होगा लैपटॉप वितरण लिस्ट जारी
- E Shram Card Payment List: ई-श्रम कार्ड से पैसा इन लोगों को मिलेगा, यहां देखे लिस्ट
- E-Shram Card: मार्च में आने वाली है अगली क़िस्त के 1000 रूपये, जल्दी करें आवेदन
- UP TET Result 2022: रिजल्ट आज हो सकता हैं जारी | With Answer Key
- E Shram Card 2nd Payment जारी इनका आया फिर से पेमेंट लिस्ट देखें
- UP Scholarship : स्कॉलरशिप को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन खाते में आ जाएंगे रुपए
निष्कर्ष
उम्मीद करता हूं दोस्तों आपको या आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. आप अपने दोस्तों से यह पोस्ट जरूर शेयर करें और बताएं ताकि वह भी ई-श्रम कार्ड के लाभ ले पाए.अगर आपको इस ई-श्रम कार्ड से जुड़ी कोई भी अन्य सवाल पूछने हो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे.
Official Website | Click Here |
CGWAS Home Page | Click Here |
711632808813 Sar Mere paise Nahin dale abe tak 8103842230
Mere bhi paise nhi aye
Please Wait kijiye aajayega.
781828012139
Per Mere paise Nahin Dale Abhi Tak
Sar mere account mein Paisa nahin aaya
Hamare paise bhi Abhi tak nahi aye
Hi Afreen. thoda wait kijiya aayega, aaplog post se update rahiye.
Sir meri too abhi tak 1 bhi kisth nahi aayi hain
Kon kon sa rajay me de raha hai
abhi ye yojana sirf UP ke liye hai
Sir mere bhi nahi aye rupay abhi tak
Sriman paisa aata bhi hai ya nahi….
Ramesh paise bilkul aate hai bas yahi hai Sarkar sabke account me ek sath nai transfer karti hai. Isliye thoda wait kijiye paisa aayega.
Hamar bhi pesa abhi tak nahi mila kab milega
Mere bhi nhi aaye abhi ak bhi bar
Gaon kkerawa तहसील पहाड़ी जिला भरतपुर पोस्ट सबका ग्राम पंचायत मुंबई राजस्थान पिन कोड नंबर 32 1204 इंडिया
Sir mere paise avitak nehi aya