Value Research data के मुताबिक अगर किसी निवेशक ने इस म्यूचुअल फंड के SIP प्लान में प्रति माह ₹10,000 का निवेश किया होता, तो उसका ₹10,000 का मासिक निवेश एक साल में ₹1.25 लाख हो जाता, जबकि यह 3 साल में ₹6.49 लाख हो जाता।
पीजीआईएम इंडिया मिडकैप ऑपर्च्युनिटी फंड - डायरेक्ट प्लान-ग्रोथ के अलावा कुछ अन्य मिड-कैप फंड भी हैं जिन्होंने अपने निवेशकों को अल्फा रिटर्न दिया है।
इडलवाइज मिड कैप डायरेक्ट (Edelweiss Mid Cap Direct), एचडीएफसी मिड-कैप ऑपर्च्युनिटी डायरेक्ट (HDFC Mid-Cap Opportunities Direct) और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मिडकैप डायरेक्ट (ICICI Prudential Midcap Direct) उनमें से एक हैं।