दरअसल, HMD Global नोकिया के नए-नए फोन लॉन्च करता रहता है. एचएमडी ग्लोबल पुराने मॉडलों को फिर से नए रंग-रूप में बाजार में लॉन्च कर रही है. इस कड़ी में Nokia 2760 फीचर लॉन्च किया गया है.
इस फोन की कीमत अमेरिका में 19 डॉलर यानी लगभग 1,500 रुपये है. नोकिया के इस फोन में 2.8-इंच का डिस्प्ले, 5MP का कैमरा और दमदार बैटरी दी हुई है.
दरअसल, HMD Global नोकिया के नए-नए फोन लॉन्च करता रहता है. एचएमडी ग्लोबल पुराने मॉडलों को फिर से नए रंग-रूप में बाजार में लॉन्च कर रही है. इस कड़ी में Nokia 2760 फीचर लॉन्च किया गया है.
इस फोन की कीमत अमेरिका में 19 डॉलर यानी लगभग 1,500 रुपये है. नोकिया के इस फोन में 2.8-इंच का डिस्प्ले, 5MP का कैमरा और दमदार बैटरी दी हुई है.
नोकिया के इस फोन में 2.83-इंच की इंटरनल LCD स्क्रीन और 1.77-इंच की एक्सटर्नल स्क्रीन दी गई है. इसमें 1.3GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन में 4GB की इंटरनल मैमोरी और 512 MB की रैम दी गई है.
Nokia 2760 Flip में सेंसर फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा, कैलकुलेटर, अलार्म और वेब-ब्राउजिंग जैसे बेसिक्स फीचर्स दिए गए हैं. फोन में ईमेल, वेब-ब्राउजिंग और दूसरे फीचर्स को एनेबल करने के लिए कई ऐप भी दिए गए हैं.
दोस्तों और परिवार से जुड़े रहने के लिए फेसबुक और व्हाट्सएप जैसे ऐप पहले से लोड हैं. साथ ही यह 4जी और इंटरनेट शेयरिंग क्षमता, दोनों के साथ पेश किया गया है
नोकिया के इस फोन में 1450 mAh की अलग की जा सकने वाली बैटरी दी गई है. बैटरी लाइफ की बात करें तो Nokia का दावा है कि सिंगल चार्ज से इस फोन को 18 दिन का स्टेंडबाई टाइम मिलता है. ये फोन 7 घंटे तक के टॉकटाइम के साथ आता है.
फोन में कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth, 3.5 एमएम का हैडफोन जैक सी-टाइप एसयूबी कनेक्शन, वाई-फाई जैसे फीचर्स दिए हुए हैं.