UP Free Laptop Yojana 2022: नमस्कार दोस्तों, आइए हम आज बात करते हैं यूपी फ्री लैपटॉप योजना के बारे में. दोस्तों जैसे कि पता है हमारा देश डिजिटल की दुनिया में लगातार आगे बढ़ते जा रहा है. और हमारे सरकार द्वारा लगातार प्रयासों के चलते हमें बहुत से क्षेत्रों में डिजिटलाइजेशन देखने को मिल रहा है. हमें इस चीज को और आगे लेकर जागरूकता फैल आनी है. ऐसे में हम आज बात करेंगे उत्तर प्रदेश राज्य की छात्राओं को यूपी सरकार के द्वारा फ्री लैपटॉप दिए जा रहे हैं. यह योजना विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करेगी पढ़ाई लिखाई में वह और आगे बढ़ पाएंगे जिससे उसके अंतर्गत दसवीं और बारहवीं छात्रों को लाभ प्रदान होगी.
दोस्तों जैसे कि आप सभी जानते हैं कि शिक्षा में कंप्यूटर और लैपटॉप की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है. अगर आप चाहे विज्ञान के छात्र हो या फिर कॉमर्स या कला के आजकल हर किसी को लैपटॉप की जरूरत होती है. जिसके जरिए हर एक विद्यार्थी अपना प्रोजेक्ट बनाता है और वह लैपटॉप के द्वारा अपना ज्ञान बढ़ा सकता है दोस्तों आज के दौर पर लैपटॉप हमारे जीवन का बहुमूल्य चीज है जिससे हम अपने घर बैठे इंटरनेट के जरिए बहुत सारे ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं.
आई हम आज जानते हैं की यह योजना क्या है? इस योजना का लाभ क्या है?, इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है? लाभ व विशेषताएं आदि के बारे में हम आपको सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है, इस बारे में अधिक से अधिक जानकारी विस्तार से प्राप्त करने के लिए आपको हमारे यह आर्टिकल ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़े.
यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2022
यूपी फ्री लैपटॉप योजना के तहत 10वीं और 12वीं कक्षा में अच्छा स्कोर लाने वाले छात्रों को लैपटॉप दिया जाएगा. साथ ही आईटीआई और पॉलिटेक्निक में पढ़ने वाले छात्रों को भी यह योजना के लाभ मिलेंगे. दोस्तों कक्षा 10वीं और 12वीं में अच्छा स्कोर लाने वाले हर एक छात्रों को ऑनलाइन फॉर्म भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद जिन छात्रों का चयन होगा उन्हें विभाग द्वारा मुफ्त लैपटॉप दिया जाएगा.
छात्रों को अगर पता ना हो तो हम बता दें कि उन्हें कम से कम 65% स्कोर लाना होगा तभी उन्हें यूपी फ्री लैपटॉप योजना का लाभ मिलेगा. दोस्तों जैसे कि हमें पता है आज के दौर पर लैपटॉप कितना महत्वपूर्ण हिस्सा है,और हमारे देश में कई ऐसे विद्यार्थी हैं जो लैपटॉप नहीं खरीद पाते हैं क्योंकि उनके घर की आर्थिक व्यवस्था कमजोर होती है, ऐसे में वे विद्यार्थी डिजिटल के दुनिया पर आगे नहीं बढ़ पाते हैं. तो इसी को मध्य नजर रखते हुए यूपी के सरकार ने यह निर्णय लिया है कि जो विद्यार्थी पढ़ने में अच्छे हैं उन्हें सरकार की तरफ से लैपटॉप दिया जाए.
ऐसे विद्यार्थी तो पढ़ाई में बहुत अच्छे होते हैं लेकिन उन्हें घर से बहुत से ऐसे फैसिलिटी है जो नहीं मिल पाती है जिसके वजह से वह पढ़ाई में आगे नहीं बढ़ पाते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा वह लोग सरकार के तरफ से फ्री लैपटॉप योजना का लाभ उठाकर अपने पढ़ाई को अच्छे से कर सकते हैं.इसयोजना का नामसे छात्रों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा. केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी शिक्षा के क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए कई सारे प्रयास कर रही है. वही बता दे की इसका लाभ लेने के लिए पॉलिटेक्निक तथा आईटीआई करने वाले छात्र भी पात्र होंगे.
Yogi Free Laptop Scheme 2022 Highlights
योजना का नाम | यूपी फ्री लैपटॉप वितरण योजना 2022 |
राज्य का नाम | उत्तर प्रदेश |
आधिकारिक वेबसाईट | upcmo.up.nic.in |
Total laptops to be distributed | 22 लाख |
लाभार्थी | 10th 12th Class के छात्र |
योजना का उद्देश्य | राज्य शिक्षा स्तर को बढ़ाना |
लैपटॉप की कीमत | 15000 रुपये |
Department | Uttar Pradesh Education Department |
आवेदन का साल | 2022 |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
फ्री यूपी लैपटॉप योजना 2022 के लाभ
यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2022: जैसे की हम सभी को पता है यह करोना महामारी ने देश में कोहराम मचा रखा है. आए दिन करोना से देश और देशवासियों को बहुत नुकसान झेलना पड़ा है. बच्चों की पढ़ाई से लेकर अब हर काम मुमकिन अब ऑनलाइन ही शुरू किए गए हैं ऐसे में लैपटॉप तो अब हर एक आदमियों के पास होना बहुत जरूरी है, क्योंकि इससे घर बैठे बहुत सारे काम ऑनलाइन हो जाते हैं.
छात्र लोग बेहतर ढंग से शिक्षा प्राप्त कर सके इसके लिए राज्य सरकार द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है. इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र को आगे बढ़ाना है, लैपटॉप छात्रों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है क्योंकि वह पढ़ाई के साथ साथ लैपटॉप से फ्रीलांस काम भी कर सकते हैं जिससे गरीब छात्र पढ़ते हुए पैसा कमा सकते हैं और अपने घर की आर्थिक व्यवस्था को सुधार सकते हैं. इससे छात्र अच्छे से पढ़ कर अच्छी नौकरी भी पा सकते है, इसके साथ ही राज्य से बेरोजगारी का दर भी कम होगा.
बहुत से ऐसे छात्र होते हैं जिसके घर में आर्थिक व्यवस्था कमजोर होने के बाद भी कॉलेज स्कूल तो जाते हैं पढ़ाई कर पाते हैं लेकिन लैपटॉप की सुविधा नहीं ले पाते हैं. तो अब यूपी फ्री लैपटॉप योजना के जरिए वैसे विद्यार्थी भी जिस की आर्थिक व्यवस्था कमजोर होती है वह भी अब बहुत आसानी से लाभ उठा सकते हैं. जो विद्यार्थी गरीब घर के होते हैं वे चाहते हैं कि हम पढ़ाई करते हुए कुछ पार्ट टाइम जॉब कर लें जिससे हमारे घर की आर्थिक व्यवस्था में सुधार हो तो वैसे विद्यार्थियों को अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है वह लोग लेपटॉप आने के बाद बहुत सारे ऐसे फ्रीलांस काम है जो लैपटॉप के जरिए करके अपने घर के आर्थिक व्यवस्था को सुधार सकते हैं.
यह भी पढ़ें :-
- E-Shram Card: मार्च में आने वाली है अगली क़िस्त के 1000 रूपये, जल्दी करें आवेदन
- Bihar Board 10th Result 2022 Date: यहां से देखे अपना रिजल्ट | डायरेक्ट लिंक
- e-Shram Card Benefits: क्या आपके खाते में पहुंचे एक हजार रुपये? जानने के लिए तुरंत करें ऐसे चेक
यूपी लैपटॉप योजना पात्रता मानदंड
- उम्मीदवार उत्तर प्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए।
- आवेदक को उत्तर प्रदेश बोर्ड से 10वीं और 12वीं कक्षा (शैक्षणिक वर्ष 2020-21) में स्नातक होना चाहिए।
- पॉलिटेक्निक और आईटीआई कार्यक्रमों में नामांकित छात्र आवेदन करने के पात्र हैं।
जानिए योजना की पात्रता व मुख्य दस्तावेज
यूपी फ्री लैपटॉप योजना अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज की आपको जरूरत पड़ेगी और वह सारे डॉक्यूमेंट आपके पास होना अनिवार्य है तभी आप इस योजना का लाभ उठा पाएंगे. तो हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं कि आपको क्या क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी यूपी फ्री लैपटॉप योजना का लाभ पाने के लिए.
महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- दसवीं तथा बारहवीं की मार्कशीट
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
UP फ्री लैपटॉप योजना 2022 में आवेदन करने की प्रक्रिया
UP Free Laptop Yojana 2022: दोस्तों अगर आप यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2022 को आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि आप कैसे इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं कुछ चीजें जो आपके लिए जानना बहुत ही महत्वपूर्ण है. ताकि आपको फ्री लैपटॉप योजना को अप्लाई करने के लिए किसी भी तरह की परेशानी ना हो और अगर आप इस योजना के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो ध्यान पूर्वक अप्लाई करें ताकि आपका फॉर्म रिजेक्ट ना हो जाए.यह योजना को अप्लाई करने की प्रक्रिया हमने नीति दिखाया है आप उसे ध्यान पूर्वक देखें.
- सबसे पहले यूपी फ्री लैपटॉप योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये.
- अब होम पेज पर UP फ्री लैपटॉप योजना के लिंक पर क्लिक करे.
- फिर अब अप्लाई नाउ पर क्लिक कर दे.
- इस पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुलकर आएगा.
- अब इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी आपको भरना है. जैसे कि- नाम, पता, उम्र आदि.
- इन जानकारी भरने के बाद सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड कर दे.
- अब आप को सबमिट के बटन पर क्लिक करना है.
- इस तरह से आपकी इसके अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
वेब स्टोरीज :-
यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2022 [FAQ]
UP Free Laptop Yojana 2022 Online Registration: यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2022 वितरण प्रक्रिया 25 दिसंबर 2021 से शुरू कर दी गयी है। इसमें पहले चरण में 01 लाख युवाओं को मोबाइल और टैबलेट वितरित किये गए है। UP Free Laptop Yojana List- यूपी फ्री लैपटॉप योजना लिस्ट जारी कर दी गयी है।
तो, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upcmo.up.nic.in पर यूपी फ्री लैपटॉप योजना सूची 2022 पीडीएफ की जांच कर सकते हैं। यह सब उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना 2022 के बारे में है।
लेख-उत्तर प्रदेश मुफ्त लैपटॉप योजना
शुरू की गयी योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
साल-2022
यूपी फ्री लैपटॉप योजना फॉर्म शुरू होने की तिथि-अक्टूबर 2022
यह भी पढ़ें :-
- e-Shram Card 2022: अगर आपके पास ई श्रम कार्ड है तो तुरंत देखें, आपको मिलेंगे रूपये
- e-Shram Card: ई-श्रम कार्ड का रजिस्ट्रेशन कैसे करें, जाने पूरी डिटेल
- https://cgwas.org/e-shram-card-holders/
निष्कर्ष
आज हमने अपने इस पोस्ट के जरिए यूपी फ्री लैपटॉप योजना के बारे में आप लोगों को सारी जानकारी देने की कोशिश की है. और बताया है कि आप कैसे इस योजना को अप्लाई करके इसका लाभ उठा सकते हैं. दोस्तों आज के इस आधुनिक दौर पर देश बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. उसके हिसाब से हमें भी हरे क्षेत्रों में अपडेट रहना जरूरी है, हमसे पूछे और देश के विकास के लिए हमें सहयोग भी करना चाहिए.
दोस्तों अगर आप लोगों को यह हमारा पोस्ट पसंद आया है तो आप अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर से जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी सरकार की यह योजना के बारे में पता चले और वह भी इस योजना का लाभ उठा पाए.अगर हमने यूपी फ्री लैपटॉप योजना के बारे में कुछ बताने से रह गए हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे.
Official Website | Click Here |
CGWAS Post | Click Here |
CGWAS Web Stories | Click Here |
Sir 2021 walo ko kab milega jinke form fill ho gaye h
Q
Apko Mila. Nh kya yrr
Sir mane bhar rakha hh form
Kon se class me ho
11th
Kaha se ho
Deepa aapne form kab fill Kiya tha .batao jara
Milega kab
Date batao
Aap
Shiv Prasad sir mere eshram card ka paisa kab Tak aayega hi
Sir.mane.bhar.rkahahh
form
Sir.mahe.10th.pass.hocukahu.to.mzah.11th.cals
s.karnahy.to.muza.yojna.cay.mey.grebhhu
Shree Varshney collage aligarh Uttar Pradesh ki list kab aayega
Abhi kisi clg ki list aayi h kya jo DBRAU se affiliated h ?????
Ambedkar Nagar me B.A.and b.sc.b.com.3rd valo ko mila hai
Official website se form fill kariye
Hii I am Khushi class 10
I need smartphone because I can’t attend the online class and my attendance is lower than 50
इतना कथा कहने के बाद भी ये नही बता पाया कि कब मिलेगा पागल बना रखा है
10 pass leptop yojna ok..
I am aryan keshari
Nahi mila yaar
Badali snakottar maha vidyalaya ki list kbkab aayegi District Sultanpur
aayeg
Sir jo abhi March me 10th mein gaye h unko bhi milega
Hai sir
Batao to kab milega
Leptop kailash B.A ka
Sir hme kb milega laptop
Kab mili yarr
Mai Ritesh Lakra B.A1st year ka students BNKB PG collage Akbarpur
Mai Damodarsingh 12th rp s s I c naibasti bhauti shahjhanpur
Sir yah form bharne ke liye present time mein kis class mein hona chahiye