एक शायर की मशहूर नज्म है कि हर आदमी में होते हैं दस बीस आदमी जिस को भी देखना हो कई बार देखना, ये बात इंसान की शख्सियत को पहचानने के लिए मिसाल की तरह दी जाती है.
उसी तरह कुछ तस्वीरें भी ऐसी होती हैं जिनमें कई चेहरे छिपे होते हैं, इन तस्वीरों की एक खास बात ये भी होती है कि इसमें छिपी हुई चीजें कई बार सामने होने के बाद भी दिखाई नहीं देती हैं.
यानी एक तस्वीर में 10 से 12 इमेज होती हैं और आप उनमें से कुछ को ही पहचान पाते हैं, ऐसी तस्वीरों के जरिए अब इंसान की पहचान को रिलेट किया जाने लगा है.
आजकल सोशल मीडिया पर इन दिनों आंखों को धोखा देने वाली कई सारी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, इस तस्वीर में 12 जानवरों के चेहरे छिपे हैं.
इसका राज ये है कि जो इसमे जो भी जीव आपको पहले दिखेगा उस से आपकी शख्सियत की खासियत तो पता चलेगी वहीं इसके साथ एक सीक्रेट का भी खुलासा होगा.
इसलिए आप भी अपनी आंखों पर जरा जोर डालिए और जैकपॉटजॉय की इस तस्वीर में खोजिए उसमें मौजूद सभी जानवरों के चेहरे.
अगर आपने इस तस्वीर में सबसे पहले हाथी को देखा तो इसका मतलब ये है कि आप एक मजबूत इरादों वाले शख्स हैं जिसके भीतर एक पवित्र आत्मा है.
आप दूसरों की भलाई और सेवा करते समय निस्वार्थ रहते हैं, लेकिन अगर आपने पहले कछुए को देखा तो इसका मतलब है कि आप काफी चतुर हैं.
लेकिन आप काफी अंतर्मुखी हो सकते हैं जो दूसरों की भावनाओं को अच्छे से समझ सकते हैं लेकिन शायद अपनी बात दूसरों से शेयर नहीं कर पाते होंगे.
अगर आपकी तेज निगाहों ने सबसे पहले व्हेल मछली देखी तो अपनी लाइफ में अपने गोल को लेकर बेहद सतर्क रहते हैं और उसे हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ते.