Reliance Jio ने हाल ही में 31 दिनों की वैधता वाले नए प्लान को पेश किया था। इस प्लान के आने के बाद तुरंत ही वोडाफोन आइडिया ने भी अपने पोर्टफोलियो में 31 दिनों की वैलिडिटी वाला नया रिचार्ज प्लान (Vodaofne Idea Prepaid Plan) ऐड किया।
वहीं, अब अब इस रेस में शामिल होते हुए Bharti Airtel ने 28 दिन वैधता वाले प्लान (Airtel Recharge) की झंझट को खत्म करते हुए अपना पहला 31 दिन वैधता वाला रिचार्ज (Recharge Plan) पेश कर दिया है।