पहली नजर में ऐसा लगता है कि यह एक हरे पेड़ की एक तस्वीर से ज्यादा कुछ नहीं है, लेकिन आपको इस तस्वीर पर जरा आंख गड़ाकर देखना होगा क्योंकि इस तस्वीर में एक मेंढ़क छिपा हुआ है.
मालूम हो कि इस तस्वीर को भारत के गोवा में कैद किया गया है. जब आप इस (Optical Illusion) वाली तस्वीर को करीब से देखेंगे तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि पत्तियों में एक मेंढक भी मौजूद है. फिलहाल, चतुर मेंढक का पता लगा पाना हर किसी की बात नहीं है.
पेड़ की हरी पत्तियों के बीच छिपे मेंढक की एक तस्वीर ने इंटरनेट को हैरान कर दिया है. वह मेंढक जो किसी तरह पत्तों के बीच छिप गया है, आपको तस्वीर को कई बार घूरने पर मजबूर कर देगा.
क्या आपको पेड़ पर नजर आया एक मेंढक?
मैक्रो फोटोग्राफी के लिए मशहूर भारतीय फोटोग्राफर युवराज गुर्जर द्वारा ली गई यह तस्वीर लोगों को सिर खुजाने पर मजबूर कर दिया है. इस ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) तस्वीर में मेंढक आसानी से नहीं दिखाई देगा.
सोशल मीडिया (Social Media) पर यह तस्वीर अब वायरल हो रही है. तस्वीर को बार-बार देखने के बावजूद मेंढक नजर नहीं आता, जिससे आप नाराज भी हो सकते हैं.
क्या आप तस्वीर पर नजर गड़ाकर थक गए? अगर आपको अभी भी तस्वीर में मेंढक नहीं नजर आया तो चलिए हम आपको एक हिंट देते हैं.
पेड़ पर चुपचाप बैठे मेंढक की आंखें हैं पीले रंग की
पत्तियों के ऊपर बैठे मेंढक की पीले रंग की आंख नजर आ रही है. एक बार फिर तस्वीर पर नजर दौड़ाइए. क्या आपको दिखाई दिया?
अगर अभी भी आप ऑप्टिकल इल्यूजन वाली इस तस्वीर में मेंढक को ढूंढ पाने में नाकामयाब रहे हैं तो चलिए हम बताते हैं कि मेंढक कहां पर छिपा हुआ है. इस तस्वीर में मेंढक एक काई की तरह है, जो पत्तियों में घुल-मिल गया है.
चलिए जानते हैं कि आखिर मेंढक कहां पर छिपा है?
सामने से मेंढक को ढूंढ पाना लगभग असंभव है. बेहद ही तेज नजर वाले ही मेंढक को ढूंढ पाएंगे. एक सर्कल में आप देख सकते हैं कि आखिर तस्वीर में मेंढक कहां पर छिपा हुआ है.