आज हम बात करेगे निवेश के बारे में वैसे आप ऐसे बिजनेस आईडिया बोल सकते है वैसे हम आपको बता दे की आपके पास एक 10 बाई 10 का कमरा और 2500 रुपए है तो आप साल के 50,000 रुपए बड़ी आसानी से कमा सकते हैं.
साथ ही इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी है और खर्चा भी लगभग जीरो ही आएगा तो चलिए अब हम इसके बारे में विस्तार से समझते है.
मशरूम की खेती के लिए एक अंधेरे स्थान की जरूरत होती है जिसमें बाद छत और दीवारों पर खूंटियां टांग कर फसल उगा सकते हैं। इसके लिए न मजदूर रखने की जरूरत और न ही किसी तरह की मैंटेनेंस की जरूरत होती है.
-मशरूम की खेती करने के लिए किसी खास मौसम या सीजन की जरूरत नहीं होती, न ही किसी तरह के फर्टिलाइझर की जरूरत होती है.
आप एक बार भूसे (चारे) में जरूरी पोषक तत्व मिला कर उसमें बीज भर गीला कर लीजिए. फिर उसे बड़ी सी थैलियों में भर कर अंधेरे और नम कमरे में लटका दीजिए. ध्यान रखिए कि कमरे में सूरज की रोशनी या तेज रोशनी नहीं होनी चाहिए अन्यथा मशरूम की पौध खराब हो जाएगी।
एक बार थैली में इस बीज मिश्रित भूसे को मिलाकर खूंटियों पर टांक दीजिए. हफ्ते में एक बार उसमें पानी के छीटें दे दीजिए उसमें नमी बनी रहे. दो हफ्ते में ही उसमें मशरूम उगने शुरू हो जाएंगे और देखते ही देखते मशरूम बड़े हो जाएंगे।
जब मशरूम बड़े हो जाए तो उन्हें काटे नहीं बल्कि हाथ से तोड़े. इस तरह करने से मशरूम के पौधे में लगातार मशरूम आते रहेंगे और आपकी फसल भी होती रहेगी. इस मशरूम को आप 200 ग्राम से लेकर 400 ग्राम तक के पैकेट में पैक करके बेच सकते हैं.
इस तरह का एक पैकेट (200 ग्राम) का मार्केट में लगभग 30 रुपए से 50 रुपए में बिकता है. आप 10 x 10 वर्ग फीट के कमरे में मशरूम उगा कर आप एक महीने में आराम में 10,000 से 25,000 रुपए तक कमा सकते हैं.
नोट :- आप चाहे तो मशरूम अपने पास की सब्जी मंडी में बेच सकते हैं या फिर अपने आप-पास के रेस्टोरेंट और होटल्स में बेच सकते हैं