हालांकि, ये OTT सब्सक्रिप्शन Jio के Postpaid Plus Plans के साथ दिया जाता है. यहां पर Jio Postpaid Plus Plans के बारे में बता रहे हैं जिससे आप अनलिमिटे कॉल, डेटा के अलावा OTT प्लेटफॉर्म्स का भी मजा ले सकेंगे.
Jio का 399 रुपये वाला Postpaid Plan स्ट्रीमिंग बेनिफिट्स , कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स के साथ आता है. इसमें 75GB डेटा दिया जाता है. डेटा खत्म होने के बाद प्रति GB के लिए आपको 10 रुपये खर्च करने होंगे. ये 200GB रोलओवर डेटा के साथ आता है.
इस पोस्टपेड प्लान में टोटल 100GB मोबाइल डेटा दिया जाता है. इसके बाद आपको प्रति GB के लिए 10 रुपये खर्च करने होंगे. इसमें भी 200GB रोलओवर डेटा दिया जाता है. बाकी के बेनिफिट्स 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान जैसे ही हैं.
इस प्लान के साथ यूजर्स टोटल 150GB डेटा दिया जाता है. इसमें फैमली मेंबर के लिए के दो एडिशनल सिम कार्ड्स दिए जाते हैं. इसमें भी यूजर्स को 200GB रोलओवर डेटा दिया जाता है. इसके बाकी के बेनिफिट्स ऊपर के प्लान जैसे ही हैं.