Vi Jobs and Education App: टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vi) की तरफ से Vi जॉब और एजूकेशन सर्विस शुरू की गई है। जिसकी मदद से बेरोजगार युवा को नौकरी ढूढ़ने में मदद मिलेगी।
नई सर्विस के लिए Vi ऐप में एक अलग टैब दिया गया है। कंपनी की मानें, तो इस सर्विस को देश की सबसे बड़े जॉब सर्च प्लेटफॉर्म Apna, इंग्लिश लर्निंग ऐप, Enguru और परीक्षा के साथ इंटीग्रेट किया है। जो खासतौर पर सरकारी परीक्षा की तैयारी के लिए बनाया गया है।
वोडाफोन-आइडिया की मानें, तो इस सर्विस को खासतौर पर देश के बड़े प्री-पेड यूजरबेस को टारगेट करने के शुरू किया गया है। यह वोडाफोन-आइडिया का एक तरह का वन स्टॉप सॉल्यूशन है।
इससे यूजर्स को जॉब सर्च करने, इंग्लिश बोलने में मदद मिलेगी। साथ ही सरकारी नौकरी हासिल करने में आसानी होगी।
यह प्लेटफॉर्म मुख्य तरह से तीन सर्विस ऑफर करेगा। इसमें आपकी अंग्रेजी दुरुस्त करने, सरकारी जॉब की तैयारी करने और जॉब सर्च करने में मदद मिलेगी। ऐप के जरिए यूजर्स को फर्राटेदार अंग्रेजी सिखने में Enguru मदद करेगा।
इसके लिए कंपनी ने 14 दिनों का फ्री ट्रॉयल ऑफर किया है। इसमें अनलिमिटेड लाइव क्लास मिलेंगी साथ ही एक्सपर्ट के सुझाव और गाइडलाइन मिलेगी।
साथ ही सर्विस को ज्वाइन करने वाले यूजर्स को शुरआत में सब्सक्रिप्शन लेन में 15 फीसदी और 25 फीसदी डिस्काउंट दिया जा रहा है।
वोडाफोन-आइडिया (Vi) कंपनी शुरुआती तौर पर एक माह का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है। इसमें 150 से ज्यादा अनलिमिटेड मॉक टेस्ट शामिल होंगे। फ्री ट्रॉयल पीरियड के साथ इस प्लेटफॉर्म को एक्सेस करने के लिए यूजर्स को 249 रुपये सालाना देना होगा।