Headlines

पॉलिटेक्निक क्या है और इसकी फीस कितनी है?

polytechnic kya hai

दोस्तों जब एक स्टूडेंट स्कूल में पढ़ाई करता है तो हमेशा उसके मन में एक सवाल आता है की आगे जा के क्या करना है। जिससे की एक बेहतर ज़िन्दगी जी जा सके और एक सफल इंसान बन सके।

दोस्तों और परिवार के द्वारा आपको बहुत बार सुझाव दिया जाता है कि आप Diploma कर ले क्यूंकि यह एक बहुत अच्छा कोर्स है।

ऐसे में students के मन में Polytechnic का नाम सुनते हि एक सवाल आता है की Polytechnic क्या है? (what is Polytechnic in Hindi), इस कोर्स में क्या क्या पढ़ाया जाता है और पॉलिटेक्निक कैसे करे इन तमाम चीजों के बारे में आज के आर्टिकल में बताया गया है।

अगर आपको टेक्निकल चीजें अच्छी लगती है और आप इंजीनियरिंग फील्ड में जाना चाहते है तो आप 10वीं या 12वीं कक्षा के बाद पॉलिटेक्निक आसानी से कर सकते है।

आपको बता दें की Polytechnic एक बहुत ही popular कोर्स है जिसे करने के बाद आप आसानी से अपने engineering mains का exam दे सकते हैं।

इस कोर्स को पूरा करके आप एक अच्छा जॉब पा सकते है लेकिन इस कोर्स में admission लेना इतना आसान नहीं है।

इसके लिए कुछ योग्यता होनी चाहिए तभी पॉलिटेक्निक में एडमिशन ले सकते है।

तो चलिए सबसे पहले जान लेते है Polytechnic क्या है, Polytechnic करने के बाद किस field में जॉब कर सकते है और उसके बाद जानेंगे की Polytechnic कैसे करे पूरी जानकारी हिंदी में।

Polytechnic course क्या है – What is Polytechnic in Hindi?

अगर आपको शुरुआती समय से इंजीनियरिंग करने में काफी इंटरेस्ट है तो आप दसवीं कक्षा पास करने के बाद या आप चाहे तो 12वीं कक्षा पास करने के बाद एक पॉपुलर डिप्लोमा कोर्स कर सकते है।

जिसे करके आप इंजीनियरिंग फील्ड के बारे में अधिकतर जानकारी प्राप्त कर पायेंगे; इसी पॉपुलर कोर्स को हम आम भाषा में पॉलिटेक्निक कहते है।

जिसे आज के समय में ना जाने कितने लोग कर रहे है; जिस कारण इस फील्ड में कॉन्पिटिशन बहुत ज्यादा बढ़ गया।

आपको यह जानकर खुशी होगी कि अगर आप B.tech में एडमिशन लेना चाहते है तो पॉलिटेक्निक का कोर्स करने के बाद आप डायरेक्ट बी टेक के सेकंड ईयर में यानी दूसरे साल में एडमिशन ले सकते है।

  • अगर आपने केमिकल इंजीनियरिंग करने की सोची है या फिर और किसी इंजीनियरिंग फील्ड के बारे में एडमिशन लेने का सोचा है तो आप पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा करके डायरेक्ट सेकंड ईयर में एडमिशन ले सकते है।
  • पॉलिटेक्निक कोर्स पूरे 3 साल का होता है। इसके अंतर्गत बहुत सारे Course और Branch होते है; जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते है और इस कोर्स को करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होता है।
  • अगर आप दसवीं कक्षा के बाद पॉलिटेक्निक करना चाहते है तो entrance एग्जाम आपकी नौवीं और दसवीं कक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित होगी; किंतु अगर आप बारहवीं कक्षा के बाद पॉलिटेक्निक करना चाहते है तो आप का एंट्रेंस एग्जाम 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित होगा।

पॉलिटेक्निक को आसान भाषा में कलाओं का संस्थान या कॉलेज कहा जाता है इसीलिए अगर आप मे नई-नई चीजें सीखने की कला है और आपके पास बहुत सारा ज्ञान है और आप प्रैक्टिकल तरीके से चीजों को देखते है तो आपके लिए पॉलिटेक्निक करना एक बहुत ही अच्छा स्रोत है।

Polytechnic course के प्रकार

दोस्तों अब बात करते है की पॉलिटेक्निक में कितने कोर्स होते है यानी की इसे हमलोग ये भी बोल सकते है की Polytechnic में कितने Branch होते है।

खैर, निचे पूरी लिस्ट दी गई जिसे आप पढ़ के पॉलिटेक्निक कोर्स के बारे में पूरी जानकारी ले सकते है जो कुछ इस प्रकार से है:-

  • Polytechnic Course first art of drawing Teacher।
  • Automobile engineering।
  • Chemical engineering।
  • Civil engineering।
  • Civil Engineering construction technology civil engineering।
  • Applied art only for गर्ल्स।
  • Computer engineering।
  • Electrical engineering
  • Electronics and communication engineering।
  • Electronics in engineering digital electronics।
  • Fashion design only for girls
  • Instrumentation and control interior design only for girls medical
  • Laboratory technology mechanical इंजीनियरिंग

12वीं के बाद पॉलिटेक्निक कैसे करें?

अगर हम बारहवीं के बाद एक अच्छा कोर्स करने के बारे में सोचे तो सबसे पहले हमारे मन में यही प्रश्न आता है कि हम Diploma Course Kaise Kare?

तो आपको बता दें कि अगर आपने पहले से ही मन बना लिया है कि हमें पॉलिटेक्निक/डिप्लोमा ही करना है तो आप दसवीं कक्षा में अच्छे अंक लाकर पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम दे सकते है और उसको क्लियर करके आप आसानी से पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन प्राप्त कर सकते है।

इसके लिए ध्यान दें कि आपको दसवीं कक्षा में परसेंटेज अच्छे लाने होंगे क्योंकि कभी-कभी कुछ-कुछ कॉलेज मेरिट के बेसिस पर भी आपको एडमिशन देती है।

इसीलिए मैथ, साइंस और इंग्लिश विषयों पर अत्यधिक ध्यान दें; क्योंकि इन्हीं तीन विषयों के कारण कभी-कभी बच्चों के परसेंटेज काफी गिर जाते है।

इसके अलावा अगर आप बारहवीं कक्षा के बाद पॉलिटेक्निक के बारे में सोच रहे है तो भी आप आसानी से पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम देकर पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन ले सकते है।

पर ध्यान रखें कि आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ तीनों सब्जेक्ट में काफी अच्छी तरह ध्यान देने की जरूरत है; तभी आप पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम 12वीं कक्षा के बाद क्लियर कर पाएगा।

इसके अलावा अगर आपने आईटीआई कर लिया है और फिर आप पॉलिटेक्निक करना चाहते है तो फिर आप आसानी से पॉलिटेक्निक कर सकते है।

किंतु मेरा सुझाव यही रहेगा कि अगर आपको पॉलिटेक्निक ही करना है तो आप दसवीं के बाद ही इसे चुने ताकि आपको शुरुआत से ही टेक्निकल चीजों की जानकारी अच्छी तरह हो सके; जो आपके भविष्य में आपके सपने को पूरा करने में बहुत मदद करेगा।

पॉलिटेक्निक करने की eligibility क्या है?

सबसे पहले आप का 10वीं और 12वीं कक्षा पास होना चाहिए, मगर इसके अलावा भी कुछ योग्यताएं रखी गई हैं। अगर आप पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेना चाहते है तो इस कोर्स की योग्यता के बारे में नीचे पढ़ें –

  • तो आपके Maths, English और science तीन सब्जेक्ट में 35% से ऊपर अंक होने चाहिए।
  • इसके बाद अगर आपको पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन लेना है तो आपको एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना अनिवार्य है।
  • अगर आप इंट्रेंस एग्जाम क्लियर नहीं कर पाते है; तब आपको government college की बजाए प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन मिलेगा।
  • कैंडिडेट 10th पास होना चाहिए या 12th पास होना चाहिए।
  • पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने के लिए कम से कम आप के 35% मार्क्स होने चाहिए साइंस मैथ और इंग्लिश सब्जेक्ट में।

Polytechnic Entrance exam की तैयारी कैसे करें?

अगर आप 10वीं या 12वीं कक्षा के बाद पॉलिटेक्निक करना चाहते है तो सबसे पहले आपको पॉलिटेक्निक में दाखिला हेतु Entrance Exam देना होता है।

अगर आप एंट्रेंस एग्जाम क्लियर कर लेते है तो आपको सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज आसानी से मिल जाता है तो सबसे पहला प्रश्न हमारे मन में यही होता है कि पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कैसे करें।

तो आज मैं आपके उस उलझन को सुलझाने के लिए कुछ टिप्स बताने जा रहा हूं; जिसे फॉलो करके आप पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम आसानी से क्लियर कर पायेंगे।

  • अगर आप दसवीं के बाद पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको नौवीं और दसवीं का पाठ्यक्रम अच्छी तरह याद होना काफी जरूरी है।
  • अगर वहीं आप 12वीं के बाद पॉलिटेक्निक करना चाहते है तो आपको 12वीं का पाठ्यक्रम याद रखना काफी जरूरी है क्योंकि एंट्रेंस एग्जाम में इसी से संबंधित आपसे प्रश्न पूछे जाते है।
  • उसके बाद आपको सबसे पहले पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम के सिलेबस को अच्छी तरह देखने की जरूरत है; ताकि आपको समझ में आ सके कि किस किस विषय से आप से प्रश्न पूछे जाएंगे।

पॉलिटेक्निक करने के फायदे?

वैसे आज के समय में पॉलिटेक्निक करके Job पाना थोड़ा आसान लगता है क्यूंकि इस फील्ड की जरुरत हर कंपनी में होती है।

खैर, पॉलिटेक्निक करने के कई सारे फायदे हो सकते है जो इस प्रकार है:-

  • अगर आप पॉलिटेक्निक करते है तो आपको एक टेक्निकल सर्टिफिकेट हासिल होता है।
  • पॉलिटेक्निक कोर्स करने के उपरांत आपको तुरंत job मिल जाती है।
  • अगर आप Engineering के क्षेत्र में कदम रखना चाहते है तो आपके कामयाब होने का एक सबसे सही रास्ता पॉलिटेक्निक है।
  • पॉलिटेक्निक करके आप कई सारे सरकारी पदों पर भी आवेदन कर सकते है जैसे लोको पायलट, टेक्निकल असिस्टेंट इत्यादि।
  • पॉलिटेक्निक का कोर्स करते है उस दोरान आपको टेक्निकल कॉलेज बहुत अधिक मात्रा में दी जाती है।

पॉलिटेक्निक कोर्स टाइम और फीस?

अगर फीस की बात करें तो यह एक ऐसा कोर्स है जिसकी फीस काफी कम होती है; किंतु अगर आप डायरेक्ट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है तो आप प्राइवेट कॉलेज से पॉलिटेक्निक का कोर्स कर सकते है।

जिसकी fees government की तुलना में कुछ हद तक ज्यादा होती है। अगर दोनों में तुलना की जाए तो सरकारी कॉलेज में पॉलिटेक्निक की फीस 18000 से लेकर ₹22000 के बीच होती है।

वहीं अगर प्राइवेट कॉलेज की फीस की बात की जाए तो प्राइवेट कॉलेज की पॉलिटेक्निक कोर्स की फीस 35000 से लेकर 50000 के बीच सालाना हो सकती है।

उसी के साथ अगर टाइम की बात करें तो यह 3, 4, व 5 साल तक की होती है, यह आप पर निर्भर करता है की आपने कौन सा कोर्स लिया है।

Best collage for polytechnic

जब भी हम किसी कोर्स को करने के बारे में सोचते है तो सबसे पहले हमारे मन में यही confusion रहता है कि हम किस कॉलेज से इस कोर्स को करें तो आज मैं आपको पॉलिटेक्निक के कुछ प्रतिष्ठित कॉलेजेस के नाम बताने जा रहा हूं; जिससे आप पॉलिटेक्निक का कोर्स कर सकते है:-

  • BIT, Meerut
  • IHM, Mumbai
  • MCODS, Mangalore
  • NIFT, Navi Mumbai
  • CMC, Vellore
  • TAU, Coimbatore
  • Asian College Of Journalism, Chennai
  • Indian Institute of Mass Communication, Delhi
  • St. Xavier College, Mumbai
  • National Dairy Research Institute, करनाल

Polytechnic कर के कहाँ कहाँ जॉब मिलती है?

वैसे अगर देखा जाए तो आज के समय में बहुत सारी कंपनी हमारे भारत देश में है लेकिन सारी कंपनी Branded नहीं है जिसमे आपको वेतन कम मिल सकती है।

लेकिन अगर आप पॉलिटेक्निक कर चुके है तो आपको कुछ प्रमुख कंपनियां है जिसमें आसानी से नौकरी मिल जाती है और ऐसी कंपनियों में वेतन भी अच्छी खासी मिल जाती है उनके नाम कुछ इस प्रकार है:-

  • Maruti Suzuki
  • Honda
  • Yamaha
  • Hero
  • Bajaj
  • Tata motors
  • Tata consultancy limited
  • Eicher
  • PSU की सभी कंपनियों में नौकरी
  • BHEL …etc

Polytechnic ke baad salary?

सबसे पहली बात आपको यह जानना जरूरी है कि पॉलिटेक्निक कोर्स करते हुए अगर course के दौरान ही कैंपस इंटरव्यू में हमारा सिलेक्शन हो जाता है तो उसी दौरान हमें नौकरी में अच्छी खासी ऑफर मिल जाती है।

अगर आप शुरुआती समय पर पॉलिटेक्निक के जरिए प्रोफेशनल कोई जॉब करते है तो आप की शुरुआती सैलरी 10000 से 20000 प्रतिमाह होती है; किंतु जैसे -जैसे आप इसमें अपना अनुभव बढ़ाते जाते है; वैसे- वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है और कई गवर्नमेंट सेक्टर में यह सैलरी 50000 से ₹100000 तक भी चली जाती है।

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q. 1 क्या 10th में कम मार्क्स के साथ पॉलिटेक्निक कर सकते है |

ANS. हाँ, अगर आप 10th में पास है तो आप पॉलिटेक्निक कर सकते है।

Q. 2 क्या हम किसी भी राज्य में जाकर पॉलिटेक्निक कर सकते है?

ANS. हाँ आप अपने हिसाब से कॉलेज चुन के पॉलिटेक्निक कर सकते है।

Q. 3 क्या हम पॉलिटेक्निक कर के विदेश में नौकरी कर सकते है?

ANS. हाँ, अगर आप पॉलिटेक्निक कर के विदेश जाते है तो आपको सैलेरी भी अच्छी मिलती है और आपका फ्यूचर ब्राइट हो जाता है।

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको सरल शब्दों में Polytechnic क्या है इस विषय में बताया है। इस लेख में बताई गई जानकारियों को पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि पॉलिटेक्निक की पढ़ाई क्या होती है और इससे किस तरह की नौकरी मिलती है।

अगर हमारे द्वारा साझा की गई जानकारियों को पढ़ने के बाद आप पॉलिटेक्निक के बारे में अच्छे से समझ पाए है तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें साथ ही अपने सुझाव और विचार कमेंट में बताना ना भूलें।

Important Links
Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelClick Here
HomepageClick Here
Disclaimer :- सोशल मीडिया पर वायरल खबरों की सतर्कता रखें। आधिकारिक स्रोतों से जाँच करें, सटीकता सुनिश्चित करें। "adeeh.com" किसी भी ज़िम्मेदारी को नहीं स्वीकार करता। सोशल मीडिया पर वायरल खबरों को सतर्कता से देखें। विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी प्राप्त करें।