इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी अब फिल्मों में एंट्री करने जा रहे हैं।
पूर्व भारतीय कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जल्द ही फिल्मी दुनिया में एंट्री कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माही जल्द ही साउथ की फिल्म प्रड्यूस करेंगे उनकी इस फिल्म में सुपरस्टार विजय थलापति मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
धोनी इस फिल्म में कैमियो भी करेंगे। हालांकि अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्टर के जन्मदिन के मौके पर इसकी पुष्टि हो सकती है।
खबरों की मानें तो धोनी ने अभिनेता से संपर्क किया था और उन्हें अपनी फिल्म के लिए साइन करने की बात कही थी।
साउथ सुपरस्टार ने कैप्टन कूल का अनुरोध स्वीकार कर लिया है। बता दें कि धोनी अपने प्रोडक्शन के तहत फिल्में बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं।
खबरों की मानें तो धोनी इस फिल्म में कैमियो कर सकते हैं, जो कि उनके फैंस के लिए बेहतरीन तोहफा होगा।