बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को 49 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 8 विकेट खोकर 170 रन बनाए. जवाब में इंग्लिश टीम 17 ओवर में 121 रन पर ढेर हो गई.
इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. वह टी20 इंटरनेशनल में ऐसा करने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ रोहित ने 20 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जड़ें. पहला चौका जड़ते ही रोहित ने विराट कोहली को पछाड़ दिया.
रोहित अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा वह ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं. टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा चौके आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ने लगाए हैं.
पॉल स्टर्लिंग: 325 चौके रोहित शर्मा: 301 चौके विराट कोहली: 298 चौके मार्टिन गुप्टिल: 287 चौके एरोन फिंच: 286 चौके
रोहित टी20 इंटरनेशनल में 300 से ज्यादा चौके लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग हैं, जिन्होंने 325 चौके लगाए हैं. वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 301, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 298, मार्टिन गुप्टिल ने 287 और एरोन फिंच ने 286 चौके लगाए हैं.