आयरलैंड और भारत के बीच मलाहाइड में खेले गए दूसरे टी 20 मैच में टीम इंडिया ने 4 रनों से शानदार जीत दर्ज की। मैच का नतीजा लास्ट ओवर की अंतिम गेंद पर निकला। लास्ट ओवर में उमरान मलिक की बेहतरीन गेंदबाजी ने क्रिकेटप्रेमियों को दीवाना बना दिया।
दो मैचों की टी 20 सीरीज में भारतीय टीम ने दूसरा मैच जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया। दूसरे टी 20 में संजू सैमसन और दीपक हुड्डा की 176 रनों की रिकॉर्ड पार्टनरशिप ने भारतीय टीम का स्कोर 225 रन पर पहुंचा दिया।
संजू सैमसन ने 42 गेंदों में 77 और दीपक हुड्डा ने 57 गेंदों में 104 रन की धमाकेदार पारी खेलकर दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बनाया।
ईशान किशन 5 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हुए। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 5 गेंदों में 15 रन ठोके। कप्तान हार्दिक पांड्या ने 9 गेंदों में 13 रन बनाए। दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल और हर्षल पटेल डक पर आउट हुए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड ने भी धमाकेदार शुरुआत की। पॉल स्टर्लिंग ने 18 गेंदों में 40 और कप्तान एंड्रयू बलबर्नी ने 37 गेंदों में 60 रन ठोके। भारत को पहली सफलता रवि बिश्नेाई ने पॉल स्टर्लिंग का विकेट चटकाकर दिलाई।
इसके तुरंत बाद दूसरा विकेट गेरेथ डेलानी के रूप में गिरा। गेरेथ डक पर रनआउट हो गए। हैरी टेक्टर के 39 रनों पर आउट होने के बाद आयरलैंड ने तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी। छठे नंबर पर उतरे जॉर्ज डॉकरेल और मार्क अदैर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 19 ओवर में टीम का स्कोर 209 रन पर पहुंचा दिया।
लास्ट ओवर में आयरलैंड को जीत के लिए 17 रन की जरूरत थी। अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या के दो-दो ओवर बचे थे। जबकि उमरान का एक ओवर बचा था। कप्तान हार्दिक पांड्या ने उमरान मलिक पर भरोसा जताया। उन्होंने उमरान के कंधों पर टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी डाल दी।