गर्मी के दिनों में तरबूज का फल शरीर में ताज़गी लाने का एक मात्र स्त्रोत पाया जाता है,गोल आकार में उतपन्न होने वाला यह फल गर्मीयों में काफी लाभदायक होता है.
आपको बता दें कि शुरुआती समय में तरबूज़ की खेती मिस्र और चीन में हुइ थी.
ऐसा कहा जाता है कि तरबूज की खेती 10वीं शताब्दी में चीन में शुरू हुई थी,यह फल गर्मी के दिनों में पानी का अच्छा सोर्स है.
इसमें बीटा कैरोटीन,पोटैशियम,कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन भी होते है,साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट भी पाया जाता है.
पाचन तंत्र को मजबूत करने में यह फल लाभकारी है. क्योंकी इसमें पानी की अधिकता होती है और पानी भोजन पचाने में सबसे अहम तत्व माना जाता है, साथ ही इसमें फाइबर भी पाया जाता है.
आज-कल लोग अपने बढ़ते वजन को लेकर काफी परेशान रहते है , इसमें यह बहुत फायदेमंद होता है. यह शरीर को डिटॉक्सीफाई करने में भी सहायक होता है.
मस्लस पेंन में होने वाले दर्द के लिए भी तरबूज फायदा पहुंचाता है.तरबूज़ इलेक्ट्रोलाइट्स और अमीनो एसिड साइट्रलाइन जैसे तत्वों से निपूण होते है जिससे काफी राहत मिलती है.