नोकिया ने भारत में अपने दो नए वायरलेस ईयरबड्स- Nokia Comfort Earbuds और Nokia Go Earbuds+ को लॉन्च किया है। इसके साथ कंपनी Nokia G21 स्मार्टफोन और Nokia 105 फीचर फोन को लेकर आई है।
जहां कंफर्ट ईयरबड्स में वाटर रेजिस्टेंट बिल्ट दी गई है, वहीं गो ईयरबड्स+ में स्प्लैश रेजिस्टेंट बॉडी मिलती है। इन दोनों में ही सिंगल चार्ज में एक दिन से ज्यादा का प्लेटाइम मिलने का दावा किया जा रहा है।
कंपनी ने Nokia Comfort ईयरबड्स की कीमत 2,799 रुपये रखी है, जबकि Nokia Go Earbuds+ की कीमत 1,999 रुपये तय की गई है। दोनों ईयरबड ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में मिलेंगे। इन्हें ई-कॉमर्स वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकेगा।
नोकिया कम्फर्ट ईयरबड्स 10mm ड्राइवर्स के साथ आते हैं और इनमें एनवायरनमेंट नॉइज़ कैंसलेशन (ENC) का सपोर्ट भी मिलता है। कंपनी का दावा है कि ईयरबड को एक बार चार्ज करने पर 9.5 घंटे तक का इस्तेमाल किया जा सकता है,
जबकि चार्जिंग केस के साथ बैटरी लाइफ को 29 घंटे तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इनमें ब्लूटूथ v5.1 कनेक्टिविटी मिलती है। ईयरबड में 60mAh की बैटरी, जबकि चार्जिंग केस 330mAh की बैटरी पैक के साथ आता है।
नोकिया Go Earbuds+ में 13mm ड्राइवर्स और ब्लूटूथ v5.0 कनेक्टिविटी दी गई है। ईयरबड्स को एक बार चार्ज करने पर कुल 26 घंटे के प्लेटाइम का दावा किया जाता है।
प्रत्येक ईयरबड को 6.5 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है, और चार्जिंग केस के साथ यह बैकअप बढ़ जाता है। केस में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी है।